भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 : अगर आप एक निवेशक है और आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और आपको ऐसे स्टॉक की तलाश है जो भविष्य में 2025 (Bhavishy Me Badhane Wale Share) में और उसके आने वाले सालों में अच्छा रिटर्न बना कर दे सकता है.
तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो भविष्य में अच्छा रिटर्न बना कर देने की पूरी काबिलियत रखते हैं.
इस आर्टिकल में हमने इन कंपनियों के बिजनेस, परफॉर्मेंस, अच्छे फंडामेंटल, और उनके पिछले रिटर्न को देखकर लिया है.
इस लिस्ट में दिए गये स्टॉक्स में अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो ये स्टॉक्स आपको निराश नहीं करेंगे और आपको बढ़िया रिटर्न बना के दे सकते है.
किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी कंपनी के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए तभी हमें उस कंपनी में निवेश करना चाहिए इसलिए हम आगे इस आर्टिकल में दिए हुए कंपनी के बारे में डिटेल में जानकारी देने.
इस आर्टिकल में हम आपको 6 ऐसे स्टॉक बताने वाले हैं जो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 है और आने वाले सालो में अच्छा परफॉर्म करने की पूरी उम्मीद की जा रही है इस आर्टिकल में आपको निम्नलिखित पॉइंट में जानकारी मिलेगी.
जैसे :
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 कौन-कौन से हैं ?
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 से हम कितने परसेंट रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं?
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 की लिस्ट?
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 (Multibagger Stocks for 2025)
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 में ये 6 ऐसे स्टॉक्स है जो आपको 2025 में और आगे आने वाले सालो में multibagger रिटर्न बना के दे सकते है.
इन स्टॉक्स में कुछ स्टॉक्स स्मॉल कैप तो कुछ स्टॉक्स मिड कैप मार्केट कैप वाले स्टॉक्स है इन स्टॉक्स ने पिछले कई सालो में अपने निवेशक को mult-bagger रिटर्न दिया है और आगे भी ये स्टॉक्स multi-bagger साबित हो सकते है क्योकि इन स्टॉक्स में लगातार revenue और प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिल रही है. और इन कंपनी में FII और DII की भी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 List मार्केट कैप और शेयर प्राइस के साथ
कंपनी का नाम | शेयर प्राइस | मार्केट कैप |
Tanla Platforms Ltd | 1181 रु | 14,532 Cr. |
JBM Auto Ltd | 1692 रु | 20,010 Cr. |
KEI Industries Ltd | 3395 रु | 30,636 Cr. |
Uno Minda Ltd | 677 रु | 38,787 Cr. |
Olectra Greentech Ltd | 1351 रु | 11,091 Cr. |
APL Apollo Tubes Ltd | 1442 रु | 40,029 Cr. |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 – (1) Tanla Platforms Ltd
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 सबसे पहला नाम Tanla Platforms Ltd का आता है ये एक क्लाउड कम्युनिकेशन प्रोवाइडर कंपनी है साथ ही ये कंपनी application To person messaging प्लेटफार्म भी मुहैया कराती है इस कंपनी के मुख्यालय हैदराबाद में है. कंपनी एक आईटी कंपनी है बढ़ते इन्टनेट के कारण इस कंपनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
कंपनी का शेयर अभी के टाइम में 1103 रु में ट्रैड कर रहा है कंपनी का मार्केट कैप 14 हजार करोड़ कंपनी है.
ये कंपनी आने वाले टाइम में अच्छा प्रदर्शन करेगी इसके कई कारण है जैसे : –
- कंपनी का सेल्स ग्रोथ पिछले 5 सालों में 33% से और पिछले 3 सालों में 20% से बढ़ा है. जबकि इस टाइम में कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 5 साल में 90 परसेंट और पिछले 3 साल में 60 परसेंट से बढ़ा है.
- कंपनी एक स्माल कैप स्टॉक है इसलिए आने वाली समय में ये एक लार्ज कैप स्टॉक बन सकता है.
- कंपनी के ऊपर सिर्फ 79 करोड़ का कर्ज है जो इसके मार्केट कैप की तुलना में बहुत कम है.
- कंपनी अभी सिर्फ 28 के PE रेश्यो में मिल रहा है यानी कंपनी का वैल्यूएशन सस्ता है.
