जानिए 10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है ? In 2024

10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है (best stock under 10 rupees) : ₹10 से कम कीमत में मिलने वाले शेयर को पेनी स्टॉक कहा जाता है  एक तरफ ये पेनी स्टॉक निवेश के लिए रिस्की माना जाता है तो दूसरी तरफ यह पेनी स्टॉक निवेशक को मालामाल करने के लिए भी जाना जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जो भी नए निवेशक शेयर बाजार में आते हैं वह कम प्राइस वाले पेनी स्टॉक में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि कम कैपिटल होने की वजह से उन्हें लगता है कि पेनी स्टॉक में निवेश करने से उनको ज्यादा क्वांटिटी में शेयर मिल जाएगा.

अगर आप भी ऐसे  निवेशक है जो कम प्राइस वाले पेनी स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं और आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि 10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक की लिस्ट देने वाले हैं जिसका शेयर प्राइस अभी के टाइम पर 10 रु या उससे नीचे के प्राइस में चल रहा है और यह सारे स्टॉक निवेश के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है ? (best stock under 10 rupees)

यह 6 शेयर ऐसे शेयर है जिसका शेयर प्राइस 10 रु के आसपास है या ₹10 रु से कम है और इन कंपनी के बिजनेस और  फंडामेंटल अच्छे नजर आते हैं इन शेयर में निवेश के लिए आप इन्हें अपने वॉच लिस्ट में रख सकते हैं और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से पूछकर इन स्टॉक में निवेश कर सकते हैं.

ये 6 स्टॉक ऐसे स्टॉक है जो 10 रुपये में सबसे अच्छा स्टॉक्स में से एक है इन स्टॉक को हमने सैकड़ो स्टॉक में से सबसे बढ़िया स्टॉक को चुना है ताकि आपको एक बढ़िया स्टॉक की लिस्ट मिल सके.

10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है List 2024

10 रु से कम में बढ़िया शेयर की लिस्ट 

  • 1 Integra Essentia Ltd  ( Stock Price – 6.08 )
  • 2 Debock Industries Ltd ( Stock Price – 9.90 )
  • 3 Comfort Intech Ltd ( Stock Price – 9.40 )
  • 4 Madhav Infra Projects Ltd ( Stock Price 13.3 )
  • 5 Sarveshwar Foods Ltd ( Stock Price 9.73 )
  • 6 B A G Films & Media Ltd ( Stock Price 12.8 )

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर – 1  Integra Essentia Ltd

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर में सबसे पहला नाम Integra Essentia Ltd का है इस कंपनी की शुरुआत 2007 में हुए है Integra Essentia Ltd लाइफ के जरुरी सामानों जैसे की खाद्य पदार्थ, कपड़े, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा के क्षेत्र में बिजनेस करती है. इस कंपनी के दिल्ली स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है.

Integra Essentia Ltd के Business Division

Agro Product – इसके अंतर्गत कृषि उत्पादों का व्यापार जिसमे जैविक कृषि उत्पाद एवम सामान्य कृषि उत्पाद जैसे चावल, गेहूं, आटा, अनाज, दालें, चाय, कॉफी, चीनी, सूखे फल, मसाले, सब्जियां, विदेशी और सामान्य फल और समान प्रकृति के अन्य उत्पाद शामिल हैं

Clothing  – कपड़ा और परिधानकृषि उत्पाद

Infrastructure – निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सामग्री और सेवाएं 

Energy – इस बिज़नस सेगमेंट के अन्तर्गर कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के लिए इक्विपमेंट प्रोजेक्ट ऑफर करती है जैसे की सोलर पॉवर जनरेटर, हाइड्रोजन सेल पॉवर जनरेटर और सोलर और हाइड्रोजन सेल पॉवर के लिए बैटरीज 

Integra Essentia Ltd के पिछले सालो का रिटर्न 
DurationReturn 
1 Month Return3 %
1 Year Return59 %
5 Year Return1280 %
Stock Price6.08 रु 
Market Cap556 Cr.
PE Ratio49.7
Promoter Holding20.8 %
ROE28.6 %
ROCE13.9 %
Debt1 Cr.
3 Year Sales Growth0 %
3 Year Profit Growth75 %

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर – 2 Debock Industries Ltd

Debock Industries Ltd यह मलेशिया बेस कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत भारत में 2007 में हुई है यह कंपनी कई प्रकार के सर्विसेज और प्रोडक्ट, सेल्स और मार्केटिंग, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में प्रोवाइड करती है. यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी अपनी सर्विसेज देता है इस कंपनी के होटल और रिजॉर्ट राजस्थान में उपलब्ध है यह कंपनी हॉस्पिटैलिटी सर्विस में Hotel Debock Inn के नाम से अपनी सर्विसेज देता है.

