क्या आप जानना चाहते चाहते है कि IRCTC Share Price Target आने वाले सालो जैसे की 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के लिए क्या होने वाले है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल में है.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको IRCTC के शेयर प्राइस का आने वाला Target के बारे जरुर जानकारी हो जाएगी.
इस आर्टिकल को लिखने के पहले मैंने IRCTC के बारे में एनालिसिस किया है और उसी के बेसिस में आपको ये जानकारी दे रहा हूँ.
IRCTC Share Price Target 2024 To 2030
IRCTC के इस स्टॉक के ऊपर सबकी नजर है और इस स्टॉक का IPO 2019 में आया है तब से अब तक इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर को 320 परसेंट का रिटर्न दिया है.
जो की बहुत ही अच्छा रिटर्न माना जा सकता है लेकिन 2021 में स्प्लिट होने के बाद अभी तक इस स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है जिससे इसके इन्वेस्टर की चिंता बढ़ गयी है.
इस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर जानना चाहते है की आखिर इस गिरावट का क्या कारण हो सकता है और क्या इस कंपनी में लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट करना ठीक रहेगा इन सारे सवालों का जवाब आपको आज मिलने वाला है.
कंपनी का बीता हुआ साल कैसा था और आने वाले सालो के लिए इस कंपनी की ग्रोथ कैसे रहेगी ये सब कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस के बेसिस पर हम जानेंगे कि IRCTC का Share Price Target आने वाले सालो के लिए क्या रहेगा.
IRCTC का Business Model (IRCTC का बिज़नस हिंदी में )
IRCTC यानी Indian Railway Catering and Tourism Corporation की शुरुआत 27 सितम्बर 1999 में हुई थी.
IRCTC एक पब्लिक कंपनी है. इस कंपनी के प्रमोटर गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया है सबसे ज्यादा हिस्सेदारी इन्ही के पास है इसलिए इस कंपनी के शेयर में लोगों का कुछ ज्यादा ही भरोसा है.
IRCTC टिकिटिंग, कैटरिंग , और टूरिस्ट की सेवा इंडियन रेलवे को देती है. IRCTC पूरी तरीके से मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे के द्वारा संचालित होती है.
अब हम कंपनी के राजस्व की बात करें तो इस कंपनी का राजस्व 5 अलग अलग तरीके से आता है.
- Internet Ticking
कंपनी का सबसे ज्यादा राजस्व इस सेगमेंट से आता है IRCTC का लगभग 54 परसेंट का राजस्व इसी से आता है I2 Catering – 27 Percent Revenue
- Rail Neer – 9 Percent Revenue
- Tourism – 8 Percent Revenue
- State Teerath – 2 Percent Revenue आता है I
IRCTCके पिछले 3 साल , 1 साल के रिटर्न की जानकरी
- IRCTC Last 3 Year Return (+320%)
- Last 1 Year Return (-27%)
- 1 Month Return (-3.75%)
IRCTC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030
Year | IRCTC Share Price Target |
First Target 2024 | 1033 रू |
Second Target 2024 | 1040 रू |
First Target 2025 | 1291 रू |
Second Target 2025 | 1310 रू |
First Target 2026 | 1678 रू |
Second Target 2026 | 1690 रू |
First Target 2027 | 1947 रू |
Second Target 2027 | 1960 रू |
First Target 2030 | 7790 रू |
Second Target 2030 | 7800 रू |
IRCTC Share Price Target 2024
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 68,872 करोड़ का है और अगर कंपनी के एंटरप्राइज वैल्यू निकले तो ये करीब 66,912 करोड़ है, जो की इस कंपनी के मार्केट कैप के आस पास है इसलिए कंपनी का वैल्यूएशन अभी काफी अच्छा है.
IRCTC अभी 63 के P/E पर ट्रेड कर रहा है जिसे महंगा मान सकते है लेकिन कंपनी एक समय में 300 के P/E रेश्यो पर ट्रेड कर रहा था उसके तुलना में कंपनी अभी अच्छे वैल्यूएशन पर है.
