Angel One Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

अगर आप जानना चाहते हैं कि Angel One Share Price Target आने वाले सालो जैसे 2024, 2025, 2060, और 2030 में कैसा रहेगा तो आप एकदम सही आर्टिकल में हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज हम Angel One के Share Price Target के बारे में बात करेंगे जानेंगे की ये कंपनी आने वालो सालो में कितना Return दे सकती है.

इसके साथ साथ हम ये भी जानेंगे कि आखिर ये कंपनी करती क्या है और कंपनी का बिजनेस आने वाले टाइम में किस तरीके से ग्रो कर सकता है.

Angel One के शेयर प्राइस का Prediction कंपनी के Past के ग्रोथ और आने वाले टाइम में किस प्रकार का ग्रोथ रह सकता है इसके आधार पर होगा साथ ही हम कंपनी के Fundamentals, इसके फाइनेंशियल, वैल्यूएशन,Competitive Advantage, स्ट्रांग पॉइंट, Weak पॉइंट सब कुछ एक एक करके जानेंगे.

Angel One Ltd के Business के बारे में?

Angel One के आने वाले सालो के शेयर प्राइस Prediction से पहले हम जानेंगे कि इस कंपनी का कोर बिजनेस क्या है क्योंकि इसी से कंपनी के आने वाले टाइम में कैसे ग्रोथ हो सकती है इसका अंदाजा मिलता है. ये कंपनी 1996 में मुंबई में शुरू हुई थी.

Angel One Share Price Target

Angel One एक स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है यानी कि ये एक Financial Services Company है ये कंपनी एक्टिव यूजर के हिसाब से 4th सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकर कंपनी है इसके अलावा ये कंपनी एडवाइजरी Services, मार्जिन Funding , Distribution of Financial Products और साथ में लोन Against शेयर भी देती है.

स्टॉक ब्रोकिंग में ये कंपनी इक्विटी के अन्दर Cash Delivery, Intraday, Future & Option ये सारी Services देती है इसके साथ ही कंपनी कमोडिटी, करेंसी और Debt Product में Investing की सुविधा अपने कस्टमर को अपने प्लेटफार्म के द्वारा देते है.

Company NameAngel one broking Ltd
Market Cap27881 Cr.
52 High/Low3900/999
Debt1555 Cr.
PE Ratio26.5
ROE47.1%
ROCE44.0 %
Debt To Equity0.60
Pramoter Holding38.2 %
Price To Book Value10.7

Angel One Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table

YearMinimum Price (₹)Maximum Price (₹)
Angel One Share Price Target 20243,8193,850
Angel One Share Price Target 20254,8124,860
Angel One Share Price Target 20265,5895,590
Angel One Share Price Target 20276,9877,000
Angel One Share Price Target 20288,5408,590
Angel One Share Price Target 202911,16711,200
Angel One Share Price Target 203014,56014,996
Angel One Share Price Target 203559,00059,100
Angel One Share Price Target 204090,00095,000

Angel One Share Price Target 2024

India में दूसरे विकसित देशों की तुलना में बहुत ही कम लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं लेकिन समय के साथ India में भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़त देखने को मिलेगी जिसका फायदा ये कंपनी उठाना चाहती है इसलिए इनका ध्यान अभी तीन चीजों पर है.

1 प्रोडक्ट – ये अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा अच्छा बना रहें है ताकि इनसे ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट जुड़ सकें.

2 Client Acquisition – ये कंपनी आज कल Advertisement और Influencer पर ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट Acquire किया जा सके.

3 प्लेटफार्म – कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को भी दिन प्रति दिन बेहतर बना रहा है ताकि इनका एप्लीकेशन इजी टू यूज़ हो.

Angel One  के इन बिजनेस Strategy के कारण ये कंपनी 2024 में भी अपने क्लाइंट बेस को आसानी से बढ़ा पाएगी. Angel One Share Price Target 2024 में 3,850 रुपये तक के लेवल तक जा सकता है.

