भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी हर दिन अपने एक नए रिकॉर्ड को छु रही है ऐसे में कई सारी कंपनियों का quarterly रिजल्ट भी आ रहे हैं और जिन कंपनियों का quarterly रिजल्ट अच्छा देखने को मिल रहा है उन कंपनियों में अच्छी तेजी दिख रही है लेकिन जिन कंपनियों के quarterlyरिजल्ट खराब आ रहे हैं उनमें गिरावट देखने को मिल रही है.
ऐसी कंपनी जिसका क्वार्टरली रिजल्ट खराब आया हो और जिसका शेयर प्राइस गिरा हो उनमें से एक नाम आता है एंजेल वन ब्रोकिंग लिमिटेड का. आपको पता होगा कि एंजेल वन ब्रोकिंग लिमिटेड इंडिया की दिग्गज डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी में से एक है इस कंपनी के शेयर में मंगलवार को लगभग 13% के गिरावट देखने को मिली है यानि की कंपनी का शेयर एक ही दिन में 13 परसेंट टूट चुका है.
क्या है गिरावट की वजह
अगर गिरावट की वजह की बात करें तो एंजेल वन लिमिटेड ने सोमवार को ही अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे इस तिमाही नतीजे में कंपनी ने 260 करोड़ का मुनाफा दिखाया है जो सितंबर तिमाही के तुलना में कम है जिसके कारण से निवेशक के बीच इस कंपनी के तिमाही नतीजे को लेकर निराशा देखने को मिली है और कंपनी का शेयर मंगलवार को लगभग एक ही दिन में 13 परसेंट टूट चुका है.
अगर हम कंपनी के प्रॉफिट को देख तो कंपनी का प्रॉफिट Year to Year लगभग 14 परसेंट से बड़ा है. इसके साथ ही कंपनी ने 2024 के लिए लगभग 12 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की भी घोषणा की है इसके साथ ही कंपनी 500 करोड रुपए का डिबेंचर जारी करके धन भी जुटाएगी.
एक्सपर्ट की राई
एक्सपर्ट की माने तो एंजेल वन लिमिटेड ने भले ही थोड़े quarterly रिजल्ट खराब दिए है लेकिन कंपनी के नतीजे आगे आने वाले सालों में अच्छे नजर आएंगे क्योंकि इंडिया में शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है जिसका फायदा बड़े डिस्काउंट बुकिंग कंपनी को जरूर होगी
इसके साथ ही एक्सपर्ट ने कहा है कि Angel One Limited एक फंडामेंटल मजबूत कंपनी है और ऐसे गिरावट में इन सारी कंपनियों में खरीदारी करने से और इसे लंबे समय तक hold करके रखने से आपको जरूर फायदा देखने को मिल सकता है.
आपको बता दे की एंजेल वन लिमिटेड के पास अभी के टाइम में दूसरी सबसे ज्यादा एक्टिव क्लाइंट यूजर है यानी कि एक्टिव क्लाइंट यूजर के आधार पर एंजेल वन लिमिटेड इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी है. ऐसे में इस गिरावट में आपके पास खरीदारी का मौका है.
Disclaimer : –
इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के आधार पर निवेश न करें निवेश से पहले खुद का एनालिसिस करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से एडवाइस जरुर ले इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकरी देना है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.