अब अगर IRCTC के EPS को देखे तो इसके EPS में लगातार 6 तिमाही से बढ़त देखने को मिला है जून कंपनी का EPS मार्च 2022 में 2.67 रुपया था जो की 198 परसेंट से बढ़कर जून 2022 में 3.07 और फिर यंहा से 42 परसेंट बढ़कर Sep 2022 तिमाही में 2.82 रूपए हो गया है लगभग 40 परसेंट की ग्रोथ 2024 में फर्स्ट तिमाही में भी देखने को मिलेगा.
इन सभी डेटा को देखते हुए IRCTC Share Price Target 2024 के लिए पहला टारगेट 1033 रुपए और दूसरा Target 1040 रु रह सकती है.
Year | IRCTC Share Price Target |
First Target 2024 | 1033 रू |
Second Target 2024 | 1040 रू |
IRCTC Share Price Target 2025
अब अगर कंपनी के सेल्स ग्रोथ को देखे तो कंपनी ने लगातार अच्छी सेल्स ग्रोथ देखाई है. कंपनी का सेल्स मार्च 2022 में 691 करोड़ था जो की जून 2022 में 250 परसेंट पढ़कर 852 और फिर Sep 2022 में 99 परसेंट की ग्रोथ देखी गयी है.
कंपनी की सेल्स में ये बढ़त लगातार जारी रहेगी क्योकि कंपनी जिस इंडस्ट्री में काम कर रही है वहां पर आने वाले टाइम में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
लोगो का ट्रेन में सफर करना. और जब लोग ट्रेन में या रेलवे प्लेटफार्म में होते है तो उनको IRCTC के द्वारा दी जाने वाली कैटरिंग या Services को लेना होता है क्योंकि यहां पर कोई और दूसरा ऑप्शन नहीं होता है.
कंपनी का IPO 2019 में जब से आया है तब से इस कंपनी के सेल्स में कभी भी कमी देखने को नहीं मिला है सिवाय Covid के समय के लॉकडाउन के समय, इसलिए कंपनी जैसे पहले अच्छा करते आ रही है वैसे ही 2025 में भी करेगी अब RCTC Share Price Target 2025 को देखे तो 2025 के लिए IRCTC का First Share Price Target 1291 रुपए जबकि दूसरा Target 1310 रूपए रहेगा.
Year | IRCTC Share Price Target |
First Target 2025 | 1291 रू |
Second Target 2025 | 1310 रू |
IRCTC Share Price Target 2026
IRCTC का करीब 9 परसेंट का राजस्व इसके रेल नीर के Packed वाटर Bottle से आता है कंपनी ने 2003 में पहला रेल नीर का प्लांट लगाया था. उसके बाद 2004 में 2 फिर 2011 में तीसरा और अभी के टाइम में कंपनी के पास रेल नीर के लगभग 15 प्लांट है.
रेल नीर प्लांट को कंपनी लगातार बढ़ाते जा रही है. आप सोच सकते है जैसे जैसे हमारे देश की जनता शिक्षित होते जा रही है वो मिनरल वाटर का यूज़ करेगी और अगर आप रेल से सफर कर रहे है तो आपके पास रेल नीर के अलावा कोई दूसरा पैक्ड वाल्टर का ऑप्शन नहीं रहा जाता है.
कंपनी ने हर एक दो साल में अपने रेल नीर की प्लांट को बढाया है जिसे कंपनी आगे भी जारी रखेगी और आने वाले टाइम 2026 तक रेल नीर से आने वाला Revenue जो अभी 9 परसेंट है वो बढ़कर 15 परसेंट तक जा सकता है.
और अगर कंपनी इस Revenue को बढ़ाने में कामयाब रही तो 2026 में इस कंपनी के मार्जिन में बढ़त देखने को मिल सकती है. जिससे कारण IRCTC Share Price Target 2026 के लिए First Target 1678 और इसके बाद का दूसरा Target 1690 रहेगी.
