₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर 2023 (10 Se Kam Kimat Wale Share)

आज हम जानेंगे ₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर ( 10 Se Kam Kimat Wale Share ) 2023 के बारे में , इंडिया में 10 से कम कीमत वाले शेयर को पैनी स्टॉक्स कहा जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पैनी स्टॉक्स वे स्टॉक होते है जो शेयर बाजार में बहुत ही कम प्राइस में मिलते है और इन कंपनी का मार्केट कैप बहुत ही कम होता है.

ये पैनी स्टॉक्स आपको लखपति और करोड़ पति बनाने की क्षमता रखते है तो दूसरी ओर ये स्टॉक आपको कंगाल करने की भी क्षमता रखते है.

अगर आप एक शेयर बाजार निवेशक है और आपको ऐसे स्टॉक की लिस्ट चाहिए जिसकी शेयर की प्राइस अभी के टाइम में 10 रु है या 10 रु के कम प्राइस में मिल रहा है तो आप सही वेबसाइट में है.

आपको इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है आपको इस आर्टिकल में ₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट दी जाएगी साथ ही इन स्टॉक के शेयर प्राइस, इसके मार्केट कैप, इसके बिज़नस के बारे में भी आपको जानकरी दी जाएगी.

₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर 2023 (Share Under 10 Rupees)

इंडिया में ₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर सैकड़ो में है लेकिन हमने आपके लिए ₹ 10 से कम कीमत वाले ऐसे स्टॉक को चुनकर ये लिस्ट बनाई है जो बाकि के शेयर से थोडा ज्यादा मजबूत और मार्केट कैप में बड़े स्टॉक है.

जो स्टॉक मार्केट कैप में बड़े होते है और फंडामेंटल स्टोंग होता है ऐसे स्टॉक शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन करते है और इन स्टॉक में निवेश करना दुसरे स्टॉक की तुलना में थोडा कम रिस्क भी होता है.

अगर आपको ऐसे स्टॉक की तलाश है जिसकी शेयर प्राइस अभी के टाइम में 10 है या उससे भी कम है और आप इन स्टॉक में एनालिसिस करके निवेश करने की सोच रहे है तो हम आपको 10 रु से कम के शेयर की कुछ लिस्ट दे रहे है.

जिसके बिज़नस और फंडामेंटल को एनालिसिस करके और अपने फिनासिअल एडवाइजर से एडवाइस लेकर आप इन स्टॉक में निवेश करने की सोच सकते है या अपने वाच लिस्ट में रख सकते है.

₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर List (share under 10 rupees)

Company NameShare Price
1 GTL Infrastructure Ltd0.98 रु
2 Vikas Lifecare Ltd4.75 रु
3 Jaiprakash Power Ventures Ltd10.4 रु
4 Rattanindia Power Ltd6.97 रु
5 Vodafone Idea Ltd 13.9 रु

1 GTL Infrastructure Ltd ( Share Price – 0.98 ) 

  1. GTL Infrastructure Ltd इस कंपनी का शेयर अभी के टाइम में 0.98 रु है कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी यानि के कंपनी अभी ज्यादा पुराना कंपनी नहीं है ये एक स्माल कैप वाली स्टॉक है जिसका मार्केट कैप अभी लगभग 1255 करोड़ है.
  2. GTL Infrastructure Ltd ये कंपनी शेयर पैसिव टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर का बिज़नस महैया कराती है ये कंपनी पूरी तरीके से इंडियन में operate करती है.
  3. अब अगर कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी लगातार कई सालो से नुकसान कर रही है कंपनी के सेल्स में भी कई सालो से कोई भी ग्रोथ देखने को नहीं मिला है.
  4. इसके साथ ही अगर कंपनी के PE , ROE , ROCE के नंबर को देखे तो इन सभी रेश्यो के नंबर बिलकुल भी सही नहीं है.
  5. अब अगर कंपनी के कर्ज की बात करें तो कंपनी के ऊपर लगभग 4500 करोड़ का कर्ज है यानि के कंपनी के मार्केट कैप के 4 गुना कंपनी ने कर्ज ले रखा है.
  • GTL Infrastructure Ltd 1 Month Return ( -9.52 % )
  • GTL Infrastructure Ltd 1 Year Return ( -26 % )
  • GTL Infrastructure Ltd 5 Year Return ( -13 % )