Also Read: Sona BLW Share Price Target

Angel One Share Price Target 2025

Angel One एक Discount Broker है और जितने भी डिस्काउंट ब्रोकर होते है वो किसी प्रकार से रिसर्च सर्विसेज अपने क्लाइंट को नहीं देतें है लेकिन एंजेल One इकलौता डिस्काउंट ब्रोकर है जो अपने क्लाइंट को फ्री का रिसर्च Services और इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी भी देते हैं.

इसका फायदा Angel One को अपने क्लाइंट बनाने में होता है क्योकि कई सारे ऐसे लोग होतें है जिनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के साथ साथ किस स्टॉक में निवेश करना है उसका Advise भी चाहिए होता है तो ऐसे में ये एंजेल One के पास Account खोलवातें हैं.

Angel One के पास लगभग 10 % का मार्केट शेयर इंडियन Demat Account में है, 2018 में ये नंबर 6 परसेंट था जो की 2022 में 10 % हो गया है 66 % की वृद्धि इनके मार्केट शेयर में देखने को मिला है 2024 तक ये मार्केट शेयर 14 % तक हो जाने की उम्मीद है I Angel One Share Price Target 2025 में 4,860 रुपये तक जाने की उमीद है.

Angel One Share Price Target 2026

Broking के साथ साथ Angel one, Distribution of Financial Products के बिजनेस में भी है यानि के ये म्यूच्यूअल फण्ड, हेल्थ और लाइफ Insurance बेचतें हैं और इनको इसमें कमीशन मिलता है.

ये सारी फाइनेंसियल प्रोडक्ट कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेचती है इसके अलावा इस कंपनी की एक खुद की NBFC कंपनी है जिसका नाम Angel Fincap Private Limited है जिसके द्वारा ये कंपनी शेयर के Against में लोन देने का काम करती है.

इस तरीके से Angel One ने अपने बिजनेस को कई अलग अलग भागों में बांटा है जिससे इनका बिजनेस Diversify हो जाता है. लेकिन इनका प्रमुख बिज़नेस स्टॉक ब्रोकिंग है जहां से इनको लगभग 75% का Revenue आता है.

2019 में India में पूरे पापुलेशन का सिर्फ 1.2 परसेंट लोगों के पास ही Demat Account था जोकि 2022 में बढ़कर 4.3 परसेंट हो चुका है आने वाले टाइम में ये परसेंट और बढ़ने की उम्मीद किया जा रहा है जिससे इन जैसे डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी के सेल्स और Profit में जबरदस्त बढ़त आएगी.

2026 तक ये परसेंटेज 6.5 परसेंट की हो जाएगी यानी कि इंडियन के टोटल आबादी के 6 परसेंट आबादी के पास उनका Demat Account होगा. Angel One Share Price Target 2026 में 5,590 रुपया तक जाने की उम्मीद इस कंपनी के ग्रोथ के हिसाब से किया जा रहा है.

Angel One Share Price Target 2030

Angel One का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 27,377 करोड़ का है जोकि बहुत कम है ये कंपनी अभी बहुत बड़ा बन सकती है.

इसके साथ ही अगर हम कंपनी के पिछले 3 वर्षो का सेल्स ग्रोथ देखें तो ये 43 %, 5 साल का सेल्स ग्रोथ 39 परसेंट रहा है जबकि कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ भी पिछले 5 सालो में 88 % से बढ़ा है. कंपनी के प्रमोटर की इस बिजनेस में काफी अच्छा Experience है.

Angel One ऐसे Industry में काम कर रही है जिसमे आने वालो सालो में 20 से 25 % तक की ग्रोथ पूरी इंडस्ट्री में देखने को मिलेगा लेकिन डिस्काउंट ब्रोकिंग की Services देने वाली कंपनी में अपने Industry से भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकता है.

Angel One Share Price Target 2030 में अगर स्टॉक Split नहीं हुआ तो 14,996 रुपये के लेवल तक देखने को मिल सकता है.

