Zerodha में IPO के लिए अप्लाई कैसे करें (how to apply for ipo in zerodha) : अगर आपके पास जीरोधा का डिमैट अकाउंट है और आप आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि Zerodha Kite App के द्वारा आप किस तरीके से आईपीओ में अप्लाई करेंगे.
तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा इस आर्टिकल में मैं आपको पूरा Step By Step बताऊंगा कि आप कैसे अपने Zerodha Kite के द्वारा सिर्फ कुछ ही मिनट में आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जीरोधा काईट के द्वारा आईपीओ के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है आपको सिर्फ च 7 से 10 स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं और आपका आईपीओ अप्लाई हो जाता है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई कैसे करें (how to apply for ipo in zerodha)
अगर आपका डिमैट अकाउंट जीरोधा ब्रोकिंग में है तो आप अपने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही माध्यम से आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं ज्यादातर लोग जीरोधा काईट इस्तेमाल करते हैं जो की जीरोधा का एक एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप शेयर को खरीदने और बेचने का काम करते हैं और इसी के द्वारा आप आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जीरोधा काईट के द्वारा आप किस तरीके से आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको नीचे दी गई है.
Note : - जीरोधा काईट एप्लीकेशन के द्वारा आईपीओ में अप्लाई करने से पहले अपने Zerodha Kite App को Play Store से अपडेट कर लेना है क्योंकि इस आर्टिकल में आईपीओ अप्लाई करने के जो स्टेप बताए गए हैं वह अपडेटेड वर्जन में है अगर आपका जीरोधा काईट पुराना वर्जन है तो आपको समझने में थोड़ी प्रॉब्लम होगी.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 1
जीरोधा में आईपीओ के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जीरोधा आईटीआई को ओपन कर लेना है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 2
इसके बाद आपको अगले स्टेप में अपने जीरोधा काईट एप में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 3
अगले स्टेप में आपको जीरोधा काईट के नीचे की तरफ Bits का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक करना है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 4
जैसे ही आप बिट्स के ऑप्शन में क्लिक करेंगे ऊपर आपको आईपीओ का ऑप्शन दिख जाएगा जिसे आपको क्लिक कर लेना है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 5
अब आगे आपको उन आईपीओ की लिस्ट दिख जाएगी जो अभी के टाइम में ओपन है इनमें से जी आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसमें आगे अप्लाई की बटन में क्लिक करना है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 6
जैसे ही आप अप्लाई के बटन में क्लिक करेंगे आपको आईपीओ से रिलेटेड कई सारी डिटेल खुलकर सामने आ जाएगी जैसे कि आईपीओ में अप्लाई करने के लिए Min Qty., Price Range, Dates इन सभी की जानकारी आपके सामने दिखाई जाएगी और सबसे ऊपर आपको एक बार फिर से अप्लाई का बटन दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक कर लेना है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 7
जैसे ही आप अप्लाई के बटन को क्लिक करेंगे आपको सबसे ऊपर UPI ID डालने का ऑप्शन आ जाएगा अगर आप UPI से पेमेंट करना चाहते हैं ऊपर UPI ID डालेंगे उसके बाद आपको नीचे Bid Quantity दिखाई देगी Bid Quantity में जितनी भी क्वांटिटी यहां पर लिखकर आ रहा है उसे छेड़खानी ना करें और उसकी ऐसी छोड़ दे आपको साइड में Cut-off Price जहां पर आपको प्राइस दिखाई देगा इसे भी जैसे का तैसा ही रहने दे.
उसके बाद आपको नीचे एक चेक बॉक्स दिखेगा जिसे चेक बॉक्स को चेक कर देना है.
और आपको नीचे आईपीओ का अमाउंट भी दिख जाएगा नीचे आपको आईपीओ का अमाउंट दिख रहा है उतना रुपए आपके बैंक अकाउंट में होना चाहिए तभी आप इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 8
उसके बाद सबसे आखिर में आपको सबमिट वाले बटन में स्वीप कर देना है. जैसे आप सबमिट वाले बटन में स्वाइप करेंगे आपका आईपीओ सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 9
थोड़ी देर बाद आपको आपके मोबाइल फोन पर यूपीआई से रिलेटेड पेमेंट का एक मैसेज आ जाएगा जो किसी कुछ इस प्रकार से रहेगा.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई Step 10
आगे जैसे ही आप अपने UPI जैसे कि Google Pay या Phone Pe को ओपन करेंगे आपको नोटिफिकेशन वाले क्षेत्र पर कुछ इस तरीके से पेमेंट नोटिफिकेशन मिलेगा जिसे ओपन करते ही आपके सामने आईपीओ का अमाउंट दिखाई देगा और नीचे Pay का बटन दिखाई देगा.
जैसे ही आप इस बटन में क्लिक करेंगे आपको आपका यूपीआई आईडी पासवर्ड पूछा जाएगा और जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे आपका आईपीओ 100% Done हो जाएगा.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई
जब यह सारा प्रोसेस आप कर लेंगे तो लास्ट में आपको आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक ईमेल भी आ जाएगा जिसमें आपको जानकारी रहेगी कि अपने आईपीओ के लिए अप्लाई किया है वह सक्सेसफुल अप्लाई हो चुका है इसके साथ ही आपको बाद में एनएससी के द्वारा भी एक मेल आएगा और आपके ब्रोकरेज के तरफ से भी एक मेल आएगा कि आपका आईपीओ सक्सेसफुल अप्लाई हो चुका है.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई क्या-क्या आवश्यकता होती है.
अगर आप जीरोधा काईट के द्वारा आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास आपके अकाउंट में उतने बैंक बैलेंस होना चाहिए जीतने के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं.
अगर आप किसी आईपीओ के लिए अप्लाई कर रहे हैं उस आईपीओ में अप्लाई करने का मिनिमम अमाउंट 15000 है तो आपके अकाउंट में ₹15000 होने चाहिए तभी आप इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आपके अकाउंट में 15000 नहीं है उससे कम अमाउंट है तो आपका आईपीओ रिजेक्ट हो जाएगा.
Zerodha में IPO के लिए अप्लाई क्या-क्या आवश्यकता होती है.
- आपके पास जीरोधा काईट एप इंस्टॉल रहना चाहिए.
- आपके पास जीरोधा का डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रहना चाहिए.
- आपके पास एक बैंक अकाउंट रहना चाहिए.
- आपके बैंक अकाउंट में आईपीओ के अमाउंट के जितना बैलेंस रहना चाहिए.
- आईपीओ के लिए अगर आप अप्लाई कर रहे हैं तो आप यूपीआई आईडी इंटरनेट बैंकिंग या फिर अपने क्रेडिट डेबिट कार्ड से भी इसका पेमेंट कर सकते हैं जरूरी नहीं है कि आप यूपीआई आईडी से ही पेमेंट करेंगे इसमें आपको पेमेंट करने के कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिए जाते हैं.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.