IPO से कमाई कैसे होती है (How To Earn From IPO), यह जानना शेयर मार्केट इन्वेस्टर के लिए ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो जाता है.
लोग शेयर मार्केट में आते है तो उनको IPO के बारे में सुनाई पढ़ता है फिर लोग IPO के बारे में भी जानना चाहते है और इसी के साथ लोग IPO से कमाई कैसे होती है के बारे में भी जानना चाहते है.
क्योकि सभी लोगो का मकसद आखिर में पैसा कमाना होता है तो आज के इस आर्टिकल में आपको आईपीओ से किस तरीके से कमाई की जा सकती है इसी के बारे में बहुत ही अच्छे से विस्तार में उदाहरण के द्वारा आपको बताया गया है अगर आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ लेते है तो आपको IPO से कमाई कैसे होती है की पूरी जानकारी होगी.
इस आर्टिकल में हम जानेगें :
- IPO से कमाई कैसे होती है
- IPO se paise kaise kamaye in hindi
- IPO me kitna profit hota hai
- आईपीओ से कैसे कमाया जाता है?
IPO से कमाई कैसे होती है (How To Earn From IPO)
IPO से कमाई कैसे होती है तो इसका जवाब बहुत ही आसान है..
जैसे आप किसी कंपनी के शेयर को कम दाम में खरीद कर ज्यादा दाम में बेचकर कमाई करते है IPO से कमाई करना भी उसी तरीके से है.
आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते है और जब उस कंपनी का शेयर आपके ख़रीदे हुए भाव से ऊपर चला जाता है तो आपको फ़ायदा होता है और उसे बेंचकर अपना प्रॉफिट बनाते है उसी तरीके से आईपीओ भी होता है.
जब आप किसी आईपीओ के लिए अप्लाई करते है और आपको Allotment हो जाता है तो बाद में आप इसे ज्यादा प्राइस में बेचकर अपना प्रॉफिट ले सकते है.
IPO से कमाई कैसे होती है इसे उदाहरण से समझिए
मान लेते है की कोई IPO, ABC नाम का आता है इसका जिसका लॉट साइज़ है 48 और उस आईपीओ का प्राइस बैंड है 300 रूपए Per शेयर यानि आपको 300 रूपए प्रत्येक शेयर के हिसाब से मिनिमम 48 शेयर खरीदना होगा ऐसे में आपका इन्वेस्टमेंट की वैल्यू हो जाती है 14,400 रूपए. ( 48*300=14400)
जिस तारीख को कंपनी आईपीओ लाती है उसे कंपनी का IPO Date कहते है और जिस दिन कंपनी का IPO, स्टॉक एक्सचेंज ( शेयर मार्केट ) में लिस्ट होती है है उसे लिस्टिंग डेट कहते है.
अब आपने 300 रूपए Per/शेयर के दाम में abc कंपनी के 48 IPO ख़रीदे है फिर जब इस कंपनी ABC का IPO शेयर मार्केट में लिस्ट हो जायेगा उसके बाद इस कंपनी के शेयर प्राइस जो की शुरू में 300 था ऊपर निचे होने लगता है ( शेयर मार्किट डिमांड एंड सप्लाई के कारण ).
अब अगर आपका 300 रूपये का शेयर बढकर 1 महीने में ही 400 हो जाता है तो ऐसे में आपके प्रत्येक 1 शेयर के पीछे आपको 100 रूपए का फायदा हो रहा है और उसे बेचकर आप अपना प्रॉफिट कमा सकते है और आपका प्रॉफिट होगा 100 रूपए per/share प्रॉफिट * 48 शेयर( क्योकि अपने 48 शेयर ख़रीदे थे 300 के भाव पर )
- टोटल प्रॉफिट – 100 * 48 = 4800
- Buying Price was – 300
- No of Share – 48
- Current Share Price – 400
- Profit – 4800 Rupees ( in 1 Month )
इसके विपरीत
अगर आपके ख़रीदे हुए IPO प्राइस से शेयर का भाव निचे आ जाता है तो ऐसे में आपको नुकसान उठाना पढ़ेगा
उदाहरण से समझिए :
अपने IPO ख़रीदा 300 के भाव में 48 शेयर अब शेयर का भाव 1 महीने में गिरकर 200 हो जाता है ( किसी भी कारण से ) तो ऐसे में आपको प्रत्येक शेयर 100 रूपए का नुकसान होगा.
- Buying Price – 300
- Current Price – 200
- No of share – 48
- Total loss – 48*100 = 4800
लोग IPO क्यों खरीदते है?
