भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप – Best Trading App in India For Stock Market Trading & Investment.
अगर आप भारत में रहते हैं और शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं या ट्रेडिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा ट्रेंडिंग एप सबसे बढ़िया है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप के बारे में बताएंगे.
इस आर्टिकल में हम शेयर बाजार के लिए सबसे बढ़िया ट्रेडिंग App को उसके सभी महत्वपूर्ण जानकरी के साथ बताएँगे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बेस्ट ट्रेडिंग आप की जानकरी होगी और आप आसानी से शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग शुरू कर पाएंगे.
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो बेस्ट ट्रेडिंग App के बारे में आपको जानकरी रहना बहुत जरुरी हो जाता है क्योकि अगर आपने किसी गलत ब्रोकर के पास अपना अकाउंट खुलवा लिया तो आपको नुकसान भी देखने को मिल सकता है. भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप की जानकरी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
ट्रेडिंग एप्प क्या है? (Trading App Kya Hai In Hindi)
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवाना होता है ये अकाउंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से ओपन हो जाते हैं.
पहले के समय में लोगों को शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए स्टॉक ब्रोकर के ऑफिस में जाना पड़ता था और शेयर की ख़रीदे और बिक्री ऑफलाइन तरके से होती थी.
लेकिन अभी के टाइम पर हर किसी के पास इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल की सुविधा होने के कारण स्टॉक ब्रोकर आपको ऑनलाइन तरीके से खुद से ही शेयर को खरीदने और बेचने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा देते हैं.
इन मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी कंपनी के शेयर में ट्रेडिंग कर सकते हैं या फिर लंबे वक्त के लिए निवेश कर सकते हैं यही मोबाइल एप्लीकेशन जिसके द्वारा आप शेयर को खरीदते बेचते हैं ट्रेडिंग एप कहलाता है. जानिए शेयर बजार कैसे सीखे
Trading App के उदाहरण
ट्रेडिंग एप्लीकेशन के उदाहरण निम्नलिखित है : –
- Zerodha Kite
- Upstox
- Groww
- Angle One
- Paytm Money
- m.stock
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप ( Best Trading App in India )
भारत में कई सारे ट्रेंडिंग एप है जो स्टॉक मार्केट ट्रेडर के द्वारा उपयोग किए जाते हैं इनमें से निम्नलिखित ट्रेडिंग एप सबसे ज्यादा पॉपुलर ट्रेडिंग एप है जो बड़े-बड़े शेयर बाजार ट्रेडर के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं.
No. | Broker | Rating | Downloads | Active Client | Account Opening Charges | Account Maintenance Charges |
1 | Zerodha Kite | 3.8 | 10 Million | 69,94,952 | 200 | 300 / Year |
2 | Angel One | 4.4 | 50 Million | 56,85,889 | 0 | 240 / Year |
3 | Upstox | 4.4 | 10 Million | 24,01,555 | 0 | 0 |
4 | Groww | 4.2 | 50 Million | 84,20,803 | 0 | 0 |
5 | ICICI Direct | 4.2 | 5 Million | 18,75,186 | 0 | 700 / Year |
6 | HDFC Secu. | 4.3 | 5 Million | 10,62,264 | 0 | 0 |
7 | Kotak Secu. | 4.3 | 1 Million | 11,34,719 | 0 | 600 / Year |
8 | 5 Paisa | 4.3 | 10 Million | 5,17,898 | 0 | 300 / Year |
9 | Motilal oswal | 4.4 | 5 Million | 8,48,809 | 0 | 0 |
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप – 1 Zerodha Kite
Zerodha Kite भारत में ट्रेडिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में होने वाला ट्रेडिंग एप्स है. जीरोधा काईट जीरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड कंपनी का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो आपके मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सुविधा देता है.
जीरोधा इंडिया का सबसे लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है जहां पर आप मात्र ₹200 में अपना अकाउंट ओपन करवा कर शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हैं.
जीरोधा भारत का सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर है जीरोधा काईट के द्वारा आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने के साथ-साथ म्युचुअल फंड, गोल्ड और करेंसी में भी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं.
