Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

Adani Power Share Price Target : आज हम जानेंगे की अदानी पावर का शेयर प्राइस आने वाले टाइम में क्या होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या ये कम्पनी आगे भी इस तरीके से Return देगी आज जानेंगे “Adani Power Share Price Target” 2024, 2025, 2026, 2030 के सालो के लिए इसकी शेयर प्राइस टारगेट के बारे में और जानेंगे की ये कम्पनी आखिर करती क्या है.

इस कंपनी के आने वाले टाइम में उसके बिज़नस को लेकर क्या क्या प्लान है कैसे कम्पनी अपने कॉम्पिटिटर्स से कुछ अलग करके अपने कम्पनी के ग्रोथ को इसी तरीके से बनाये रहेगी.

Adani Power Share Price Target

Adani Power, अदानी ग्रुप के एक ऐसा शेयर है जिसने अपने इन्वेस्टर को Past में बहुत ही अच्छा Return दिया है.

अगर हम एक साल के Return की बात करें तो ये कम्पनी अपने इन्वेस्टर को 150 परसेंट का Return दिया और अगर हम पिछले 5 साल का Return देखे तो कम्पनी को अपने Return से सबको चौका दिया है और इस कंपनी इन पिछले 5 साल में अपने इन्वेसर को लगभग 600 परसेंट का Return दिया है.

यानि अगर अपने इस कम्पनी के शेयर में 1 लाख रुपए 5 साल पहले इन्वेस्ट किया होता तो ये आपका 1 लाख रुपये 6 लाख रुपए बन चुके होते.

क्या कंपनी ने जो Return अपने इन्वेस्टर को पहले दिया है इसी तरीके के Return क्या आगे भी देगी आज के आर्टिकल में आपको पता चलेगा की आपको इस कंपनी के शेयर से कितने Return मिल सकती है.

आगे हम एक एक करके 2024, 2025, 2026, 2030 सारे सालो के लिए शेयर प्राइस टारगेट की बात करेंगे

Adani Power Share Price Target 2024

अदानी पावर (एपीएल), अदानी समूह का एक ही हिस्सा है, जो की भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक है. ये कम्पनी अपनी सह सहायक कंपनियों के साथ Long-term Power Purchase Agreements, Short term PPA और एक merchant basis समझौतों पर इन परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली को बेचने का काम करती है.

2700 से भी ज्यादा लोग इस कंपनी के लिए काम करते है. FY-2022 के हिसाब से कंपनी का 98 परसेंट का रेवेनुए Power Supply से और 2 परसेंट का रेवेनुए Trading Goods और other’s से आता है.

भारत में जैसे जैसे विकास के कार्य में बढ़ोतरी होगी आने वाले टाइम में पावर की सप्लाई की डिमांड और बढेगी. जिसका फायदा इस कम्पनी को मिलेगा.

कम्पनी ऐसे इंडस्ट्री में काम कर रही है जहां पर आने वाले टाइम में लोगों के द्वारा और अधिक पावर की खपत बढ़ेगी जिसका फायदा इस कंपनी के रेवेनुए में दिखेगा और ये कंपनी के शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिलेगा.

2024 में भी इस कंपनी के सेल की परफॉर्मेंस ऐसे ही बनी रहेगी जिससे कम्पनी के Quarterly रिजल्ट अच्छे आयेंगे और इस कंपनी का Adani Power Share Price Target 2024 में पहला टारगेट 528 रू जबकि इसके बाद का टारगेट 540 रुपए होगा.

Adani Power Share Price Target 2024

First Target525 रू 
Second Target 540 रू 

Adani Power Share Price Target 2025

Power Capacity की बात करें तो इस कम्पनी ने पुरे देश में लगभग 6 थर्मल पावर प्लांट को स्थापित किया है जिससे ये कम्पनी 13650(MW) मेगावाट की बिजली उत्पन्न करती है इसके पावर प्लांट गुजरात में है जहाँ से ये कम्पनी (4620 MW), इसी तरीके से क्रमशः कर्नाटक (1200MW), महाराष्ट्र (3300MW), छत्तीसगढ़ (1970 MW), मध्य प्रदेश (1200MW), राजस्थान (1320 MW).

इसके अलावा कंपनी का गुजरात में एक सोलर पावर प्लांट भी है जहां से ये कम्पनी लगभग 40 MW की बिजली उत्पादन करती है.

आने वाले टाइम में ये कंपनी अपने पॉवर जनरेशन कैपेसिटी को और बढ़ाने के लिए और कई सारे स्टेट में भी अपना पॉवर प्लांट को स्थापित करेगी जिससे इस कंपनी की पावर कैपेसिटी जो की अभी 13650 मेगावाट है वो बढ़कर और ज्यादा हो जाएगा.