लोग आईपीओ प्रॉफिट कमाने के लिए खरीदते है और लोगों का IPO खरीदने का दो मकसद हो सकता है.
- Listing Gain के लिए
- लॉन्ग टर्म Gain के लिए
1 Listing Gain क्या होता है विस्तार में
जिस दिन कंपनी IPO लेके आती है उसे आईपीओ डेट कहते है और जिस दिन कोई आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट होती है उसे लिस्टिंग डेट कहते है जैसे कि ऊपर बताया गया है.
अब कई सारी ऐसी आईपीओ होती है जो अपने लिस्टिंग वाले दिन ही 20, 30, 50, या 100 परसेंट तक बढ़ जाती है और कई सारे इन्वेस्टर इसी लिस्टिंग Gain के लिए आईपीओ में अप्लाई करते है और लिस्टिंग वाले ही दिन अपना शेयर प्रॉफिट में बेचकर एक ही दिन में पैसा कमा लेते है.
मैं खुद IPO में लिस्टिंग Gain के लिए अप्लाई करता हु और एक ही दिन में प्रॉफिट बना के उसे ज्यादा दाम में बेच देता हूँ.
किस कंपनी के शेयर में लिस्टिंग गेन मिलेगी इसको जानने के कई सारे पैरामीटर है जिसे देखने के बाद ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है की इस कंपनी आईपीओ में लिस्टिंग गेन मिलेगा या नहीं.
2 लॉन्ग टर्म Gain के लिए
कई बार जो कंपनी IPO लेकर आती है उसका बिज़नस अच्छा होता है और कई सारे इन्वेस्टर को यकीन होता है कि ये कंपनी आने वाले 1 साल, 2 साल या 5 साल में अच्छा प्रदर्शन करेगी और अच्छा रेतुर्न अपने इन्वेस्टर को देगी इसलिए बहुत सारे इन्वेस्टर ऐसे आईपीओ में लम्बे वक़्त के लिए इन्वेस्ट करके लॉन्ग टर्म Gain प्राप्त करते है.
क्या मैं आईपीओ से पैसा कमा सकता हूं?
कोई भी इन्सान आईपीओ से पैसा कमा सकता है या नहीं उस इन्सान की आईपीओ और शेयर बाजार के बारे में जानकारी और समझ पर निर्भर करता है अगर आप सही ढंग से रिसर्च करते और आईपीओ से किस तरीके से कमाई की जाती है की जानकारी रखते है तो आप निश्चित ही आईपीओ से पैसा कमा सकते है.
आईपीओ कितना रिटर्न देता है?
आईपीओ कितना Return देगा ये आईपीओ लाने वाली कंपनी के बिज़नस और फंडामेंटल पर निर्भर करता है.
किसी आईपीओ से 10, 20, 50, 80, 100 या फिर 200 परसेंट की कमाई की जा सकती है.
और अगर आप इस कंपनी को लम्बे वक़्त जैसे की 5 साल, 10 साल या 20 साल तक होल्ड करते रखते है तो ये आपको 1000 या 5000 परसेंट का भी Return देने की धमता रखता है.
इसके विपरीत अगर कंपनी का बिज़नस अच्छा नहीं है तो आपको नुकसान भी हो सकता है.
आपको कैसे पता चलेगा कि आईपीओ एक अच्छा निवेश है?
आपको कैसे पता चलेगा कि आईपीओ एक अच्छा निवेश है अगर कोई कंपनी आईपीओ लेके आ रही है और इस कंपनी का डिमांड बहुत ज्यादा है तो इससे आप एक अंदाजा लगा सकते है की यह आईपीओ एक अच्छा निवेश हो सकता है.
इसके अलावा आप खुद से भी कंपनी के बिज़नस और फंडामेंटल की जाँच करके जान सकते है की ये कंपनी अच्छा है या नहीं.
आईपीओ के बाद मैं अपने शेयर कब बेच सकता हूं?
IPO के बाद, आपका आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होता है और आप आईपीओ से ख़रीदे गये शेयर को लिस्टिंग वाले दिन या फिर उसके बाद जब चाहे बेच सकते है लेकिन आप आईपीओ के लिस्टिंग डेट से पहले इसे नहीं बेच सकते है.
यानि के आपका कंपनी एक बार शेयर बाजार में लिस्ट हो जाये तो फिर आप उस कंपनी के शेयर को लिस्टिंग वाले दिन ही या फिर उसके बाद कभी भी बेच सकते है.
IPO से कमाई कैसे होती है Related FAQs:
आईपीओ कब बेच सकते हैं?
एक बार जब आईपीओ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाये उसके बाद आप कभी भी अपना शेयर बेच सकते है.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.