Zerodha Broking Ltd के टोटल 69,94,952 एक्टिव यूजर है एक्टिव यूजर के हिसाब से ज़ेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड इंडिया का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है.
इस कंपनी को 2010 में नितिन कामथ ने शुरू किसी था ये आपको इक्विटी , कमोडिटी , करेंसी , फ्यूचर और आप्शन इन सभी प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करने का आप्शन देता है. जेरोधा क्या है पूरी जानकरी
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप – 2 Angel One
एंजेल One ज़ेरोधा के बाद दूसरा सबसे ज्यादा अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जहा आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते है angle One एक्टिव क्लाइंट के मामले में इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है.
Angel one आपको इक्विटी, Commodity, Currency, Future और Option इन सभी प्रोडक्ट में निवेश की शुविधा देता है. साथ ही यह आपको आईपीओ और म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश करने की शुविधा देता है.
एंजेल one एक डिस्काउंट ब्रोकर है जिसका ट्रेडिंग प्लेटफार्म ट्रेडिंग के लिए लिए बढ़िया है एंजेल one आपको फ्री में ट्रेडिंग और demat अकाउंट ओपन करने की शुविधा देता है.
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप – 3 Upstox
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप में अगला नाम नाम Upstox का आता है upstox एक तेजी से उभरता हुआ डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है जो आपको इक्विटी में, म्युचुअल फंड में, और आईपीओ में निवेश करने की सुविधा देता है.
यह एक डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है upstox में अकाउंट ओपनिंग और मेंटेनेंस चार्ज बिलकुल जीरो है यह आपको ट्रेडिंग के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है अगर आप एक ऐसे निवेशक है जो बिल्कुल जीरो अमाउंट के साथ अकाउंट ओपन करके ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो upstox आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगा क्योंकि इसमें अकाउंट ओपनिंग पूरी तरीके से जीरो है.
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप – 4 Groww
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप में अब अगला नाम Groww का आता है अगर एक्टिव क्लाइंट के आधार पर देखा जाए तो Groww इंडिया का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है. यह आपको फ्री में अकाउंट ओपन करने की शुविधा देता है. यानी कि Groww में अकाउंट ओपनिंग चार्जेस जीरो है और अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज भी जीरो है.
Groww आपको इक्विटी और फ्यूचर ऑप्शन में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने की सुविधा देता है लेकिन अगर आप कमोडिटी और करेंसी में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं तो Groww आपको इन प्रोडक्ट में निवेश करने की सुविधा नहीं देता है.
ऐसे निवेशक जो बहुत ही काम कैपिटल के साथ ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं उनके लिए Groww एक बढ़िया डिस्काउंट ब्रोकर साबित हो सकता है आप इस कंपनी के साथ भी जा सकते हैं.
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप – 5 ICICI Direct
एक्टिव क्लाइंट के आधार पर ICICI Direct इंडिया का पांचवा सबसे बड़ा ब्रोकिंग कंपनी है. यह आपको इक्विटी, म्युचुअल फंड, करेंसी, कमोडिटी, फ्यूचर एंड ऑप्शन इन सभी प्रोडक्ट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सुविधा देता है.
आइ. सी. आइ. सी. आइ. डायरेक्ट आपको ट्रेडिंग के लिए बढ़िया प्लेटफार्म देता करता है लेकिन आइ.सी.आइ.सी.आइ. डायरेक्ट एक फूल सर्विस ब्रोकर है यानी की इस कंपनी के चार्ज ऊपर दिए हुए अन्य कंपनी के चार्ज से थोड़ा ज्यादा है.
इसलिए अगर आप एक ऐसे निवेशक है या ट्रेडर है जो ज्यादा कैपिटल के साथ ट्रेडिंग करना चाहते हैं और अगर आपको ज्यादा कस्टमर सपोर्ट साथ में रिसर्च रिपोर्ट, ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए tips लेना चाहते है तो ये एक अच्छी कंपनी आपके लिए साबित होगी.