- कंपनी के ROE और ROCE के नंबर बहुत अच्छे है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 – (2) JBM Auto Ltd
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 की लिस्ट में अगला नाम JBM Auto Ltd का है ये एक ऑटोमोटिव कंपनी है जो टूल्स , dies , sheet मेटल कंपोनेंट्स , moulds और बस जैसे वेहिकल और spare पार्ट्स को manufacture और सेल करती है. ये एक पुरानी कंपनी है जिसकी शुरुआत 1983 में हुई है.
इस कंपनी का बिज़नस लगभग 6 डिवीज़न में बंटा है : –
- EV Charging Infrastructure
- Buses & Electric Vehicles
- Auto Component & Systems
- Renewables
- EV Aggregates
- Environment Management
JBM Auto Ltd का शेयर प्राइस 1395 रु है कंपनी का मार्केट कैप 16,501 Cr. है. ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल और उसके पार्ट्स बनाती है साथ ही ये कंपनी रिन्यूएबल और EV के कई प्रोजेक्ट में भी काम करती है यानी कंपनी ऐसे सेक्टर में काम कर रही है जहां आने वाले टाइम में अच्छी ग्रोथ देखने को जरूर मिलेगा.
कम्पन का सेल्स पिछले 3 साल में 26 परसेंट से तो प्रॉफिट ग्रोथ इसी 3 साल में 22 परसेंट से बढ़ा है.
कंपनी का PE रेश्यो 121 है ये वैल्यूएशन थोडा महंगा है लेकिन इस कंपनी के शेयर में गिरावट आने पर आप इस कंपनी के शेयर में खरीदारी के बारे में सोच सकते है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 – (3) KEI Industries Ltd
KEI Industries Ltd वायर और केबल के सेक्टर में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1968 में हुई थी. ये कंपनी LT Cables, HT Cables, EHV Cable manufacturers और सेल करती है.
इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी 3048 रु चल रहा है इसका मार्केट कैप 27508 करोड़ है. कोई भी विकाशशील देश के लिए वायर और केबल बहुत ही जरुरी होता है एक्सपर्ट की माने तो वायर और केबल के सेक्टर में लगभग 20 परसेंट की तेजी देखने को मिल सकती है जिसके कारण से इस कंपनी के बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. KEI Industries Ltd के मजबूत बिज़नस और फंडामेंटल वाली कंपनी है.
इस कंपनी का लास्ट 3 साल का सेल्स ग्रोथ 12 परसेंट तथा लास्ट तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 23 परसेंट है इस कंपनी का PE रेश्यो – 52 है जो ज्यादा महंगा नहीं माना जायेगा. भविष्य के हिसाब में अगर आप इस कंपनी में निवेश करते है तो ये स्टॉक आपके लिए एक multibagger स्टॉक साबित हो सकता है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 – (4) Uno Minda Ltd
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 में अगला नाम Uno Minda Ltd इस कंपनी का आता है ये भी एक ऑटोमोटिव सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है ये कंपनी OEM कंपनी को ऑटोमोटिव सलूशन और सिस्टम्स मुहैया कराती है. कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी.
इस कंपनी ने पिछले 10 सालो में बहुत बढ़िया परफॉरमेंस दिया है इस कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ में पिछले 10 सालो में 1000 परसेंट से भी ज्यादा का ग्रोथ देखने को मिला है कंपनी का revenue साल 2012 में सिर्फ 1000 करोड़ थी जो अभी बढ़कर 2023 में 11 हजार करोड़ हो चुकी है.
और इसी दौरान इस कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ 2012 में 28 करोड़ थी जो अभी के टाइम में 700 करोड़ हो चुकी है.
कंपनी भविष्य में निवेश के लिए बहुत अच्छी कंपनी कई क्योकि इसी तरीके का ग्रोथ ये कंपनी अगले 10 साल तक दिखा सकती है.
Uno Minda Ltd का शेयर अभी के टाइम में 651 रु चल रहा है और इसका मार्केट कैप ₹ 37,305 Cr. है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 – (5) Olectra Greentech Ltd
Olectra Greentech Ltd इस कंपनी का मुख्य काम इलेक्ट्रिक बस और पॉलीमर इंसुलेटर बनाना है कंपनी हैदराबाद की कंपनी है और इस कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई थी.
इस कंपनी ने पिछले 10 सालो में अपने परफॉरमेंस से सबको चौका दिया है इस कंपनी में खास बात ये है की इस कम्पनी का लगभग 82 परसेंट का revenue इलेक्ट्रिक बस से आता है और गवर्नमेंट इंडिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल और बस को अपना पुश दे रही है जिसके कारण से भी ये स्टॉक बहुत ही जरुरी हो जाता है और कई बड़े निवेशक की नजर भी इस कंपनी में है.