पावर प्रोडक्शन कैपेसिटी में बढ़ोतरी से इस कम्पनी के सेल में बढ़ोतरी होगी जिससे इसके प्रॉफिट बढ़ेगा जिसका असर इसके शेयर प्राइस में देखने को मिलेगा.

अदानी पावर के Quarterly रिजल्ट आपको FY-2025  के लिए भी अच्छे देखने को मिलेगा जिससे इस कंपनी के शेयर में 20 से 40 परसेंट का उछाल देखने को मिल सकता है Adani Power Share Price Target 2025 में पहला टारगेट 633 रूपए और फिर इसके बाद का दूसरा टारगेट 650 रुपए रहेगी.

Adani Power Share Price Target 2025

First Target633 रू 
Second Target 650 रू 

Adani Power Share Price Target 2026 

अदानी पावर ने गोड्डा में जो की झारखंड स्टेट में उपस्थित है यहां 1600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना के निर्माण के कार्य में लगी हुयी है, जो वित्त वर्ष 2023 में कम्पलीट होने की उम्मीद किया जा रहा है. इस पावर प्लांट के कम्पलीट हो जाने के बाद इसकी सप्लाई बांग्लादेश को किया जाएगा.

इसके अलावा कंपनी अपने सारे स्टेट के पावर कैपेसिटी को भी बढ़ाने पर जोर दे रही है. कंपनी के ध्यान सिर्फ भारत पर ही नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी देश जैसे बांग्लादेश नेपाल भूटान पर भी है. धीरे धीरे कंपनी इन देशों में भी अपने पावर सप्लाई को चालू करेगी.

कंपनी के तेजी से Expansion को देखते हुए, आने वाले सालों में ये कंपनी भारत के पड़ोसी देशों में भी अपना थर्मल पॉवर प्लांट स्थापित कर सकती है. जिसका फायदा फिर से इस कंपनी के शेयर प्राइस में देखने को मिलेगा.

2026 तक कंपनी के 25 से 30 परसेंट तक के प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिलेगा जिससे इस कंपनी का शेयर Adani Power Share Price Target 2026 में फर्स्ट टारगेट 715 और इसके बाद का अगला टारगेट 720 रूपए तक जाएगी.

Adani Power Share Price Target 2026

First Target715 रू 
Second Target 720 रू 

Adani Power Share Price Target 2030 

अगर हम कंपनी के मार्किट पोजीशन की बात करें तो आउटपुट के टर्म्स में भारत में जितने भी कंपनी थर्मल पावर प्लांट से पॉवर Generate करती है उसके 5 परसेंट के जितना पॉवर ये कम्पनी अपने थर्मल पावर प्लांट से Generate करती है मतलब टोटल थर्मल पॉवर जनरेशन में 5 परसेंट की हिस्सेदारी अदनी पावर की होती है.

और अगर हम सारे पॉवर जनरेशन की बात करें तो भारत में उत्पन्न होने वाले  टोटल कैपेसिटी का लगभग 15 परसेंट पावर अदानी पावर Generate करती है.

ये परसेंटेज आपको आगे और बढ़ता हुआ दिखाई देगा अदानी इस हिस्सेदारी को लगभग 25 परसेंट तक लेकर जाने की सोच रही है.

कम्पनी ने FY-2021 में मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ लगभग 1230 मेगावाट बिजली सप्लाई के समझौते पर हस्ताक्षर किया था.

कम्पनी इसी तरीके से आने वाले टाइम में कई सारे स्टेट गवर्नमेंट के साथ अपना समझौता करेगी जिससे कम्पनी अपने Generate किये गये पावर को बड़ी आसानी से बेच सके.

कंपनी का प्रदर्शन 2030 में भी अच्छा देखने को मिलेगा और Adani Power Share Price Target 2030 के लिए फर्स्ट टारगेट 3600 रुपए जबकि इसके बाद का टारगेट 3650 रुपए केप्राइस तक जाने की उमीद है.

Adani Power Share Price Target 2030

First Target3600 रू 
Second Target 3650 रू 

Adani Power Share Price Target 2040 

Long-term Power Purchase Agreement इसके तहत कम्पनी अपने पावर को सेल करने अपने कस्टमर से लॉन्ग टर्म रिलेशन के लिए Long-term Power Purchase Agreements (PPAS) करती है और इस लॉन्ग टर्म पावर Purchase की एवरेज लाइफ 17 साल है यानी कि 17 साल तक इस कंपनी के Customer इन्ही से पॉवर खरीदेंगे.

