Vikas Lifecare Share Price Target : आज हम इस आर्टिकल में Vikas Lifecare के बारे में जानकारी देंगे और इस स्टॉक के आने वाली सालो जैसे की 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 में स्टॉक प्राइस क्या रह सकती है और साथ ही हम कंपनी क्या बिज़नस करती है कंपनी का बिज़नस कैसा चल रहा है ये भी जानेंगे.
कंपनी के फंडामेंटल और उसके वैल्यूएशन के बारे में भी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिया जाएगा साथ ही हम जानेंगे की आखिर कंपनी की क्या अच्छाई है कैसे ये कंपनी ग्रोथ लेकर आएगी और इस कंपनी के क्या क्या कमी है.
क्योंकि कंपनी के बारे में पूरी जानकारी रहने पर ही आप किसी कंपनी के स्टॉक प्राइस का अंदाजा लगाते है अगर आपको किसी कंपनी के फाइनेंसियल ही नहीं पता है और आप ऐसे स्टॉक में इन्वेस्ट करते है तो आपको नुकसान होने के चांस बहुत ज्यादा हो जाता है.
इस आर्टिकल के लास्ट में मैं आपको ये भी बताऊंगा की आखिर इस कंपनी में आपको इन्वेस्ट करना चाहिए की नहीं और अगर इन्वेस्ट करना है भी तो कब आपको इन्वेस्ट करना सबसे ज्यादा अच्छा रह सकता है.
Vikas Lifecare के Business के बारे में
इससे पहले हम कंपनी के स्टॉक प्राइस टारगेट के बारे में जाने थोडा कंपनी के बारे में जानकारी ले लेते है. कंपनी एक छोटी मार्केट कैप की माइक्रो कैप स्टॉक है जिसका स्टॉक प्राइस अभी 6.77 चल रही है.
इस कंपनी को 1995 में शुरू किया गया था कंपनी का मुख्य कारोबार Polymer, Rubber, Compounds और प्लास्टिक के लिए Additives का Manufacture और ट्रेड करने का काम करती है.
कंपनी के स्टॉक प्राइस में लगातार कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिल रहा है कंपनी के ऊपर लगभग 30 करोड़ का कर्ज है जोकि कंपनी के मार्केट कैप के तुलना में बहुत कम है.
Vikash Lifecare Ltd ने इस साल के मार्च 2023 में करीब 21 करोड़ का नुकसान किया है इसलिए कंपनी का PE जीरो नजर आ रहा है.
कंपनी का ROE और ROCE नेगेटिव में है यानि की कंपनी के फंडामेंटल बिलकुल भी मजबूत नजर नहीं आ रहे है.
Company Name | Vikas Lifecare Ltd |
Market Cap | 1043 Cr. |
52 High/ Low | 8.00/2.66 |
Debt | 25.5 Cr. |
PE Ratio | …………. |
ROE | -5.93% |
ROCE | -6.65% |
Debt To Equity | 0.09 |
Promoter Holding | 11.4% |
Price To Book Value | 2.45 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 Table
Year | Minimum Price (₹) | Maximum Price (₹) |
Vikas Lifecare Share Price Target 2024 | 7.80 | 7.90 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2025 | 9.10 | 9.85 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2026 | 11.15 | 12.00 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2027 | 16.50 | 16.80 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2028 | 18.20 | 18.40 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2029 | 20.10 | 21.00 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2030 | 24.10 | 26.00 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2035 | 48.12 | 50.00 |
Vikas Lifecare Share Price Target 2040 | 80.00 | 85.00 |
हमने आपको ऊपर Vikas Lifecare Share Price Target आने वाले सालो के लिए बताया है आपको बता दे की ये सारी टारगेट तभी पूरा होगा जब कंपनी अपने बिज़नस को आने वाले सालो में ग्रो करेगी और अपने फंडामेंटल को भी सुधारेगी.
कंपनी को अपने ROE और ROCE को बढ़ाना होगा और कंपनी को अपने बिज़नस को आगे Profitable बनाना होगा तभी कंपनी का शेयर आने वाली टाइम में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
Vikas Lifecare Share Price Target 2024
Vikas Lifecare की लिस्टिंग शेयर बाजार में अभी हाल ही में यानि 2019 में हुई है इसलिए कंपनी के सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ की ज्यादा जानकरी अभी मौजूद नहीं है लेकिन अगर कंपनी अपने revenue में 10 से 20 परसेंट का ग्रोथ दिखाती है.
