Raymond Ltd share price news : टेक्सटाइल सेक्टर के दिग्गज कंपनी Raymond Ltd ने अपने निवेशक को पिछले कई सालों में Multi-bagger रिटर्न बना कर दिया है. कंपनी का शेयर आज से 4 साल पहले 2020 में 219 रुपए के प्राइस पर ट्रेड कर रहा था और आज 2024 में कंपनी का शेयर लगभग 1800 की प्राइस पर ट्रेड कर रहा है सितंबर 2023 में इस कंपनी का शेयर ₹2000 के प्राइस को छू चुकी है.
इस कंपनी में लगातार म्युचुअल फंड और डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशन इन्वेस्टर की हिस्सेदारी बढ़ रही है इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है कई सारे मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज फ्रॉम इस कंपनी को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं और कंपनी के लिए बढ़िया शेयर प्राइस टारगेट रख रहे हैं.
अगर आप भी टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश करके मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो Raymond Ltd आपके लिए निवेश का एक ऑप्शन बन सकता है कंपनी ने जिस तरीके से पहले रिटर्न बना कर दिया है आगे भी कंपनी इस प्रकार का रिटर्न बनाकर देने की क्षमता अभी भी रखती है.
Raymond Ltd में तेजी और टारगेट प्राइस
आने वाले महीना में शादी के सीजन होने के कारण से कपड़ों की डिमांड को देखते हुए आप इस कंपनी में बेशक दाव लगा सकते हैं इस कंपनी के शेयर में आने वाले कुछ दिनों में लगभग 27 परसेंट की तेजी देखने को मिल सकती है इंडिया के प्रसिद्ध ब्रोकरेज फॉर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने 9 फरवरी 2024 के एक नोट में रेमंड लिमिटेड के लिए 2350 रुपए का शेयर प्राइस टारगेट रखा है साथ ही इस कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फॉर्म बुल्लिश नजर आ रही है और buy करने की रेटिंग दी है.
Raymond Ltd का पिछला रिटर्न
रेमंड लिमिटेड ने भले ही पिछले एक महीने में ज्यादा रिटर्न ना दिया हो लेकिन कंपनी ने पिछले 1 साल में 35% का तो पिछले 5 साल में 125 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशक को बनाकर दिया है.
वहीं अगर आपने इस कंपनी में मार्च 2020 के गिरावट में खरीदारी करी होती तो आपका रिटर्न अभी लगभग 6 से 8 गुना हो चुका होता तब कंपनी का शेयर 219 रुपए के प्राइस पर ट्रेड हो रहा था और अभी के समय पर कंपनी का शेयर 1828 रुपए के प्राइस पर ट्रेड हो रहा है.
कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से लगभग 1,636.38% का रिटर्न अपने निवेशक को दे चुकी है.
Time Duration | Return |
Raymond Ltd 1 Month Return | 1.32 |
Raymond Ltd 1 Year Return | 35.83 |
Raymond Ltd 5 Year Return | 125.83 |
Raymond Ltd ख़रीदे, बेचे या होल्ड करें
इस कंपनी को लेकर शेयर बाजार के मार्केट एक्सपर्ट बुल्लिश नजर आ रहे हैं मार्केट के लगभग 6 एनालिस्ट में से 5 ने इस कंपनी को buy करने की सिफारिश की है जबकि एक ने इसे होल्ड करके रखने की सलाह दी है.
Raymond Ltd शेयर होल्डिंग
इस कंपनी में प्रमोटर ही होडिंग पिछले कई सालो से 49.11 पेरेंट बना हुआ है जो की कंपनी के लिए possitive बात है इसके साथ ही कंपनी में FII ने अपनी होल्डिंग थोड़ी बेचीं है और उनका होल्डिंग अब 17.71 % से कम होकर 14 % पर आ गयी है लेकिन इसी दौरान DII यानि घरेलु निवेशक ने अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी में बढ़ा दी है और उनका हिस्सेदारी 6 % से बढ़कर 7.88 % पर आ चुकी है.
DII के साथ साथ म्युचुअल फंड ने भी अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी में बढाई है म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी पहले इस कंपनी में 3.32 जो अब बढ़कर 5.06 % हो चुकी है.
ये भी पढ़ें –
- 5 करोड़ शेयर के डील के बाद शेयर पर लगा अप्पर सर्किट, 32 का शेयर पंहुचा 148 पर, एक्सपर्ट बोले जायेगा 185 पर
- Bharat Highways Invit IPO GMP Today In Hindi
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.