Shareholding Pattern

Year 2021Year 2022Year 2023Year 2024
Promoter44.55 %44.00 %38.48 %38.23 %
FII5.01 %8.96 %16.61 %19.11 %
DII11.97 %10.33 %9.73 %9.32 %
Public38.47 %36.72 %35.17 %33.33 %

Strength of Angel One

  • इंडियन के टॉप 4 ब्रोकेगे में से एक है एक ब्रांड नाम बना हुआ है पुरानी कंपनी है.
  • Technology और डिजिटल आउटरीच पर इन्होने अपना फोकस बढ़ा दिया है.
  • इनक प्रोडक्ट ओफ्फेरिंग Diversify है.
  • Angel One के मैनेजमेंट काफी Experience Management है ये इस बिजनेस में काफी सालों से है.
  • India में इक्विटी Penetration आने वालो सालो में बढ़ने वाला है यानि के शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग बढ़ेंगे.

Weakness of Angel One

  • Angel one का प्रॉफिट मार्जिन इसके कॉम्पिटिटर की तुलना में काफी कम है.
  • Angel one के ऊपर 1555 करोड़ का कर्ज है.
  • ब्रोकिंग Industry के अन्दर Competition काफी ज्यादा बढ़ गया है इसके कारण कंपनी के मार्जिन इफेक्ट हो रहा है.

निष्कर्ष :

India में जनसंख्या के हिसाब से बहुत ही कम लोग शेयर मार्केट में डायरेक्ट निवेश करते है लेकिन आने वाले टाइम में इनकी संख्या बढेगी तो ऐसे में जो भी कंपनी है जो इस इंडस्ट्री में काम करती है उनको बेशक लाभ मिलेगा अगर हम Angel One के सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ देखे को ये नंबर अच्छा है लेकिन Angel One का प्रॉफिट मार्जिन इसके कॉम्पिटिटर के Compare में कम है और ये लगातार कम होते जा रहा है.

इस Industry में Opportunity के साथ साथ Competition भी काफी ज्यादा है अब आगे देखना होगा की ये कंपनी किस तरीके से अपने आपको आगे रख पाती है साथ ही कंपनी के ऊपर अभी के टाइम में कर्ज बहुत ज्यादा है. अगर कंपनी अपने प्रॉफिट मार्जिन को Improve कर ले और कर्ज को कम कर ले तो ये कंपनी इन्वेस्टमेंट में एक सेफ इन्वेस्टमेंट हो सकता है.

Angel One Related FAQs:

Q: क्या एंजेल ब्रोकिंग के शेयरों में तेजी आएगी?

Ans: अगर ये कंपनी लगातार अच्छा प्रॉफिट अपने फाइनेंशियल ईयर में दिखाती है तो इस कंपनी के शेयर में तेजी आ सकती है वैल्यूएशन के हिसाब से अभी कंपनी का शेयर प्राइस कम दाम में मिल रहा है.

Q: क्या ऐंजल ब्रोकिंग के शेयरों में निवेश करना सही है?

Ans: किसी भी दुसरे विकशित देश की तुलना में हमारे देश में शेयर मार्केट में बहुत ही कम लोग निवेश करते हैं ऐसे हमारे देश में इक्विटी Penetration आने वाला है. ऐसे में ब्रोकिंग services देने वाली कंपनी के लिए आने वाला टाइम अच्छा साबित हो सकता है. इस हिसाब से एंजेल one निवेश करने के लिए एक अच्छी कंपनी हो सकती है. कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ और सेल्स ग्रोथ भी पिछले कुछ सालो में अच्छा रहा है लेकिन इस इंडस्ट्री में Compitition भी बहुत बढ़ते जा रहा है.

Q: क्या Angel One एक कर्ज मुक्त कंपनी है?

Ans: जी नहीं Angel One के ऊपर आज के डेट में यानि 01-02-2023 को 3032 करोड़ का कर्ज है.

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment