Ghanshyam Yadav Trader ( Tech ) Net Worth : Ghanshyam का असली नाम घनश्याम यादव है इनको लोग Art Of Trading के नाम से भी जानते है और इनको लोग Ghanshyam Tech के नाम से भी जानते है क्योकि इनके दो Youtube चैनल है इसी नाम से.
Ghanshyam Yadav, Share Market Trading में तेजी से उभरता हुआ सितारा है उन्होंने अपनी शुरुआत बिलकुल जीरो से किया था और आज ये शेयर मार्केट ट्रेडिंग के बहुत ही सफल ट्रेडर है.
Ghanshyam Tech शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके अच्छा प्रॉफिट बना रहे है I Ghanshyam Yadav Trader शेयर मार्केट के एक जाने माने सफल ट्रेडर हैं.
हम Ghanshyam Tech Net Worth, घनश्याम Yadav की Age, घनश्याम Yadav की Biography और उनकी लाइफ स्टोरी के बारे में जानेंगे.
Ghanshyam Tech कौन है?
Ghanshyam Yadav (Art Of Trading ) इंडियन के बेस्ट बैंक निफ्टी ट्रेडर में से एक हैं.
घनश्याम यादव को इनके सिंपल लाइफ स्टाइल के नाम से भी जाना जाता है. शेयर मार्केट ट्रेडिंग से बहुत पैसा कमाने के बावजूद वे बहुत ही सिंपल सा लाइफ जीते है कोई भी दिखावे की लाइफ नहीं जीते है. Ghanshyam Tech ने अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत बिलकुल जीरो से किया था.
शुरू के 3, 4 साल उन्होंने कुछ नहीं कमाया, उसी समय उन्होंने छोटी मोटी कम्पनी में जॉब भी की, इसके अलावा ये पार्ट टाइम जॉब भी किया करते थे. लेकिन आज इनकी एक दिन की कमाई ही लाखों रुपए में है, और शेयर मार्केट ट्रेडिंग से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.
Ghanshyam यादव , एक फुल टाइम शेयर मार्केट Intraday ट्रेडर है , ये Future And Option में बैंक निफ्टी इंडेक्स में ट्रेडिंग करते है, लेकिन इनका ज्यादातर ट्रेड Bank Nifty में ऑप्शन को Buy करना होता है.
Ghanshyam Yadav ने अपनी शुरुआत बिलकुल जीरो से की थी इनके घर में कोई भी इन्सान शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ नहीं था I
Ghanshyam Tech ने अपने शेयर मार्केट की शुरुआत 2009-10 से की. घनश्याम टेक उत्तर प्रदेश स्टेट के देवरिया जिले के रहने वाले है उनकी शुरुआती शिक्षा उत्तर प्रदेश में ही हुई है.
अपने स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने और जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए 2006 में वह मुंबई आ गये थे.
Ghanshyam Yadav Trader ( Tech ) Net Worth
Ghanshyam Tech Net Worth अभी 100 करोड़ के आस पास है I
Net Worth | Estimated 90 Crore To 100 Crore INR. |
Monthly Income | 5 Lakh/Month Approx. |
Ghanshyam Yadav Trader Age & Birth Date
Ghanshyam Yadav की Age उनके Facebook Profile के हिसाब Birthday Date- 30 सितम्बर 1986 है I और उनकी उम्र 36 साल है I
Ghanshyam Tech Biography
Name | Ghanshyam |
Date of Birth | 1986 |
Age | 36 Year |
Weight | 69 |
Height | 5.8 |
Birthplace | Deoria ( Uttar Pradesh) |
Religion | Hindu |
HomeTown | Deoria |
Father Occupation | Farmer |
Wife Occupation | Horse Wife |
Education | B.tech |
Occupation | Intraday Trader |
Hobbies | Trading |
Net Worth | 100 Cr Estimated |
Monthly Income | 1 Cr/Month Estimated |
घनश्याम यादव की प्रारंभिक शिक्षा
उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा कानपुर से किया, वे उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं जो कि गोरखपुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है.
अपनी स्कूली शिक्षा के बाद आगे की पढाई के लिए 2006 में मुंबई चले गये.जहाँ पर उन्होंने 2009-10 तक अपनी ग्रेजुएशन को कम्पलीट किये I 2009-10 के साल में ही उन्होंने ट्रेडिंग की शुरुआत थी.
Morning के टाइम में ये कॉलेज जाया करते थे और तभी ये अपने कुछ पॉकेट मनी के लिए नाईट में Watchmen की नौकरी भी करते थे इसी के बीच टाइम निकालकर ट्रेडिंग भी किया करते थे.
घनश्याम यादव को ट्रेडिंग करने की आईडिया कंहा से आया
मुंबई में घनश्याम टेक के 4 दोस्त थे I इन 4 दोस्तों में से एक दोस्त के पिताजी स्टॉक मार्केट ट्रेडर थे Iजब भी घनश्याम यादव अपने दोस्त के घर जाते थे. तो उनके पिताजी घर में ही रहते थे और ट्रेडिंग करते रहते थे .
जिससे एक दिन घनश्याम टेक ने अपने दोस्त से पूछा, तुम्हारे पिताजी काम में नही जाते है दिन भर घर में ही रहते है, तुम लोगों का गुजारा कैसे चलता है. तब उसके दोस्त ने घनश्याम यादव से कहते है की उनके पिताजी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है और वही से कमाई भी करते है.
उस दिन के बाद से घनश्याम की दिलचस्पी स्टॉक मार्केट में होने लगी और वो धीरे धीरे अपने दोस्त के पिताजी से स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग सीखने लगे I और अपने कॉलेज से आने के बाद वो भी थोड़ी बहुत ट्रेडिंग किया करते थे.
घनश्याम यादव के जिंदगी के मुस्किल दिन
2010 में ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जाने के बाद इनकी नौकरी एक कंपनी में लग गयी जहां पर इनका ऑफिस की टाइमिंग 11 बजे से शुरू होती थी.
11 बजे से ठीक एक घंटा पहले 10 से 11 (तब के समय में शेयर मार्केट 10 बजे खुला करता था ) के बीच में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग किया करते थे, जिससे वे अपने सैलरी का 30 से 40 परसेंट हिस्सा महीने के 7 से 10 दिन में ही नुकसान कर लिया करते थे.
और इनको इसी लगातार नुकसान के कारण पैसों की तंगी होने लगी. जिसे दूर करने के लिए उन्होंने पार्ट टाइम जॉब भी किया जिसमे वे नो पार्किंग बैनर को चिपकाना, खम्भों में बैनर को चिपकाना, इस तरीके के छोटे कामों को भी किया करते थे. उनका मानना है की ये दिन उनके लिए बहुत मुश्किल वाला दिन था.
घनश्याम यादव के लाइफ का सबसे गलत फैसला
एक समय के बाद Ghanshyam Tech अपनी सैलरी का लगभग 50 परसेंट के जितना प्रॉफिट 1 -2 घंटा ट्रेडिंग करके बना लिया करते थे.
फिर उन्हें लगा की अगर वो अपनी जॉब छोड़कर पूरे टाइम ट्रेडिंग करते है तो वो शायद अपनी सैलरी से कई गुना पैसे शेयर मार्केट से कमा सकते हैं और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर पूरे दिन ट्रेडिंग करने लगे.
घनश्याम Yadav कहते हैं की ये फैसला उनका जिन्दगी का सबसे बेकार फैसला था क्योकि जब वो नौकरी करते हुआ 1-2 घंटे ट्रेडिंग कर रहे थे तो उनको प्रॉफिट हो रहा था, लेकिन जैसे ही वो नौकरी छोड़कर फुल टाइम ट्रेडिंग करने लगे तो उनको लगातार लोस होने लगा.
वो लगातार 2-3 महीने से Loss कर रहे थे जिससे उनका सारा कैपिटल जीरो हो गया था और साथ ही उनका जो भी सेविंग था. वह भी जीरो हो गया था घनश्याम यादव कहते हैं कि पूरे टाइम घर में रहने के कारण वो ओवर ट्रेडिंग कर रहे थे जिससे उनको Loss हो रहा था.
घनश्याम यादव Life की टर्निंग पॉइंट
जब Ghanshyam Tech ने जॉब छोड़कर पूरे टाइम ट्रेडिंग किया तो उनका सारा कैपिटल और सेविंग जीरो हो गया था. तब ये सारी बातें उन्होंने अपनी वाइफ को बताई और इनकी वाइफ ने अपने जेवर 50 हजार में बेचकर उनको एक लास्ट बार और ट्रेडिंग करने करने के लिए पैसे दे दिए.
घनश्याम टेक को मालूम था की ये चांस लास्ट चांस है अगर इस बार वो सफल नहीं हुए तो इनको फिर से नौकरी करनी पड़ेगी और उसकी वाइफ का जेवर भी चले जायेंगे.
तब उन्होंने अपने पिछले ट्रेडिंग के गलतियों पर ध्यान दिया तो उनको पता चला की जब वो ट्रेडिंग करते है तो वे दिन के शुरुआती 2-3 घंटो में वो प्रॉफिट कर रहे है लेकिन फिर बाद में दोपहर के टाइम आते आते उनको Loss हो जा रहा है.
इसका मतलब था की वो ओवर ट्रेडिंग कर रहे है जिससे वो अपनी शुरूआती प्रॉफिट को खो दे रहे थे. उनको जो भी प्रॉफिट हो रहा था उसे वे घर लेके नहीं जा रहे थे. और उन्होंने अपने इस गलती को पहचाना और इसे सही करके अच्छा प्रॉफिट बनाने लगे.
और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर वापस कभी नहीं देखा. घनश्याम यादव कहते है की अगर वो इस बार शेयर मार्केट में सफल नहीं होते तो, वे ट्रेडिंग को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दिये होते I उनके वाइफ की जेवर बेचना उनके लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है.
Ghanshyam Tech Trading Secret
- ट्रेडिंग में सफल बनने के लिए Discipline का होना सबसे जरूरी है. बिना Discipline के आप ट्रेडिंग में ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकते हैं.
