Best Books For Candlestick Pattern In Hindi & English 2023

आज हमने आपके लिए Best Books For Candlestick Pattern in Hindi की लिस्ट लेकर आये है अगर आपको शेयर बाजार ट्रेडिंग में सफल होना है तो आपको पहले Technical एनालिसिस में सफल होना पड़ेगा क्योंकि इन्ही Technical एनालिसिस के द्वारा आप शेयर बाजार के प्राइस मूवमेंट को पता कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शेयर बाजार में Technical एनालिसिस के लिए कई सारे अलग अलग टूक का इस्तेमाल किया जाता है उनमे से ही एक टूक होता है कैंडलस्टिक पैटर्न, कैंडलस्टिक पैटर्न की खोज जापान के लोगों के द्वारा किया गया है. इस कैंडलस्टिक का बारे में जानकारी प्राप्त करके आप एक अच्छा Technical एनालिसिस बन सकते है और स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में सफलता हासिल कर सकते है.

 कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में सिखने का सबसे अच्छी विकल्प कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में लिखी गयी किताब है. इन किताब को पढ़कर आपके पास इन कैंडलस्टिक की अच्छी जानकारी हो जाएगी और आप भी अपने दम पर प्राइस मूवमेंट को Predict कर पाएंगे.

4 Best Books For Candlestick Pattern In Hindi & English

जब हम आपके लिए Best Book For Candlestick Pattern in Hindi की खोज कर रहे थे हमने पाया की कैंडलस्टिक के ऊपर लिखी गयी बढ़िया बढ़िया पुस्तक मार्केट में ऑनलाइन और ऑफलाइन अवेलेबल है लेकिन इनमे से ज्यादातर किताब इंग्लिश में है.

हमें सिर्फ एक दो ही ऐसी किताब मिली है जोकि कैंडलस्टिक के ऊपर है और हिंदी में है इसलिए यहां पर जो किताब की लिस्ट दिया जा रहा है उनमें से ज्यादातर किताब इंग्लिश में है इससे ऐसे रीडर जो की इंग्लिश को समझ नहीं सकते है उनको थोड़ी निराशा होगी.

आगे जैसे ही हिंदी में कैंडलस्टिक के ऊपर किताब लिखी जाएगी उसकी जानकारी इस आर्टिकल में डाल दिया जाएगा.

Book NamePages & LanguageAuthor 
1- टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान 224 Pages (Hindi)Ravi Patel
2- Price Action Trading 136 Pages (Hindi)Indrazith Shantharaj
3- Trading Chart Pattern108 Pages (Hindi)Hivex Publication
4- Trading Chart Breakout Pattern & Candlestick Pattern Pocket Study For Beginners50 Pages (Hindi & English)Akash Kundur
5- Candlestick Charting For Dummies368 Pages (English)Russell Rhoads
6- How To Make Money Trading With Candlestick Charts204 Pages (English)Balkrishna M. Sadekar 
7- 21 Candlesticks Every Trader Should Know113 Pages (English)Melvin Pasternak
8- Candlestick Pattern For Beginner: The True Price Action Series Derby Matoma
9- The Ultimate Guide To Candlestick Chart Pattern196 Pages (English)Atanas Matov, Steve Burns
10- The CandleStick Course: A Marketplace Book240 Pages (English)Steve Nison
11- Don’t Trade Before Learning These 14 Candlestick Patterns.114 Pages (English)P.Arul Pandi
Best Books For Candlestick Pattern In Hindi & English

 

#1 Technical Analysis और Candlestick Pattern की पहचान By Ravi Patel

इस किताब में कैंडलस्टिक पैटर्न और Technical एनालिसिस के बारे में समझाया गया है. इस किताब को रवि पटेल के द्वारा लिखा गया है ये किताब 2017 में प्रकाशित हुई थी.

