IPO में कितना पैसा लगा सकते हैं?(How much money can be invested in IPO)

IPO में कितना पैसा लगा सकते हैं (IPO me kitna paisa laga sakte hai)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप कोई स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर है आप आप अब IPO में भी अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की किसी कंपनी के IPO में कितना पैसा कम से कम चाहिए होता है इन्वेस्ट करने के लिए तो आज हम इसी सवाल का जवाब आपको अपने इस आर्टिकल में दे रहे है.

इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े आपको आपका जवाब बहुत ही सरल भाषा में समझाया गया है.

IPO में कितना पैसा लगा सकते हैं ? (IPO me kitna paisa laga sakte hai)

आईपीओ में कितना पैसा लगा सकते हैं तो इससे पहले आप जान ले की दो प्रकार की कंपनी होती है जो IPO लेकर आती है : – 

  • Mainboard IPO
  • SME IPO

और दोनों प्रकार के IPO में पैसा इन्वेस्ट करने का मिनिमम अमाउंट अलग अलग है जैसे 

1 Mainboard IPO में इन्वेस्ट करने के लिए कम से कम कितना अमाउंट चाहिए होता है ?

Mainboard IPO में कम से कम आप लगभग 15 हजार रु लगा सकते है यानि इतना पैसा आपके पास होना चाहिए तभी आप  Mainboard कंपनी के IPO में अप्लाई कर सकते है.

ये IPO लाने वाली कंपनी के ऊपर निर्भर करता है किसी कंपनी के IPO में का मिनिमम अमाउंट क्या रहेगा कोई कंपनी 14 हजार में अपना IPO लेकर आती है तो कोई  कंपनी 14200 या 14300 या 14900 यानि के IPO में पैसा लगाने का कम से कम अमाउंट 14 हजार से 15 हजार के बिच में ही रहती है न ये अमाउंट 14 हजार से कम होती है और न ये अमाउंट 15 हजार से ऊपर जाती है.

एक शब्द में जाने तो IPO में कम से कम जो पैसा लगाना होता हो वो अमाउंट इसी 14 हजार से 15 हजार के बीच में ही रहती है.

आप ये भी मान के चल सकते है की अगर आपको किसी कंपनी के IPO में पैसा लगाना है तो आपके पास कम से कम 15 हजार होना चाहिए.

2 SME IPO में इन्वेस्ट करने के लिए कम से कम कितना अमाउंट चाहिए होता है ?

अगर आप SME IPO में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो ये अमाउंट 1 लाख से 1 लाख 50 हजार के बिच में रहता है? आप ये भी मान के चल सकते है की कम से कम आपके पास 1 लाख 50 हजार है तो ही आप किसी SME IPO के लिए अप्लाई कर सकते है.

क्योकि SME IPO कभी 1 लाख 16 हजार का होता है तो कभी ये अमाउंट 1 लाख 40 हजार का लेकिन रहेगा हमेशा 1 लाख से 1 लाख 50 हजार के बिच में ही.

हर कंपनी के SME IPO में कम से कम इन्वेस्टमेंट अमाउंट अलग अलग रहता है लेकिन ये अमाउंट 1 लाख से 1 लाख 50 हजार के बिच में ही रहता है.

4/5 - (1 vote)

Leave a comment