2 Vikas Lifecare Ltd ( Share Price – 4.75 ) 

  1. Vikas Lifecare Ltd के manufacture और ट्रेडर कंपनी है जो की प्लास्टिक के लिए रबर कंपाउंड, पॉलीमर, और additives को manufacturer और ट्रेड करने का काम करती है.
  2. Vikas Lifecare Ltd की शुरुआत 1995 में हुई थी कंपनी का स्टॉक अभी के टाइम में 4.75 रु में ट्रेड कर रही है. और कंपनी का मार्केट कैप 678 करोड़ है.
  3. Vikas Lifecare Ltd के प्रोडक्ट Footwear, Electricals, Chemical, Agri Products, Automotive Components जैसे इंडस्ट्री में उपयोग होता है.
  4. Vikas Lifecare Ltd के क्लाइंट में कुछ बड़े कंपनी के नाम आते है जैसे : –
  5. Gujarat Gas, KEI,Escorts, Relaxo, Zara, Bata, Polycab, Havells, Biotique, Navratan, GAIl.
  6. इस कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो Vikas Lifecare Ltd  के ऊपर 25 करोड़ का कर्ज है जोकि मार्केट कैप की तुलना में बहुत कम है लेकिन कंपनी के ROE, ROCE के नंबर नेगेटिव में है.
  7. ये कम्पनी अभी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है इसलिए सेल्स और प्रॉफिट के बारे में ज्यादा डिटेल जानकारी अभी अवेलेबल नहीं है.
  • Vikas Lifecare Ltd 1 Month Return (- 13 % )
  • Vikas Lifecare Ltd 1 Year Return ( – 6 % )
  • Vikas Lifecare Ltd 5 Year Return ( 9 % )

3 Jaiprakash Power Ventures Ltd ( Share Price – 10.4) 

₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर के इस लिस्ट में अगला नाम जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का आता है.

Jaiprakash Power Ventures Ltd का स्टॉक अभी के टाइम 10.4 रु में ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी का मार्केट कैप 7854 करोड़ है.

जयप्रकाश पॉवर वेंचर एक पॉवर जनरेशन कंपनी है इस कंपनी का शुरुआत 1994 में हुई थी ये कंपनी JP ग्रुप से तलूक रखती है आपको बता दे की JP ग्रुप इंडिया में बहुत बड़ा ग्रुप है जो बहुत सारे सेक्टर में बिज़नस करती है.

Jaiprakash Power Venture Limited coal mining, cement Grinding, sand mining में कार्य करने के साथ साथ थर्मल और हाइड्रो इलेक्ट्रिक से बिजली बनाने का कार्य भी करती है.

इस कंपनी की टोटल तीन पावर प्लांट अलग अलग स्टेट में है जिसे कंपनी own करती है इस कंपनी की 400 MW की प्लांट उत्तराखंड में , 500 मेगावाट का प्लांट मध्य प्रदेश में जबकि तीसरा प्लांट भी मध्य प्रदेश में है जिसकी क्षमता 1320 MW है.

कंपनी टोटल इन तीनों प्लांट से 2220 MW की बिजली उत्पन्न करती है. 

अब अगर हम इस कंपनी के फंडामेंटल को देखे तो Jaiprakash Power Ventures Ltd के फंडामेंटल कुछ खास नजर नहीं आता है कंपनी अभी के टाइम में 1092 के PE मल्टीपल में ट्रेड कर रहा है जिसे वैल्यूएशन के हिसाब से बहुत ज्यादा माना जायेगा.

साथ ही कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में भी कुछ खास ग्रोथ देखने को नहीं मिलता है साथ ही कंपनी के ऊपर लगभग 4735 करोड़ का कर्ज है यानि कंपनी का Debt To Equity – 0.45 है

बावजूद इसके कंपनी के शेयर ने पिछले 1 और 5 साल में बहुत अच्छा रिटर्न अपने इन्वेस्टर को बना के दिया है.

पिछले कई सालो जैसे की 2016, 2017, 2018, 2020 में कंपनी हर साल 1500 करोड़ या 1000 करोड़ का नुकसान दिखा रही थी लेकिन पिछले कुछ सालो जैसे 2021, 2022, 2023 में अब कंपनी लगातार 50 से 100 करोड़ का प्रॉफिट कर रही है सायद इसी वजह से कंपनी ने पॉजिटिव रिटर्न दिए है.

4 Rattanindia Power Ltd ( Share Price – 6.97 ) 

  • RattanIndia Power Limited भी एक पॉवर जनरेशन कंपनी है इस कंपनी की महाराष्ट्र के नासिक और अमरावती में क्रमशः 1350 मेगावाट और 2700 मेगावाट की दो पावर प्लांट है.
  • Rattanindia Power Ltd , Indiabulls group की ही एक कंपनी है. कंपनी का शेयर अभी 6.97 के प्राइस में ट्रेड हो रहा है. इस कंपनी का मार्केट कैप 3818 करोड़ है.
  • इसके साथ साथ ही कंपनी के ऊपर लगभग 10 हजार करोड़ का कर्ज है जोकि बहुत ही ज्यादा है.

5  Vodafone Idea Ltd  ( Share Price – 13.9 ) 

₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर की इस List में अगला नाम Vodafone Idea का है Vodafone Idea को आज के टाइम में कौन नहीं जानता.