जो व्यक्ति फाइनेंशियल मार्केट, निवेश या ट्रेडिंग करना चाहता है उसके लिए ये किताब उपयोगी है. इस किताब में लेखक ने Technical एनालिसिस के प्रमुख विभिन्न हिस्सों जैसे के सपोर्ट रेजिस्टेंस, रिस्क और रिवर्स पैटर्न, Return, मूविंग एवरेज, ट्रेड लाइन्स को बहुत ही विस्तार में समझाया गया है.

इस किताब में 50 से भी ज्यादा कैंडलस्टिक पैटर्न को उदाहरण और चार्ट के माध्यम से बढ़िया ढंग से समझाया गया है.

ये किताब हर प्रकार के ट्रेडर के लिए एक Technical एनालिसिस बुक है. इस किताब में आपको स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग की बेसिक, Technical Analysis Introduction, Candlestick Pattern का Introduction, और Stop Loss के सिद्धांत को बताया गया है.

इसके अलावा ट्रेडिंग के लिए किस तरह के स्टॉक को चुनना चाहिए इसकी जानकारी भी इस किताब में दिया गया है. इस किताब के लेखक आपको कहते है की इस बुक को पढ़ने के बाद आपको किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट ट्रेनिंग या सेमिनार को लेने की जरुरत नहीं होगी.

Technical Analysis और Candlestick Pattern की पहचान By Ravi Patel
Book NameTechnical Analysis और Candlestick Pattern की पहचान
Author NameRavi Patel
Pages224
LanguageHindi & English
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

#2 Candlestick Charting For Dummies By Russell Rhoads 

इस किताब में Candlestick Pattern के बारे में बहुत ही बेसिक भाषा में जानकारी दिया गया है. इस किताब का प्रकाशन 2008 में हुआ था. तब से अब तक इस किताब को ट्रेडिंग के लिया एक अच्छी किताब माना जाता है.

जो भी नए ट्रेडर और इन्वेस्टर मार्केट में आते है उनको कैसे मार्केट के बहुत ही कम ज्ञान के साथ फायदा लेना है इसकी जानकारी इस किताब में दिया गया है. 

इस किताब में लेखक बताते है की कैसे आप Candlestick Pattern को Indicator के साथ जोड़कर अच्छा ट्रेड कर सकते है.

ये किताब आपको Price Action, Support Level और Indicators के बारे में विस्तार में जानकारी देता है.

Candlestick Charting For Dummies
Book NameCandlestick Charting For Dummies
Author Name Russell Rhoads
Pages368 
LanguageEnglish
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

#3 How To Make Money Trading With Candlestick Charts By Balkrishna M. Sadekar 

ये किताब सन 2015 में आया था ये किताब आपको Step by Step जानकारी देता है की आप कैसे शक्तिशाली Candlestick Pattern और उसके Technique का इस्तेमाल करके बहुत सारा पैसा कमा सकते है.

इस किताब में बताया गया है की कैसे जापान के लोगों ने इस Candlestick Pattern का इस्तेमाल करके लगभग 4 दशकों से शेयर मार्केट ट्रेडिंग से पैसा बना रहे है.

लेखक ने Candlestick Technique की सहायता से बहुत ही सरल भाषा में Mechanical Trading System को समझाया है. इस किताब में आपको Candlestick के साथ साथ मार्केट के साइकोलॉजी को भी बताया गया है.

इस किताब में शुरुआत में आपको सारे Candlestick Pattern का डिटेल में जानकारी दिया गया है इसके बाद इन पैटर्न से कैसे पैसा कमाया जाए ये बताया गया है.

इस बुक में लेखक ने अपना खुद का Candlestick पैटर्न के अनुभव को बताया है. जो भी नये ट्रेडर है जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है और एक Professional ट्रेडर बनना चाहते है उसके लिए ये किताब बढ़िया किताब है.