Debock Industries Ltd के पिछले सालो का रिटर्न 
DurationReturn 
1 Month Return3 %
1 Year Return59 %
5 Year Return1280 %
Stock Price9.90 रु 
Market Cap108 Cr.
PE Ratio13.8
Promoter Holding34.1 %
ROE19.3 %
ROCE22.4 %
Debt16.5 Cr.
3 Year Sales Growth99 %
3 Year Profit Growth49 %

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर – 3 Comfort Intech Ltd

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर में अगला नाम Comfort Intech Ltd का आता है Comfort Intech Ltd, Comfort Group का एक हिस्सा है इस कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई है यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म के immediate suppliers पर पंखे, कपड़े, वॉटर हीटर और मोनो ब्लॉक पंप सहित वस्तुओं के व्यापार के बिज़नस में है इसके साथ ही ये कंपनी यह भारत में निर्मित विदेशी, देशी, पेय पदार्थ और इसी तरह के प्रोडक्ट्स सहित स्पिरिट का निर्माण और कारोबार करता है.

Comfort Intech Ltd के पिछले सालो का रिटर्न 
DurationReturn 
1 Month Return2.99 %
1 Year Return197 %
5 Year Return6.98 %
Stock Price9.40 रु 
Market Cap301 Cr.
PE Ratio22.9
Promoter Holding57.5 %
ROE5.80 %
ROCE6.84 %
Debt11.4 Cr.
3 Year Sales Growth34 %
3 Year Profit Growth72 %

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर – 4 Madhav Infra Projects Ltd

माधव इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड बुनियादी ढांचे का विकास और सौर ऊर्जा उत्पादन बिज़नस में है कंपनी की नीव 2010 में रखी गयी थी. Madhav Infra Projects Ltd वडोदरा स्थित Madhav Group समूह का हिस्सा है और समूह की EPC शाखा है. कंपनी ऊर्जा, रियल एस्टेट, राजमार्ग और शहरी बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है. यह बड़े पैमाने पर self-financed BOT projects जैसे सड़क और पानी की आपूर्ति, मुख्य क्षेत्रों के लिए औद्योगिक परियोजनाएं या उपयोगिताओं और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे बस स्टैंड, सौर, पीवी और छोटी जल विद्युत परियोजनाओं के लिए एकमुश्त turnkey projects शुरू करता है.

Madhav Infra Projects Ltd के पिछले सालो का रिटर्न 
DurationReturn 
1 Month Return5.76 %
1 Year Return177 %
5 Year Return212 %

यह कंपनी फंडामेंटल तरीके से मजबूत कंपनी है और कंपनी की अगर आप सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट  देख तो कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है.

इसके अलावा इस कंपनी में प्रमोटर के होल्डिंग भी अच्छी है और  लेकिन अगर आप इस कंपनी में कर्ज देखेंगे तो लगभग 180 करोड़ का कर्ज है जो कि इसके मार्केट कैप हिसाब से ज्यादा है.

Stock Price13.3 रु 
Market Cap359 Cr.
PE Ratio15
Promoter Holding69 %
ROE12.8 %
ROCE13.2 %
Debt180 Cr.
3 Year Sales Growth36 %
3 Year Profit Growth66 %

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर – 5 Sarveshwar Foods Ltd

जम्मू कश्मीर की एक कंपनी है जो की बासमती राइस के ट्रेडिंग और एक्सपोर्ट का कार्य करती है इस कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई है.  इस कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में बासमती राइस के range जैसे Sharbati Rice, Pusa Basmati Rice, 1121 Basmati Rice, PR 11 rice, wheat flour, IR 8 rice की आते हैं.

इस कंपनी का लगभग 96 परसेंट का revenue एक्सपोर्ट से तो 4 परसेंट का revenue एक्सपोर्ट से आता है.

कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क मजबूत है जिसकी वजह से कंपनी अपने बिज़नस में तेज़ी से ग्रोथ कर रहा है कंपनी के पास भारत के 15 राज्यों में लगभग 120 डिस्ट्रीब्यूटर है जिसे कंपनी आने वाली सालो और ज्यादा बढ़ाने पर काम कर रही है.