एक समय था जब Vodafone Idea का शेयर 118 रु के प्राइस में ट्रैड करता था लेकिन लगातार ख़राब बिज़नस परफॉरमेंस और बड़ते कर्ज के कारण कंपनी धीरे धीरे 13 रु के प्राइस में आ चुकी है और कंपनी का शेयर अभी के 13 रु के प्राइस में ट्रेड कर रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 67000 करोड़ है.

Vodafone Idea टेलिकॉम सेक्टर में काम करने वाली एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अभी ही एयरटेल और रिलायंस जिओ के बाद तीसरा सबसे बड़ा लोगो को टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी है.

पहले Vodafone और Idea दोनों अलग अलग कंपनी हुआ करती थी लेकिन लगातार ख़राब बिज़नस प्रदर्शन और एयरटेल और jio के बढ़ते बिज़नस के कारण इनका अस्तिस्व ही खतरे में आ गया जिससे दोनों कंपनी आपस में marger हो गयी और अब कंपनी का नाम Vodafone Idea हो चूका है.

लेकिन marger  के बाद भी कंपनी के बिज़नस और फंडामेंटल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और ये कंपनी लगातार अपना मार्केट शेयर खो रही है और लगातार अपने प्रॉफिट एंड लोस स्टेटमेंट में नुकसान दिखा रही है

बावजूद इसके Vodafone Idea ने पिछले 1 महीने और 1 साल में अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न बना के दिया है.

  • Vodafone Idea Ltd Ltd 1 Month Return ( 17 % )
  • Vodafone Idea Ltd Ltd 1 Year Return ( 60 % )
  • Vodafone Idea Ltd Ltd 5 Year Return ( -45 % )

10 से कम के शेयर कौन कौन से हैं List 2023 (Share Under 10 Rupees List)

Name of StockShare Price52 Week High52 Week Low1 Month Return1 Year Return5 Year Return
1 GTL Infrastructure Ltd 0.98 रु 1.450.60 %-9 %-26 %-13%
2 Vikas Lifecare Ltd4.75 रु 7.052.66 %-13 %-6 %9 %
3 Jaiprakash10.4 रु 11.55.15 %1.46 %40 %395 %
4 Rattanindia6.97 रु 8.052.80 %0 %69 %113 %
5 Vodafone Idea13.9 रु 14.35.70 %17 %60 %-45 %

आपको हमेशा याद रखना है की जो स्टॉक्स को लिस्ट आपको निचे दिया जा रहा है वे सभी स्टॉक्स पैनी स्टॉक्स के लिस्ट में आते है और पैनी स्टॉक निवेशक का पैसा डुबाने के लिए पहले ही बदनाम है इसलिए इन स्टॉक में डायरेक्ट खरीदारी न करे.

₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर अन्य Stocks

10 का कम कीमत वाली कुछ अन्य स्टॉक की लिस्ट निम्लिखित है जिसे आप अपने वाच लिस्ट में रख सकते है और स्टॉक को एनालिसिस कर के इन स्टॉक में निवेश करने की सोच सकते है.

6 Radhe Developers (India) Ltd ( Share Price – 2.99 ) 

7 Madhav Infra Projects Ltd ( Share Price – 6.12 ) 

8 Facor Alloys Ltd ( Share Price – 8.32 ) 

9 Diligent Industries Ltd ( Share Price – 6.20 ) 

10 Acewin Agritech Ltd ( Share Price – 2.98 ) 

11 KBS India Ltd ( Share Price – 9.39 ) 

S.No.NameShare PriceMarket CapP/E
12Urja Global9.7509.74238.23
13Mangalam Industries3.45331.77
14Rajnandini Metal9.15252.9614.21
15Pil Italica Life9.99234.7755.11
16Indian Infotech1.86187.0348.33
17Inventure Grow.2.21185.6423.3
18Madhav Infra6.21167.427.39
19IFL Enterprises6.97158.56304.87
20Nila Spaces3.11122.51
21Shah Motocorp2.69112.75
22Reliance Home2.11102.350.02
23Advik Capital2.38101.8811.22
24Tilak Ventures4.497.9322.63
25Kenvi Jewels7.7297.56116.15
26Ganga Forging774.1851.51
27Sambhaav Media3.2461.93
28Galactico Corp.4.1461.77.22
29Shrenik0.9558.14

₹ 10 से कम के शेयर कौन कौन से हैं Related FAQs:

क्या हम शेयर में 10 रुपये निवेश कर सकते हैं?

जी हा आप बिलकुल ही 10 रूपये के शेयर को खरीद कर 10 रु निवेश कर सकते है 10 रु के शेयर की लिस्ट आपको ऊपर आर्टिकल में दिया गया है.

Read More –

Rate this post

Leave a comment