How To Make Money Trading With Candlestick Charts
Book NameHow To Make Money Trading With Candlestick Charts
Author NameBalkrishna M. Sadekar 
Pages204
LanguageEnglish
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

#4 21 Candlesticks Every Trader Should Know

इस पुस्तक में लेखक ने शेयर बाजार के 21 सबसे उपयोगी Candlestick के बारे में बताया है. ये कैंडलस्टिक पैटर्न शेयर बाजार के उतार चढ़ाव का अनुमान लगाने में मदद करती है इस बुक में 21 उन कैंडलस्टिक के बारे में है

जो किसी ट्रेडर को सफल होने में मदद करती है. इस किताब के माध्यम से लेखक ने शेयर मार्केट में आने वाले नए ट्रेडर को कुछ महत्वपूर्ण Candlestick Pattern के बारे में बताया है.

लेखक ने इस किताब में 100 से भी ज्यादा Candlestick Pattern में से 21 सबसे महत्वपूर्ण Candle के बारे में बहुत ही विस्तृत जानकारी दी है.

इसके साथ ही इस किताब में Reversal Pattern, Continuation Pattern और Emerging trends को बहुत ही विस्तार में समझाया गया है.

21 Candlesticks Every Trader Should Know
Book Name21 Candlesticks Every Trader Should Know
Author NameMelvin Pasternak
Pages113
LanguageEnglish
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

#5 Candlestick Pattern For Beginner: The True Price Action Series By Derby Matoma

इस किताब को 2021 में प्रकाशित किया गया है इसलिए इस किताब के अन्दर कुछ नए और अलग तरीके के Candlestick Pattern के बारे में बताया गया है इस किताब को Beginner स्टॉक मार्केट ट्रेडर को ध्यान में रखकर लिखा गया है.

इस किताब के अन्दर Theory जानकारी कम और प्रैक्टिकल जानकारी ज्यादा देखने को मिलेगी.

इस किताब की ऐसे Trader के लिए लिखा गया है जो ट्रेडिंग में अभी नए है और ट्रेडिंग के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं रखता है.

इस किताब में सबसे प्रभावी Candlestick tool और Pattern के रणनीति को समझाया गया है. इस किताब की बेस्ट Candlestick Book माना जाता है.

	Candlestick Pattern For Beginner: The True Price Action Series
Book NameCandlestick Pattern For Beginner: The True Price Action Series
Author Name Derby Matoma
Pages
LanguageEnglish
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

#6 The Ultimate Guide To Candlestick Chart Pattern

इस किताब के लेखक Steve Burns है जो कि इस किताब के अवाला ट्रेडिंग के ऊपर 6 और किताबें लिख चुके है उनका शेयर मार्केट ट्रेडिंग के Field में 20 सालो का अनुभव है.

इस किताब में लेखन से 30 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण Candlestick के बारे में Example के द्वारा डिटेल में समझाया है. आपको किसी शेयर में कब Entry और Exit लेना है इसकी जानकारी भी लेखक इस किताब में देते है.

इस किताब के अन्दर Candle के बारे में बहुत ही छोटी छोटी जानकारी जैसे Candle के Body, High, Low, Color, Size, के बारे में डिटेल में जानकारी दिया गया है. इस किताब में Candlestick के बारे में बहुत ही सीधे तरीके से जानकारी दी है लेखक ने किसी तरीके से एक ही बात को बार बार नहीं दोहराया है.

The Ultimate Guide To Candlestick Chart Pattern
Book NameThe Ultimate Guide To Candlestick Chart Pattern
Author NameAtanas Matov, Steve Burns
Pages196
LanguageEnglish
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

#7 The CandleStick Course: A Marketplace Book

The Candlestick Course : A Marketplace Book एक technical एनालिसिस किताब है. इस किताब को 1991 में पहली बार प्रकाशित किया गया था इस किताब को स्वील निसन के द्वारा लिखा गया है.

इस किताब में फाइनेंशियल मार्केट के बारे में जानकारी दी गयी है. इसके अलावा इस किताब में जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न को डिटेल में समझाया गया है ये किताब ट्रेडर और निवेशक जो की कैंडलस्टिक पैटर्न का उपयोग करते है उनको इसके बारे में प्रारंभिक जानकारी देती है.

