JG Chemicals Limited IPO का आज आखरी दिन जानिए कितना फायदा हो सकता है इस आईपीओ से ?

JG Chemicals Limited IPO : जग केमिकल लिमिटेड  क्या आईपीओ में अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है कंपनी जिंक ऑक्साइड बनाने का कार्य करती है. अगर आप इस कंपनी में लिस्टिंग गेम के लिए या फिर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको इस आईपीओ से कितना फायदा हो सकता है इसी के बारे में जानकारी मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

JG Chemicals Limited के बारे में 

यह कंपनी 1975 में शुरू हुई है कंपनी का मुख्य काम जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चर करना है  कंपनी के लगभग 200 कस्टमर इंडिया में है इसके अलावा कंपनी 50 इंटरनेशनल कस्टमर के लिए भी जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चर करती है.

 ये company सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट होने वाली है कंपनी का आईपीओ 251 करोड रुपए का है जिसमें से 165 करोड रुपए फ्रेश इशू होगा और बचा हुआ 86 करोड रुपए ऑफर फॉर सेल होगा यानी की कंपनी का प्रमोटर लगभग 86 करोड रुपए के share इस IPO के जरिये बेच रहे है.

JG Chemicals Limited IPO Detail 

कंपनी का आईपीओ आज 7 मार्च 2024 को क्लोज हो जाएगा इसलिए अगर आप इस आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए आज आखिरी दिन है.

IPO Open5 March – 2024
IPO CloseToday ( 07 March 2024 )
Basic of Allotment11 March 2024
Refund12 March 2024
Listing Date13 March 2024

JG Chemicals Limited GMP Today 

JG Chemicals Limited अभी के टाइम पर ₹25 के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.  इस कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज से एक-दो दिन पहले ₹50 था यानी की कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार काम हुआ है.  ऐसे में देखना पड़ेगा की कंपनी लिस्टिंग वाले दिन कितना रिटर्न देगी.

JG Chemicals Limited GMP Today 25 रु 

JG Chemicals Limited में कितना पैसा लगा सकते है ?

अगर आप रिटर्न केटेगरी से आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 14,807 रुपए के लिए अप्लाई करना होगा इससे काम का अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

ApplicationLotsShares Amount
Retail ( Min )16714,807 रु 
Retail ( Max )138711,92,491 रु
S-NHI Z ( Min )149382,07,298 रु
S-NHI ( Max)6744899,92,069 रु

JG Chemicals Limited से कितना फायदा होगा ? 

अगर आप इस आईपीओ में ग्रे मार्केट प्रीमियम देखकर लिस्टिंग गेम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं  तो आपको बता दे कि अभी कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹25 चल रहा है  ऐसे में अगर आप आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं और आपको अलॉटमेंट हो जाता है और ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग वाले दिन भी ₹25 रहता है तो आपको प्रत्येक शेयर के पीछे ₹25 का फायदा हो सकता है.  परसेंटेज के हिसाब से देखा जाए तो आपको इस आईपीओ से लगभग 11% का फायदा मिल सकता है.

यानी कि आपको आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट 14807 रुपए का 11% का 1628  रुपया इस आईपीओ से फायदा होने की संभावना है.

Note –  ध्यान रखें कि आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम मार्केट के हिसाब से कम ज्यादा होते रहता है इसलिए लिस्टिंग वाले दिन इस आईपीओ से कितना फायदा होगा ये उस दिन के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर निर्भर करेगा.

JG Chemicals Limited Financial 

Period Ended 31 Dec 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets 271.26297.79264.14209.94
Revenue491.10794.19623.05440.41
Profit After Tax18.5156.7943.1328.80
Net Worth 217.86199.89147.66108.48
Reserves and Surplus193.22175.67151.23107.17

JG Chemicals Limited Valuation And Fundamental

कंपनी के ROE और ROCE के नंबर ठीक है लेकिन इसे बहुत अच्छा नहीं माना जाएगा इसके साथ ही कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत कम है.  कंपनी के डेट टू इक्विटी रेशों का नंबर अच्छा है यानी की कंपनी के ऊपर ज्यादा कर्ज नहीं है.

ROE8.20
ROCE11.86
Debt / Equity0.11
Ronw8.16
Pat Margin7.24
P/BW3.51

PE रेशों के हिसाब से देखे तो कंपनी बहुत ज्यादा महंगा अभी के समय नजर नहीं आ रहा है लेकिन अगर आईपीओ 50% या 100% ऊपर लिस्ट होता है तो ऐसे में कंपनी कमिशन महंगा को जरूर हो जाएगा.

Pre IPOAfter IPO
EPS (Rs.)13.611.01
P/E16.2520.08
Rate this post

Leave a comment