Bharat Highways InvIT IPO In Hindi : भारत हाईवे इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट इस कंपनी का आईपीओ अभी हाल ही में आया है. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपके मन में इस कंपनी को लेकर बहुत सारे सवाल होंगे जैसे कि क्या यह कंपनी एक सरकारी कंपनी है, इस कंपनी के फाइनेंशियल किस प्रकार से हैं, कंपनी क्या बिजनेस करती है, कंपनी में निवेश करने से कितना फायदा मिलने की उम्मीद है, और क्या कंपनी शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाने के लिए उपयुक्त है, साथ ही इस कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम को लेकर भी आपके मन में सवाल होगा तो इन्हीं सारे सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में नीचे देने वाले हैं.
हम आपको कंपनी के बिजनेस फाइनेंशियल और ग्रे मार्केट प्रीमियम सभी की जानकारी पूरी डिटेल में एक-एक करके देंगे इसलिए इस आर्टिकल तो को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
Bharat Highways Invit IPO जरुरी तारीख
भारत हाईवे इन्वेस्टमेंट का आईपीओ 28 फरवरी 2024 को ओपन हो चुका है इसके साथ ही या आईपीओ 1 मार्च 2024 को बंद हो जाएगा यानी कि यह आईपीओ सिर्फ तीन दिन के लिए ही खुला रहेगा.
साथ ही इस आईपीओ का अलॉटमेंट 4 मार्च 2024 को कर दिया जाएगा अगर आपको आईपीओ का अलॉटमेंट हो जाता है तो 5 मार्च 2024 को आपके डिमैट अकाउंट पर कंपनी के शेर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे वहीं कंपनी के शेयर 6 मार्च 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएगा.
IPO Open Date | 28 Feb 2024, Wednesday |
IPO Close Date | March 1, 2024 Friday |
Basic of Allotment | March 4, 2024 Monday |
Refunds | March 5, 2024 Tuesday |
Credit of Share to Demat | March 5, 2024 Tuesday |
Listing Date | March 6, 2024 |
IPI Mandate Confirmation | 1 March 2024 On 5 PM |
Bharat Highways Invit IPO के बिज़नस के बारे में
Bharat Highways Invit में इसके InvIT का अर्थ होता है इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और इस कंपनी का पूरा नाम भारत हाईवेज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है इस कंपनी के पास सात राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब के राज्यों में 7 हाईवे है इन सभी हाईवे को एच ए एम के हाइब्रिड मॉडल पर चलाया जाता है एच ए एम सरकार के द्वारा बनाया गया एक ऐसा मॉडल है जिसके माध्यम से भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश किया जा सकता है.
Bharat Highways Invit IPO में आप कितना अमाउंट लगा सकते है.
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्रिंस बैंड 98 रुपए से ₹100 के बीच में रखा है और आप कम से कम एक लौट के लिए आवेदन कर सकते हैं इस कंपनी ने 150 शेयर का एक लोट तय किया है यानि की अगर आप इस आईपीओ में रिटेल केटेगरी से अप्लाई करना चाहते हैं तो कम से कम ₹15,000 निवेश करने होंगे.
वहीं अगर HNI केटेगरी से इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 14 लोट खरीदने होंगे जिसका कीमत 2,10,000 रुपए निकाल कर आता है यानी की HNI केटेगरी से आपको कम से कम 2 लाख ₹10000 के इन्वेस्टमेंट इस आईपीओ में कम से काम करने होंगे.
Application | Lots | Shares | Amount |
Retail ( Minimum ) | 1 | 150 | 15,000 रू |
Retail ( Maximum ) | 13 | 1950 | 195,000 रू |
S-HNI (Min ) | 14 | 2100 | 210,000 रू |
S-NHI ( Max) | 66 | 9900 | 990,000 रू |
B-NHI ( Min) | 67 | 10050 | 1,005,000 रू |
Bharat Highways Invit IPO GMP Today In Hindi
अब अगर हम कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो कंपनी आईपीओ आने के बाद से ही जीरो रुपए के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है यानी कि अगर आप कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग गेम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इस आईपीओ से कुछ भी लाभ होगा ऐसा दिखाई नहीं पड़ता है क्योंकि कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार जीरो है.
GMP 28.02.2024 | 0 रू |
GMP 29.02.2024 | 0 रू |
GMP 01.03.2024 | 0 रू |
Bharat Highways Invit IPO के पैसे का क्या करेगी कंपनी ?
Bharat Highways Invit का ये आईपीओ पूरी तरीके से book built issue है और इस आईपीओ से कंपनी 25 करोड़ नए शेयर जारी करके लगभग 2500 करोड़ रू मार्केट से उठाएगी. और इन पैसो का इस्तेमाल कंपनी अपने नए प्रोजेक्ट में और कर्ज को चुकाने में करेगी.
Bharat Highways Invit IPO में निवेश करे की नहीं
अगर आप एक ऐसे निवेशक है जो आईपीओ में कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखकर लिस्टिंग गेम के लिए निवेश करते हैं तो ऐसे में इस आईपीओ से आपको कुछ भी फायदा होने वाला नहीं है क्योंकि कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी का टाइम पर जीरो पर चल रहा है.
इस आईपीओ को लेकर मार्केट में लोगों के बीच ज्यादा दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रहा है साथ ही कई सारे ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट ने भी इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए कोई खास सहमति नहीं दिखाई है.
कंपनी के आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर कितना फायदा होगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एडवाइस जरूर ले.
Bharat Highways Invit IPO GMP Today In Hindi Related FAQs:
What is the GMP of Bharat Highway?
Bharat Highway GMP is Zero Today.
bharat highways invit ipo review
If you want to invest in Bharat Highways for listing gain, then you will not get any return from this IPO because the GMP for this IPO is zero.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.