इस किताब के द्वारा लेखक कैंडलस्टिक के इतिहास इसके विकास, इन कैंडलस्टिक पैटर्न के मूल सिद्धांत को बहुत ही बढ़िया ढंग से वास्तविक उदाहरण और कई सारे केस स्टडी के द्वारा समझाया है.

ये किताब शेयर मार्केट के ट्रेडर और इन्वेस्टर जो कि Technical एनालिसिस और कैंडलस्टिक चार्ट के बारे में सीखना चाहते है उनके लिए बेस्ट बुक है.

The CandleStick Course : A Marketplace Book
Book NameThe CandleStick Course: A Marketplace Book
Author NameSteve Nison
Pages240
LanguageEnglish
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

#8 Don’t Trade Before Learning These 14 Candlestick Patterns. 

इस किताब में कैंडलस्टिक चार्ट और विभिन्न पैटर्न के बारे में जानकारी दी गयी है जोकि ट्रेडर को शेयर मार्केट के मूवमेंट को समझने में मदद करती है. जो भी ट्रेडर मार्केट में नये है उनके लिए ये किताब बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है. 

इस किताब में मुख्य रूप से 14 Important  कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बहुत ही विस्तार में जानकारी दी गयी है ये कैंडलस्टिक है : – Shooting Star, Doji, Hanging Man, Hammer, Piercing Line, Engulfing, Harami, Dark Cloud cover, Spinning Tops, Inverted Hammer, Morning Star, Bullish harami, Evening star, और Bearish Harami 

 Don’t Trade Before Learning These 14 Candlestick Patterns
Book NameDon’t Trade Before Learning These 14 Candlestick Patterns
Author NameP.Arul Pandi
Pages114
LanguageEnglish
Available onAmazon
PriceCheck Price on Amazon

निष्कर्ष :

शेयर बाजार में ट्रेडिंग या Investing में सफल होना चाहते है तो आपको थोड़ी थोड़ी इंग्लिश की जानकारी भी लेनी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि शेयर बाजार के बारे में ज्यादातर जानकारी इंग्लिश में ही होती है.

अगर आप एक बार इंग्लिश सिख लेते तो आपको ये शेयर बाजार में हमेशा काम आएगा और इन सारी किताब को आप बिना किसी परेशानी के पढ़ पाएंगे.

क्योकि शेयर बाजार की दुनिया में सब कुछ इंग्लिश में ही होता है इसलिए अगर आप इंग्लिश की जानकारी रखते है तो आपकी सफलता की रफ़्तार कही तेज हो सकती है. 

मुझे आशा है की आपको Best Books For Candlestick Pattern in Hindi की ये आर्टिकल आपको पसंद आई होगी अपना जवाब हमें निचे कमेंट बॉक्आस में जरुर दें

Best Books For Candlestick Pattern in Hindi Related FAQs 

  • Q: Candlestick चार्ट कैसे सीखे?

    Ans: Candlestick को सिखने की लिए आपको इन कैंडलस्टिक के ऊपर लिखी गयी किताब पढ़ना चाहिए और फिर इन जानकारी जो धीरे धीरे अपने ट्रेडिंग में apply करके मार्केट से अनुभव हासिल करना चाहिए कैंडलस्टिक चार्ट के बारे में सीखने का यही सबसे अच्छा तरीका है.

  • Q: कैंडल कितने प्रकार के होते है?

    Ans: कैंडल बहुत प्रकार के होते है लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा उपयोग में लगने वाले कुछ कैंडल निम्लिखित है I Shooting Star, Doji, Hanging Man, Hammer, Piercing Line, Engulfing, Harami, Dark Cloud cover, Spinning Tops, Inverted Hammer, Morning Star, Bullish harami, Evening star, और Bearish Harami.

ये भी पढ़ें:

5/5 - (2 votes)

Leave a comment