Sarveshwar Foods Ltd के पिछले सालो का रिटर्न 
DurationReturn 
1 Month Return9.70 %
1 Year Return248 %
5 Year Return1034 %
Stock Price9.73 रु 
Market Cap952 Cr.
PE Ratio84.6
Promoter Holding54.9 %
ROE-4.69 %
ROCE8.12 %
Debt290 Cr.
3 Year Sales Growth12 %
3 Year Profit Growth11 %

10 रुपये में सबसे अच्छा शेयर – 6 B A G Films & Media Ltd

1993 में निगमित, B A G फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड कंटेंट प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और और सम्बंधित  गतिविधियों के कार्य करती है.

B A G Films & Media Ltd के पिछले सालो का रिटर्न 
DurationReturn 
1 Month Return-14 %
1 Year Return186 %
5 Year Return200 %
Stock Price12.8 रु 
Market Cap252 Cr.
PE Ratio24
Promoter Holding46.9 %
ROE-1.20 %
ROCE2.41 %
Debt0.00 Cr.
3 Year Sales Growth-3 %
3 Year Profit Growth22 %

10 रुपये में कौन सा शेयर में निवेश करने का सबसे अच्छा समय कब होता है?

अगर आप ₹10 से कम कीमत वाले बढ़िया शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो इन शेयर में निवेश करने का सबसे बढ़िया समय होता है जब पूरे मार्केट में गिरावट हो या फिर शेयर मार्केट मंडी के दौर से गुजर रही हो तो ऐसे समय में सभी शेयर सस्ते दाम में मिलते हैं.

और यही समय किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने का सबसे बढ़िया समय होता है  के या फिर आप मार्केट के क्रैश होने पर भी इन शेयर में निवेश कर सकते हैं.

किसी कंपनी को सस्ते दाम में लेने से आपका स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न बढ़ जाता है इसी कारण से किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसका वैल्यूएशन जरूर देखना चाहिए और हमें कम वैल्यूएशन पर ही किसी कंपनी में निवेश करना चाहिए.

10 रुपये से कम के बढ़िया शेयर में निवेश से पहले हमने किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

10 रु से कम के शेयर में निवेश से पहले हमें निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना चाहिए : –

  1. जिस कंपनी के शेयर में निवेश कर रहे है वो कंपनी अपने बिज़नस में 5 से 10 सालो तक टिकी रहे.
  2. आप ध्यान दे की कंपनी अपना बिज़नस मार्केट शेयर हर साल बढ़ा रही हो.
  3. कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में लगातार साल दर साल ग्रोथ देखने को मिल रही हो.
  4. कंपनी के मैनेजमेंट के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड या धोखाधाडी का आरोप न हो.
  5. कंपनी में प्रमोटर ही होल्डिंग अच्छी हो.
  6. कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग प्लेज न हो. कंपनी का वैल्यूएशन निवेश के समय कम हो.
  7. कंपनी जिस बिज़नस में काम रह रही हो उसका प्रॉफिट मार्जिन अच्छा हो.

क्या हमें 10 रु से कम के शेयर में निवेश करना चाहिए ?

अगर आप किसी कंपनी के शेयर में सिर्फ उसके शेयर प्राइस को देखकर निवेश कर रहे हैं तो यह आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है लेकिन अगर आप किसी सस्ते शेयर या ₹10 से कम कीमत वाले शेयर में उसके बिजनेस को जानकर निवेश कर रहे हैं और आपको लगता है कि यह कंपनी आने वाले सालों में अच्छा बिजनेस ग्रोथ दिखाएंगे तो ₹10 से कम कीमत वाले शेयर में निवेश करना अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और आपके यहां से Multi-bagger रिटर्न प्राप्त हो सकता है.

कम कीमत वाले शेयर प्राइस समय के साथ बहुत तेजी से ऊपर नीचे होते हैं इसीलिए इन स्टॉक को निवेश के लिए ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है और नए निवेशक को इन स्टॉक से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

निष्कर्ष :

हमने आपको आज के इस आर्टिकल में 10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है की जानकारी दी है और बताया है कि इन कंपनी को आपको कब खरीदना चाहिए और खरीदने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके इसकी जानकारी जरूर दें. (10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है)

5/5 - (1 vote)

2 thoughts on “जानिए 10 रुपये में कौन सा शेयर सबसे अच्छा है ? In 2024”

Leave a comment