कम्पनी इस Long-term Power Purchase Agreement को और कई सारे बड़ी औद्योगिक और स्टेट गवर्नमेंट के साथ और बढाएगी जिससे इस कंपनी के Customer इनसे ही पॉवर को Purchase करते रहेंगी जिससे इन कम्पनी को अपने पॉवर को सेल करने के लिए बार बार Customer खोजने की जरूरत नहीं होगी और न ही इनकी सेल में कमी आएगी.

इस तरीके के Long-term Power Purchase Agreement से कंपनी अपने कस्टमर से एक एग्रीमेंट पर Sign करती है और ये लॉन्ग टर्म पावर Purchase एग्रीमेंट लगभग 15 से 17 साल के लिए किया जाता है.

कंपनी का टोटल पावर सेल में से लगभग 78 परसेंट का कैपिसिटी इसी एग्रीमेंट के तहत सिक्योर है.

अदानी पावर ने FY -2022 में EPMPL कम्पनी को Acquire किया था. EPMPL कंपनी के पास 1200 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट है जो की मध्य प्रदेश स्टेट के सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट में है. आने वाले समय में और भी कई ऐसे ही छोटे पावर प्लांट को कंपनी Acquire कर सकती है.

इसी एग्रीमेंट के तहत कम्पनी के सेल में 2040 तक कोई भी कमी नहीं आएगी जबकि ये सेल 2040 तक 400 परसेंट से बढ़ने की उम्मीद है जिसका फायदा फिर से इस कंपनी के रेवेनुए से होगा जिससे इस कंपनी का प्रॉफिट 400 परसेंट से बढ़ सकता है.

जिससे Adani Power Share Price Target 2040 के लिए फर्स्ट टारगेट 10,000 रुपए और इस टारगेट के बाद दूसरा टारगेट 10,200 रूपए तक जाने की सम्भावना है.

Adani Power Share Price Target 2040

First Target10,000 रू 
Second Target 10,200 रू 

Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

YearAdani Power Share Price Target
First Target 2024524 रू 
Second Target 2024542 रू 
First Target 2025633रू 
Second Target 2025650 रू 
First Target 2026715 रू 
Second Target 2026720 रू 
First Target 20303600 रू 
Second Target 20303650 रू 
First Target 204010,000 रू 
Second Target 204010,200 रू 

Future of Adani power share

  • बिजली की खपत आने वाले समय में और बढ़ने वाला है और इसका कोई भी विकल्प भी नहीं है जैसे जैसे हमारे देश और ज्यादा विकसित होता जाएगा. जैसे जैसे हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के नए कनेक्शन लगते जायेंगे वैसे वैसे पावर की खपत बढ़ेगी जिसका फायदा इन बिजली बनाने वाली कंपनियों को होगा. और इसका फायदा अदानी पावर को भी जरूर होगा.
  • हमारे देश को विकासशील देश माना जाता है और हमारे देश से दूसरे विकसित देश की तुलना में बिजली की खपत अभी बहुत कम है जैसे जैसे हमारा देश विकसित होता जाएगा जिसकी खपत और बढेगी.
  • अदानी पावर अपनी पावर जनरेशन में सोलर पावर जनरेशन भी धीरे धीरे बढ़ा रही है जो की इसके पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन अच्छी बात है.
  • एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी का आने वाला Monthly और Annually ग्रोथ अच्छी रहेगी.
  • कम्पनी ने पिछले 5 सालो में अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दिया है कंपनी ने 34.3 % का CAGR ग्रोथ पिछले 5 साल में दिया है जो की बहुत ही अच्छा नंबर माना जाता है.
  • इसके अलावा अदानी पावर का 10 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 31 परसेंट और 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 93 परसेंट का रहा है और आने वाले टाइम में भी इसी तरीके का ग्रोथ देखने को मिल सकता है.
  • कम्पनी का मेन फोकस  Long-term Power Purchase Agreement के तहत सेल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना और इसे सिक्योर करना है.