तो Vikas Lifecare Share Price Target 2024 आपको 2024 में 7.80 से 7.90 के बीच में ट्रेड करता हुआ दिख सकता है यानी के कंपनी अभी के प्राइस से 10 से 15 पर्सेंट का ही रिटर्न बना के दे सकता है.
Vikas Lifecare Share Price Target 2025
कंपनी लगातार सेल्स ग्रोथ तो दिखा रही है लेकिन कंपनी प्रॉफिट नहीं बना पा रही है जिसके कारण से कंपनी के शेयर प्राइस में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
ऊपर से कंपनी के ROE और ROCE नेगेटिव है जिससे शेयर प्राइस को बढ़ने में कठिनाई आएगी. किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस को बढ़ाने के लिए ROE और ROCE के नंबर अच्छे रहने चाहिए.
Vikas Lifecare Share Price Target 2025 के लिए 9.10 से 9.85 के बीच में रहने की उम्मीद की जा रही है.
Vikas Lifecare Share Price Target 2026
अगर कंपनी अपने फंडामेंटल को मजबूत करती है और ROE को 15 से 20 परसेंट तक लेकर जाती है और कुछ प्रॉफिट generate करती है तो कंपनी का स्टॉक 2026 में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
Vikas Lifecare एक छोटी मार्केट कैप वाली स्टॉक है जिसके कारण कंपनी के revenue में थोड़ी भी ग्रोथ आने से शेयर प्राइस तेजी से भागेगा और अपने इस लेवल से डबल हो सकती है यानी Vikas Lifecare Share Price Target 2026 में 11.15 से 12.00 रु के प्राइस तक देखने को मिल सकता है.
Vikas Lifecare Share Price Target 2027
Vikas Lifecare को शेयर बाजार में लिस्ट हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है ऐसे में कंपनी के पुराने परफॉरमेंस का ज्यादा रिकॉर्ड नहीं है इसलिए कंपनी के आगे परफॉरमेंस का अंदाजा लगाना कठिन है.
जिसके चलते 2027 के लिए शेयर प्राइस को predict करना थोडा कठिन है फिर भी Vikas Lifecare का स्टॉक Vikas Lifecare Share Price Target 2027 में आपको लगभग 16 रु के प्राइस में ट्रेड करता हुआ मिल सकता है.
Vikas Lifecare Share Price Target 2030
Vikas Lifecare एक छोटी मार्केट कैप कंपनी होने की वजह से दुसरे कंपनी की तुलना में कही ज्यादा रिटर्न दे सकती है इसलिए कंपनी का शेयर Vikas Lifecare Share Price Target 2030 में 24.10 से 26.00 रु के प्राइस तक जाने की उमीद है.
Vikas Lifecare Share Price Target 2035
Vikas Lifecare Share Price Target 2035 Vikas Lifecare का शेयर प्राइस टारगेट 48.12 रु से 50.00 रु के बीच में रहने का अनुमान है.
Vikas Lifecare Share Price Target 2040
अगर आप कंपनी को 2040 तक होल्ड करते है और कंपनी के अच्छा सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ देती है तो इस कंपनी का शेयर Vikas Lifecare Share Price Target 2040 में 80 रु के लेवल तक जाने की उम्मीद है
Vikas Lifecare की कमी
अगर हम इस कंपनी की कमी को देखे तो कंपनी में बहुत सारी बाते है किसी भी इन्वेस्टर के लिए चिंता का विषय बन सकता है जैसे
- कंपनी लगातार हर साल नुकसान दिखा रही है.
- कंपनी का ROE और ROCE नेगेटिव है.
- कंपनी का interest coverage ratio बहुत कम है जिससे अपने वाली सालो में कंपनी को अपने इंटरेस्ट को चुकाने के लिए परेशानी आ सकती है.
- सबसे बड़ी बात कंपनी के प्रमोटर कंपनी के शेयर लगातार बेच रहे है. 2020 में प्रमोटर होल्डिंग 53 परसेंट थी जो कि आज 2023 में सिर्फ 11 परसेंट रह गयी है.
- प्रमोटर के साथ साथ बड़ी बड़ी इन्वेस्टमेंट संस्थान FII और DII भी लगातार इस कंपनी का शेयर बेच रहे है.2020 में FII की होल्डिंग इस कंपनी में लगभग 7 परसेंट थी जोकि आज 2023 में सिर्फ 0.02 परसेंट रह चुकी है.
