IRFC Share Price News : आपको बता दे की सरकार की मिनिरत्न कंपनी में से एक IRFC के शेयर ने मंगलवार को लगभग 7% की तेजी दिखाई है और ये कंपनी पिछले कई महीनो से तेजी से भाग रही है चलिए जानते है की इस कंपनी ने कितना रिटर्न दिया है और इस रिटर्न का कारण क्या है.
सरकारी पीएसयू कंपनी IRFC जिसका पूरा नाम इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन है इस कंपनी का शेयर आजकल बहुत ही सुर्खियों में बना हुआ है कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ महीनो से निवेदक को जबरदस्त रिटर्न बना कर दिया है और इस कंपनी का शेयर प्राइस बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे भाग रही है कंपनी रोज के रोज एक नया हाई बना रही है.
IRFC के शेयर का 52 हफ्तों का लो लेवल ₹25 था जहां से कंपनी बढ़ाते बढ़ाते 140 रुपए के प्राइस पर आ चुकी है यानी की कंपनी अपने आल टाइम हाई पर अभी का टाइम में ट्रेड कर रही है.
6 महीने में कंपनी दिए 650 परसेंट का रिटर्न.
IRFC कंपनी के शेयर प्राइस ने पिछले 6 महीने में ही 350 परसेंट का मल्टीबाग रिटर्न निवेशक को दे चुका है कंपनी का शेयर 17 जुलाई 2023 को ₹32 रुपए पर ट्रेड कर रहा था जो कि आज इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन का शेयर 16 जनवरी को 140 रुपए पर ट्रेड कर रहा है यानी की कंपनी ने सिर्फ 6 महीने में 350 परसेंट का रिटर्न दिया है अगर 1 महीने का रिटर्न देखें तो कंपनी ने एक महीने में 55% का रिटर्न बना कर दिया है.
शेयर प्राइस में तेजी का कारण.
IRFC एक एनबीएफसी कंपनी है जो की इंडियन रेलवे को कर्ज देने का काम करती है और आने वाले समय में सरकार बहुत तेजी से इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने वाली है जिसका फायदा सीधे-सीधा IRFC जैसे कंपनी को होने वाला है.
इसी कारण से कंपनी के शेयर प्राइस में बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिली है इसके साथ ही कंपनी का वैल्यूएशन भी दूसरे कंपनी के तुलना में कम नजर आता है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.