- ट्रेडिंग में प्रॉफिट बनाने से कहीं ज्यादा जरूरी अपने कैपिटल को लोस से बचाना है.
- ट्रेडर को सबसे पहले अपने रिस्क को Decide करना चाहिए की आप कितना रिस्क ले सकते है. फिर आपको अपने रिस्क के अन्दर ही रहकर ट्रेडिंग करना चाहिए.
- किसी ट्रेडर को शुरूआती दिनों में अपने टोटल कैपिटल को 4 हिस्से में बांटकर एक को ही रिस्क में डालना चाहिए.
- शेयर मार्केट ट्रेडिंग से बड़ा पैसा तभी बनता है जब आप अपने प्रॉफिट के पैसे को दांव पर लगाते है न की अपने खुद के कैपिटल को.
- खुद के कैपिटल का उपयोग शुरू में ट्रेडिंग सीखने के लिए करें और फिर जैसे जैसे प्रॉफिट हो अपने खुद के कैपिटल को बहार निकालकर प्रॉफिट के पैसे को दांव पर लगाए.
- नए ट्रेडर को ओवर ट्रेडिंग से बचना चाहिए.
- किसी भी ट्रेडर को बहुत ज्यादा मार्जिन लेने से बचना चाहिये.
- अगर आपको पहले ट्रेड में Loss हो जाता है तो आपको जबरदस्ती दूसरा ट्रेड नही लेना चाहिए. अगर मार्केट आपको सूट करता हुआ दिख रहा है तभी दूसरा ट्रेड लें.
- आपको उतने ही पैसे को रिस्क में डालकर ट्रेडिंग करना चाहिए जितने पैसे को अगर आप 21 दिन तक Loss करते भी है तो आपको टेंशन न होती हो.
- अगर आप मार्केट से जबरदस्ती करेंगे तो मार्केट आपको कभी प्रॉफिट नहीं देगा.
- अगर आपको किसी दिन Loss हो रहा है तो उस दिन छोड़कर किसी दुसरे दिन शांत दिमाग से फिर से ट्रेडिंग शुरू करें.
Ghanshyam Tech’s highest Intraday Profit
घनश्याम यादव ने अपने अपने intraday day ट्रेडिंग से highest 1.35 करोड़ का प्रॉफिट बनाया था जिसको उन्होंने पुष्कर राज ठाकुर के youtube चैनल में स्क्रीन शॉट के माध्यम से दिखाया था इस विडियो को आप निचे दिए हुए विडियो से देख सकते है.
Ghanshyam Yadav Youtube Channel
घनश्याम यादव का YouTube में दो Channel हैं I इनके You Tube चैनल में लाखों में Subscriber है , ghanshyam yadav अपने youtube चैनल के माध्यम से लोगो को फ्री में शेयर मार्केट ट्रेडिंग की जानकारी देते है I
Ghanshyam Yadav Trading Course and Classes
Ghanshyam यादव की कोई भी Paid Course अवेलेबल नहीं है लेकिन अगर आप उनसे शेयर मार्केट की ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो उनके YouTube Channel को सब्सक्राइब कर सकते है.
उनका Youtube में दो चैनल है art of option Learning और Ghanshyam Tech जिसके माध्यम से लोगो को फ्री में ट्रेडिंग सिखाते है I
Ghanshyam Yadav Trader Art of Trading
Art of Trading, Ghanshyam यादव की YouTube Channel है जिसमे वो शेयर मार्केट Intraday Related एजुकेशनल विडियो डालते है.
जो भी उन्होंने अपनी लाइफ में शेयर मार्केट के बारे सिखा है वो सारी स्किल वो लोगो की इस चैनल के माध्यम से शेयर करते है I वह लोगों को यहां अपनी शेयर मार्केट strategy बताते हैं I
Here are FAQs Related to Ghanshyam Yadav
Q: Who is Ghanshyam in the stock market?
Ans: घनश्याम यादव एक शेयर मार्केट Intraday ट्रेडर हैं I उनका ज्यादातर ट्रेड आप्शन में बैंक निफ्टी इंडेक्स में होता हैं I उन्होंने अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत 2009 -2010 से ही कर दी थी I
Q: Ghanshyam Tech कौन से स्टेट के रहने वाले है?
Ans: घनश्याम टेक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले है लेकिन अभी वो महारास्ट्र के मुंबई शहर में रहते है I
Q: Ghanshyam Yadav trader Youtube channel
Ans: घनश्याम यादव के दो Youtube चैनल है 1 – Ghanshyam tech और 2 – Art Of Trading
When did Ghanshyam start trading?
Ghanshyam Yadav started his trading between 2009 – 2010.
ये भी पढ़ें : 2023 में शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमायें
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.
Hii sir I am beginner I study share market with you sir
Heart touching story and learning of important lesson about share market. Lot of concepts are clear. Thanks a lot sir.
Thank you Ghanshyam Sir, you taught us the knowledge of years in just a few minutes.
Please ghanshyam Sir ka contact number de do, ek bar bat karna chahta hu.please