इस कंपनी का revenue और प्रोफिट बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस कंपनी ने पिछले 3 साल में 70 परसेंट का सेल्स ग्रोथ जबकि इन्ही 3 साल में 200 परसेंट का प्रॉफिट ग्रोथ दिखाया है.
कंपनी का शेयर प्राइस अभी 1317 रु है और इस कम्पनी का मार्केट कैप सिर्फ 10 हजार करोड़ है अगर इस कंपनी के PE देखे तो ये नंबर 140 का है जो वैल्यूएशन के हिसाब से थोडा ज्यादा है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 – (6) APL Apollo Tubes Ltd
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 में लास्ट और 6 नंबर का शेयर APL Apollo Tubes Ltd है. ये एक multibagger स्टॉक है इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में अपने निवेशक का पैसा 10 गुना कर दिया है.
APL Apollo Tubes Ltd भारत के सबसे बड़े ब्रांडेड स्टील प्रोडक्ट्स manufacture है जिसका मुख्यालय delhi में है.
इस कंपनी का शेयर प्राइस अभी 1638 है और इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 45,468 Cr. है अगर आप 2025 या आगे सालो के लिए किसी स्टील कंपनी में निवेश करना चाहते है तो ये कंपनी आपके लिए इन्वेस्टमेंट के लिए बढ़िया आप्शन हो सकता है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 के पिछले 1 और 5 साल के रिटर्न
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 में जो भी स्टॉक आपको ऊपर बताया गया है इन सारे स्टॉक्स ने पिछले 1 साल और 5 सालो में अपने निवेशक को multibagger रिटर्न दिया है इन स्टॉक्स की रिटर्न की जानकारी इस प्रकार से है.
Company name | 1 Year Return | 5 Year Return |
Tanla Platforms Ltd | 43 % | 3290 % |
JBM Auto Ltd | 237 % | 1118 % |
KEI Industries Ltd | 101 % | 700 % |
Uno Minda Ltd | 16 % | 291 % |
Olectra Greentech Ltd | 121 % | 510 % |
APL Apollo Tubes Ltd | 41 % | 1193 % |
Also Read : सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट In 2024
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 को कब ख़रीदे ?
अगर आपके दिमाग में ये सवाल है की इस आर्टिकल में बताये गये स्टॉक्स को कब खरीदना चाहिए तो आपको इन स्टॉक्स को मार्केट या शेयर प्राइस में गिरावट आने पर खरीद सकते है.
जब आप किसी शेयर को उसके गिरे हुए प्राइस में खरीदते है तो आपको आपके इन्वेस्टमेंट में ज्यादा रिटर्न प्राप्त होता है. कोशिश करें की इन स्टॉक्स को आप 3 साल से 5 साल के लिए ख़रीदे तभी आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 में क्या क्या देखना चाहिए
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 में हमें निम्नलिखत पॉइंट को देखना चाहिए : –
- कंपनी के सेल्स ग्रोथ को देखना चाहिए अगर कंपनी का सेल्स ग्रोथ 20 परसेंट से ऊपर ही तो इसे अच्छा माना जायेगा.
- कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ को देखना चाहिए अगर कंपनी का प्रॉफिट हर साल 20 से 30 परसेंट से बढ़ रहा है तो इसे बढ़िया माना जायेगा.
- कंपनी का ROE नंबर अच्छा रहना चाहिए ROE मतलब कंपनी अपने टोटल इक्विटी में कितना रिटर्न कमाती है ये नंबर जितना ज्यादा रहेगा कंपनी उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगी.
निष्कर्ष :
हमने आपको इस आर्टिकल में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 के बारे में बताया है इस आर्टिकल में हमने 6 ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट दी है जो आने वाली सालो में अपने निवेशक हो बहुत बढ़िया रिटर्न बना के दे सकते है.
अगर आपको इन स्टॉक्स में निवेश करना है तो अपने खुद के एनालिसिस के बाद आप इन स्टॉक्स को देख सकते है. इस आर्टिकल में बताए गए सभी स्टॉक मजबूत स्टॉक्स है.
लेकिन अगर आप इन स्टॉक को इनके वैल्यूएशन को समझे कभी भी निवेश करते है तो आपको इन स्टॉक्स में निवेश से नुकसान भी हो सकता है.
- शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
- सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं
- Share Market में Operator कौन होते है?
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.