Risk of Adani power share

  • कंपनी के शेयर इसके P/B मल्टीपल के 4.45 गुना में ट्रेड कर रहा है जो की बहुत ही महंगा माना जाता है.
  • कम्पनी अभी हाई वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है जो जी किसी इन्वेस्टर के लिए रिस्की हो सकता है क्योंकि महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड करने वाले कंपनी में इन्वेस्ट करने से शेयर का प्राइस तेजी से नीचे भी आ सकता है.
  • कम्पनी लगातार प्रॉफिट कर रही है इसके बावजूद ये अपने इन्वेस्टर को कोई भी Dividend नहीं देती है जो इन्वेस्टर Dividend के लिए इन्वेस्ट करते है उनको इस कंपनी से दूर रहना चाहिए.
  • कम्पनी के पिछले 5 सालो का सेल्स ग्रोथ बहुत ही कम है जो की 4 परसेंट का है.
  • कंपनी के प्रमोटर ने लगभग 25 परसेंट का शेयर गिरवी रखी है जो की शेयर प्राइस में नेगेटिव इफ़ेक्ट डालती है और अगर किसी कंपनी के प्रमोटर ने अपने शेयर गिरवी रखे है तो इससे बड़े इन्वेस्टर ऐसे कम्पनी से दूर रहने की कोशिश करते है.
  • कम्पनी का नेट इनकम में से करीब 6131 Cr Other इनकम से आया हुआ है जो की फिर से कंपनी के लिए नेगेटिव है.

Competitors of Adani Power

निचे दिए गए कंपनी अदानी पावर के कॉम्पिटिटर कम्पनी है : 

Competitors of Adani Power

Adani Power Shareholding Pattern

कंपनी की अगर हम शेयर होल्डिंग को देखे तो प्रमोटर के पास 74.97 परसेंट की हिस्सेदारी है जिसमें से लगभग 25 परसेंट की हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर ने प्लेज करके रखा हुआ है.

इसके अलावा FIIs के पास 12.88  परसेंट और DIIs के पास 0.00 की हिस्सेदारी है. अगर हम रिटेल इन्वेस्टर के बात करें तो उनके पास लगभग 12.15 परसेंट की हिस्सेदारी है.

Pramoter74.97
FIIs12.88
DIIs0.00
Public12.15
adani power Shareholding Pattern

Annual Reports

  1. Financial Year 2019
  2. Financial Year 2020
  3. Financial Year 2021
  4. Financial Year 2022

निष्कर्ष : 

अदानी पावर जिस सेक्टर में काम कर रही है. इस सेक्टर में आने वाले कई सालो तक ग्रोथ देखी जा सकती है जैसे जैसे पावर की खपत भारत में बढ़ेगी वैसे वैसे ये कम्पनी ग्रो करेगी लेकिन कंपनी के Past का सेल्स ग्रोथ कम रहा है और कंपनी का शेयर भी हाई वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है. इसलिए ये कहना कठिन होगा की कंपनी में निवेश करना बहुत सही होगा इस कंपनी में निवेश से आपको आने वाले टाइम में अच्छी Return मिल सकती है लेकिन हाई वैल्यूएशन और हाई Debt के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है I सही सही कुछ कहना कठिन होगा.

FAQs

  1. Q: What is the Future of Adani Power Share Price?

    Ans: अदानी पावर के फ्यूचर में अच्छा करने की उम्मीद है. आने वाले टाइम में पावर की खपत और बढ़ेगी जिसका फायदा अदानी पावर जैसे पॉवर जनरेशन कम्पनी को होगा. लेकिन अभी के टाइम में अदानी पावर के शेयर प्राइस का वैल्यूएशन हाई नजर आ रहा है इसलिए इस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से आपको नुकसान भी हो सकता है.

  2. Q: What Will be the price of Adani Power in 2025?

    Ans: कंपनी के पिछले Return और उसके पिछले फाइनेंशियल ईयर के ग्रोथ को देखकर लगता है की कम्पनी के प्रॉफिट ग्रोथ आने वाले टाइम में 20 से 25 परसेंट रहने की उम्मीद है ऐसे में कंपनी का शेयर 2025 तक 566 रुपए तक के प्राइस तक जाने की उम्मीद की जा रही है.

  3. Q: What is the next target of Adani Power?

    Ans: अदानी पावर का शेयर प्राइस नेक्स्ट टारगेट 2023 के अंत तक 342 रुपये तक जाने की उम्मीद है. ये अनुमान कंपनी के Past Return और उसके Quarterly रिजल्ट के हिसाब से अनुमान लगाया गया है.

  4. Q: Can we hold Adani Power Shares?

    Ans: आप अदानी पावर के शेयर को होल्ड रख सकते है लेकिन कंपनी की सेल्स ग्रोथ पिछले 3 से 5 सालो में कम रही है लेकिन कम्पनी की प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 5 सालो में अच्छा देखने को मिला है कंपनी के ऊपर debt बहुत ज्यादा है और अभी अदानी पावर का शेयर प्राइस काफी ज्यादा वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है जिससे आने वाले टाइम में कंपनी का शेयर निचे आता हुआ भी दिख सकता है.

Also Read: –

5/5 - (1 vote)

Leave a comment