Year | IRCTC Share Price Target |
First Target 2026 | 1678 रू |
Second Target 2026 | 1690 रू |
IRCTC Share Price Target 2027
कंपनी के फंडामेंटल्स काफी स्ट्रोंग है इसके अलावा कंपनी का लगभग 67.4 परसेंट की हिस्सेदारी प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया के पास है और लगभग 4.44 परसेंट की हिस्सेदारी Life Insurance Corporation के पास जिससे इस कंपनी के स्टॉक में निवेश करना बहुत ही सेफ लगता है क्योकि यँहा पर प्रमोटर के द्वारा किसी भी प्रकार के Fraud का डर खत्म हो जाता है.
कंपनी ने Recent में थोड़ा नेगेटिव Return दिया है लेकिन Covid के टाइम के Quarter को छोड़ दे तो कंपनी ने लगातार ग्रोथ दिखाई है चाहे फिर बात हो नेट प्रॉफिट की जाहे बात हो सेल्स ग्रोथ की हो. कंपनी के Fundamental लगातार बेहतर होते जा रहा है.
इसके अवाला कंपनी और नए नए services को जोड़ रही है जैसे कंपनी ने हाल ही में E – Ticketing Services Launch किया है और कई सारे एक्सप्रेस ट्रेन को भी लांच किया है.
जिससे कंपनी का शेयर 2027 में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है IRCTC Share Price Target 2027 के लिए First Share Price Target 1947 रूपए फिर जब कंपनी इस लेवल तक पहुंच जाएगी Second Target 1960 रुपए रह सकती है.
Year | IRCTC Share Price Target |
First Target 2027 | 1947 रू |
Second Target 2027 | 1960 रू |
IRCTC Share Price Target 2030
अब हम अगर कंपनी की Net Worth को देखे तो कंपनी का Net Worth Financial Year 2018 में 945 करोड़ था जो कि Financial Year 2022 में बढ़कर 1883 करोड़ हो चुका है यानी कि 5 सालो में IRCTC का Net Worth दोगुना हो रहा है जिसके हिसाब से ये इस कंपनी का Net Worth 2030 तक 5649 करोड़ का होगा.
जब कंपनी का Net Worth 2 गुना से बढ़ा तो इस कंपनी के शेयर में 300 परसेंट की तेजी आई लेकिन अगर कंपनी के नेट Worth में 150 परसेंट की तेजी आती है तो इस कंपनी के शेयर 2030 में 450 पर्सेंट का उछाल आ सकता है. IRCTC Share Price Target 2030 First Target 7790 और Second Target 7800 रुपया होगा.
Year | IRCTC Share Price Target |
First Target 2030 | 7790 रू |
Second Target 2030 | 7800 रू |
निष्कर्ष
IRCTC एक मोनोपोली कंपनी है I यह एकमात्र इकाई है जो भारतीय Railway को कुछ सेवाएं जैसे ऑनलाइन Ticket , खानपान और ट्रेन और Railway स्टेशन में पानी की Bottle बेचने के लिए अधिकृत है.
हाल ही में IRCTC का शेयर निचे आया है लेकिन कंपनी का Fundamental अभी भी स्ट्रोंग है और ये कंपनी अभी के टाइम में कम वैल्यूएशन पर भी ट्रेड कर है I लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए ये कंपनी को जरूर अपने रडार में रखना चाहिए.
IRCTC Share Price Target Related FAQs:
2025 में आईआरसीटीसी का भविष्य क्या है?
IRCTC का भविष्य 2025 में अच्छा रहने वाला है क्योकि कंपनी मोनोपोली रखती है और ये कंपनी 2025 में अपने इन्वेस्टर को बढ़िया रिटर्न बना के दे सकती है.
क्या IRCTC एक कर्ज मुक्त कंपनी है?
नहीं, लेकिन कंपनी के ऊपर सिर्फ 66 करोड़ का कर्ज है जो कंपनी के मार्केट कैप के हिसाब से बहुत कम है.
क्या हमें IRCTC के शेयर में निवेश करना चाहिए?
अगर आप एक ऐसे निवेश है जो बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और 15 से 18 परसेंट का रिटर्न चाहते है तो ऐसे में IRCTC में निवेश के बारे में सोच सकते है.
ये भी पढ़ें :
- Rajratan Global Wire Share Price Target 2023 2024 2025 2026 & 2030
- Fine Organics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026 & 2030
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.