Vikas Lifecare की ताकत
- Vikas Lifecare इस कंपनी के ऊपर लगभग 30 करोड़ का कर्ज है जोकि कंपनी के मार्केट कैप की तुलना में बहुत कम है यानि कंपनी के ऊपर न के बराबर कर्ज है.
- कंपनी का Debtor days पहले 176 दिन था जिसे कंपनी ने improved कर रही है और आज के टाइम में Debtor days 130 दिन हो चुका है ( Debtor days का मतलब होता है प्रोडक्ट बिक जाने के बाद मिलने वाला पेमेंट )
- उम्मीद की जा रही है की कंपनी आने वाली महीनो में अच्छा सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ दिखाएं.
- कंपनी एक छोटी मार्केट कैप वाली स्टॉक है ऐसे में अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो इस कंपनी के स्टॉक से अच्छा रिटर्न बन सकता है.
ShareHolding Pattern
Year 2020 | Year 2021 | Year 2022 | Year 2023 | |
Promoter | 53 % | 14 % | 12.27 % | 11.40 % |
FII | 6.99 % | 0.02 % | 9.58 % | 0.02 % |
Public | 39 % | 85 % | 78.15 % | 88.59 % |
क्या हमें Vikas Lifecare के शेयर में निवेश करना चाहिए ?
अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं आपको हमेशा ऐसी कंपनी के शेयर से दूर रहने के लिए बोलूंगा क्योंकि कंपनी न तो प्रॉफिट कर रही है न तो कंपनी का ROE और ROCE के नंबर सही है और ऊपर से कंपनी के प्रमोटर लगातार अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी में बेच रही है.
कंपनी के अभी के परफॉर्मेंस और फंडामेंटल को देखते हुए आपको इस कंपनी के शेयर दूर रहना चाहिए अगर कंपनी आने वाली सालो में प्रॉफिट दिखाने लगे और कंपनी के ROE , ROCE के नंबर में कुछ सुधार देखने को मिले तो ही आपको ऊपर बताये गये टारगेट पूरा होने की उम्मीद करनी चाहिए.
जो स्टॉक प्राइस टारगेट आपको इस आर्टिकल में ऊपर दिया गया है वो सारे टारगेट कंपनी के परफॉरमेंस में सुधार होने पर आपको मिलेगी.
आपको कंपनी के रिजल्ट को हर तिमाही में लगातार एनालिसिस करना होगा तभी आप इस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करे और अगर आपको कुछ ग्रोथ दिखती है तो इस कंपनी के शेयर को होल्ड करें वरना इस कंपनी के शेयर से आपको नुकसान भी हो सकता है.
Vikas Lifecare के Competitor कंपनी
कई सारी कंपनी है जो Vikas Lifecare के competitor कंपनी की लिस्ट में आती है जैसे की : –
- Adani Enterprises
- Mankind Pharma
- Redington
- Aegis Logistics
- MMTC
- PDS
- Rain Industries
- Vikas Lifecare
Vikas Lifecare Share Price Target Related FAQs:
क्या विकास लाइफकेयर एक अच्छा निवेश है?
विकाश लाइफकेयर एक लोस मेकिंग कंपनी है जिसके सेल्स में थोड़ी ग्रोथ है लेकिन कंपनी के ROE और ROCE के नंबर बिलकुल भी सही नहीं है. अगर कंपनी आने वाली टाइम में सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ दिखाती है तो ये कंपनी एक अच्छा निवेश हो सकता है.
क्या विकास लाइफकेयर के कर्ज मुक्त कंपनी है?
जी नहीं Viksah Lifecare एक कर्ज मुक्त कंपनी नहीं है कंपनी के ऊपर लगभग 25 Cr. का कर्ज है जोकि कंपनी के मार्केट कैप की तुलना में बहुत कम है.
Is Vikas Lifecare a good buy?
कंपनी के revenue ग्रोथ से तो कंपनी ठीक लगता है लेकिन कंपनी के फंडामेंटल कुछ ज्यादा ठीक नहीं लग रहे है ऊपर से ये कंपनी के penny stock है.
- Mazagon Dock Share Price Target
- Sona BLW Share Price Target
- Adani Power Share price Target
- Trident Share Price Target
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.