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप – 6 (5 Paisa)
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप में अगला नाम 5 पैसा का आता है ये भी एक डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है जो आपको ट्रेडिंग के लिए बढ़िया प्लेटफार्म देता है 5 पैसा के चार्जेज दुसरे डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में थोडा ज्यादा है ये भी आपको इक्विटी, आईपीओ, म्यूच्यूअल फण्ड , करेंसी और कमोडिटी में निवेश करने की शुविधा देता है.
शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
भारत में शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप बहुत सारे हैं लेकिन अगर आप एक्टिव क्लाइंट और चार्ज के हिसाब से देखेंगे तो – Groww, Upstox, Zerodha Kite और Angel one सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले ट्रेडिंग एप है.
जो आपसे बहुत ही कम चार्ज पर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने की सुविधा देते हैं यह सभी ब्रोकिंग डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनी है इसलिए इनके चार्ज बहुत कम होते हैं लेकिन इनमें आपको ज्यादा एनालिसिस रिपोर्ट और ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग से जुड़ी हुई टिप्स देखने को नहीं मिलेगी.
अगर आपको ट्रेडिंग से जुड़ी हुई टिप्स और शेयर बाजार की स्टॉक रिलेटेड एनालिसिस रिपोर्ट चाहिए तो ऐसे में आप फुल सर्विस ब्रोकर जैसे कि Kotak Securities, ICICI Direct और HDFC Securities जैसे फुल सर्विस ब्रोकर की तरफ जा सकते हैं.
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए सबसे अच्छा ऐप – Zerodha, Upstox, Groww, Angle one है जो आपको बहुत ही कम चार्ज में Demat और Trading अकाउंट ओपन करके देते है और शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सुविधा देते है.
शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कैसे करें?
शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है आप किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करवा के शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं अभी का टाइम पर 24 घंटा के अंदर ऑनलाइन तरीके से फ्री में डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन हो जाता है आप एंजेल वन, जीरोधा या फिर Upstox जैसे डिस्काउंट ब्रोकर के पास अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं.
क्या मोबाइल से शेयर बाजार में ट्रेडिंग किया जा सकता है?
जी हां आप बिल्कुल ही अपने मोबाइल से शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको ब्रोकिंग कंपनी के पास अकाउंट ओपन करवा कर उस ब्रोकिंग कंपनी का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है उसके बाद आप अपने मोबाइल से ही शेयर बाजार में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग कर सकते हैं.
भारत का सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप Related FAQs :
भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला ट्रेडिंग app कौन सा है ?
भारत में Angle One और Groww सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला ट्रेडिंग app है.
इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस ब्रोकिंग कंपनी कौन सा है?
इंडियन में ज़ेरोधा सबसे ज्यादा फेमस ब्रोकिंग कंपनी है.
ट्रेडिंग एप्प क्या है?
स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी अपने क्लाइंट को खुद से ही शेयर बाजार को खरीदने और बेचने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा देते हैं इन मोबाइल एप्लीकेशन से आप अपने मोबाइल से ही खुद से ही शेयर को खरीद और बेच सकते हैं यानी कि ट्रेडिंग कर सकते हैं इसी को ही ट्रेडिंग एप कहा जाता है.
Stock Market में Trading के लिए सबसे अच्छा Mobile App कौन सा है?
Zerodha, Angle One, Upstox, Groww Trading के लिए सबसे अच्छे मोबाइल app है.
निष्कर्ष :
आज किस आर्टिकल में हमने आपको शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे बढ़िया ट्रेडिंग एप्स की जानकारी दी है. साथी हमने आपको इन ट्रेडिंग एप्स के बारे में बहुत सारी अन्य जानकारी भी दी है जैसे कि इन ट्रेडिंग एप्स की एक्टिव क्लाइंट कितने हैं, तो इनकी रेटिंग और डाउनलोड्स की संख्या की जानकारी भी दिया है. हमें आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी और आपको पहली बार शेयर बाजार में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने के लिए बढ़िया ट्रेंडिंग एप खोजने में मदद करेगी.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.