अगर आप जानना चाहते है की Healthcare Global Share Price Target आने वाले सालो जैसे 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के लिए क्या Target होने वाला है तो आप सही जगह पर हैं I आज हम ऐसे स्टॉक के बारे में बात करेंगे जो एक हेल्थ केयर इंडस्ट्री में है और हमारे एनालिसिस के बाद लगता है कि आगे चलकर काफी अच्छी ग्रोथ इस कंपनी में आ सकती है.
आगे हम जानेंगे की Healthcare Global Enterprises क्या करती है. इसका बिजनेस मॉडल कैसा है. हम इस कम्पनी के Fundamental देखेंगे इसके आने वाले सालो की किस प्रकार की ग्रोथ रहेगी. साथ ही हम यह भी जानेंगे की Healthcare Global Enterprises आने वाले वालों के लिए Share Price Target क्या होगी एक एक करके Analyse करेंगे.
Healthcare Global Share Price Target 2023
आखिर कंपनी करती क्या है तो ये कम्पनी Oncology Care के बिजनेस में हैं यानी कि ये कंपनी कैंसर के बीमारी का इलाज करने में अपनी सेवा देती है. ये कम्पनी तीन सेगमेंट में अपनी सेवा देती है :
1 Cancer Care – ये कंपनी कैंसर केयर में स्पेशलिस्ट है.
2 Multispeciality – HCG ब्रांड से ही 4 Multi स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी है.
3 Milann- इसके अलावा ये कम्पनी Milann ब्रांड से Fertility Treatment दे देती है पूरे India में इनके 7 Fertility Centres हैं.
जब आप किसी दुसरे हॉस्पिटल को देखते है तो वो सारे Multi Hospitality Hospital होते है उनका फोकस सारी बीमारियों के इलाज में होता है लेकिन ये कंपनी ज्यादातर कैंसर केयर यानि के कैंसर के Related इलात में ज्यादा फोकस करती हैं.
अगर हम 2023 के लिए Healthcare Global का Share Price Target की बात करें तो 2023 के लिए Fist Target 328 रुपए का होगा इसके बाद कंपनी के Second Target 345 का होगा.
Healthcare Global Share Price Target 2023
Year | Healthcare Global Share Price Target |
Fist Target 2023 | 328 रू |
Second Target 2023 | 345 रू |
Healthcare Global Share Price Target 2024
Healthcare Global का बिजनेस करने का तरीका दूसरे हेल्थ केयर कम्पनी से बिलकुल अलग है वो कैसे अलग है तो अगर हम Healthcare Global के Business मॉडल की बात करें तो ये कम्पनी बड़े बड़े शहरों में अपने मेन सेंटर (Hub) बनाती है और बाकि के छोटी छोटे शहरो में ये कंपनी Sub सेंटर बनती है और उनको यहां पर कैंसर से Related इलाज उपलब्ध कराती है जैसे की मुंबई, बंगलौर जैसे बड़ी सिटी में इनका एक मेन सेंटर (Hub) होता है. फिर यहां से ये लोग छोटे छोटे शहरों में इनका Sub सेंटर बनाते. जहाँ ये अपनी कैंसर से Related ट्रीटमेंट देते हैं. इस तरीके से कंपनी लगातार अपने अन्दर छोटे छोटे सेंटर को जोड़ रही है जिससे इनकी पहुँच देश के कोने कोने में हो जाए.
Healthcare Global Enterprises के सेल्स और रेवेनुए में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगा क्योंकि आने वाले टाइम में देश और दुनिया में कैंसर के मरीज बढ़ेंगे और ये बीमार इन दो चीजों के कारण बढ़ने वाला है :
1 Demographic changes
जैसे जैसे हमारे देश में पॉपुलेशन बढ़ती जा रही है और जैसे जैसे ये पापुलेशन की उम्र बढ़ेगी कैंसर के मरीज में भी बढ़ोतरी होगी. इस कारण से आने वाले टाइम में हर साल लगभग 1 लाख से 3.5 लाख कैंसर के मरीज बढते जायेंगे. दूसरा कारण है
2 Exposure to rise Factors
अभी के टाइम में लोग पहले से कहीं ज्यादा Tobacco, Alcohol, Processed Food खाते है और एयर Pollution भी कैंसर होने का बहुत बड़ा कारण है इन सब कारणों की वजह से आने वाले टाइम में इन वजहों से भी कैंसर के केस बढ़ेगा.
Healthcare Global Enterprises का Share Price Target 2024 के लिए First Target 414 और इसके बाद का Target 455 रूपए तक जाने का अनुमान है.
Healthcare Global Share Price Target 2024
Year | Healthcare Global Share Price Target |
First Target 2024 | 414 रू |
Second Target 2024 | 455 रू |
Healthcare Global Share Price Target 2025
अब अगर हम कैंसर केयर का मार्केट साइज की बात करें तो पूरे हेल्थ केयर से कैंसर केयर की ग्रोथ सबसे ज्यादा रही है 2016 में ये 115 बिलियन का मार्केट था जो 2019 में 16 परसेंट CAGR से बढ़कर 165 बिलियन का हो गया है और अगर हम कैंसर से मौत का आंकड़ा देखें तो 2016 में लगभग 8 परसेंट मौत कैंसर से होती थी जो कि 2030 तक ये बढ़कर 12 परसेंट पर चली जाएगी कैंसर के बढ़ते बिमारी के कारण लगातार हेल्थ केयर और सबसे ज्यादा कैंसर केयर की इलाज करने वाली कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा. और इसका फायदा सबसे ज्यादा Healthcare Global को होगी क्योंकि इस कंपनी का फोकस पूरी तरीके से कैंसर केयर पर है.
अब अगर हम Healthcare Global के शेयर प्राइस की Target 2025 के लिए बात करें तो इस कंपनी का 2025 के लिए First Target 728 रुपए का होगा, इस लेवल को टच करने के बाद ये शेयर 764 के लेवल तक जा सकती है.
Healthcare Global Share Price Target 2025
Year | Healthcare Global Share Price Target |
Fist Target 2025 | 728 |
Second Target 2025 | 764 |
Healthcare Global Share Price Target 2030
Healthcare Global Enterprises का Oncology में Business Model काफी Sustainable है ये अपने बिजनेस को बहुत ही अगल Strategy से ग्रो कर रहे है इनका Strategy ये होता है की जब भी ये कंपनी किसी New सिटी में अपना सेंटर बनाने वाली होती है तो ये उस सिटी में पहले से काम कर रहे Famous किसी Oncology से Partnership करके अपना New ब्रांच ( सेंटर ) वंहा बना लेते है चुकी ये Oncology उस सिटी में अपने Treatment का लिए पहले से Famous है उस Oncologists के ब्रांड नाम का फायदा बाद में Healthcare Global Enterprises को होता है और इस तरीके से ये कम्पनी बड़ी चालाकी से अपना बिजनेस grow कर रही है.
Healthcare Global Enterprises का First Share Price Target, 2030 के लिए 3820 का होगा चुकी ये इस कम्पनी का Revenue आने वाले कई सालो तक Grow करने वाला है और इसका दूसरा Target 2030 के लिए 4011 रुपए का होगा.
Healthcare Global Share Price Target 2030
Year | Healthcare Global Share Price Target |
First Target 2030 | 3820 |
Second Target 2030 | 4011 |
Healthcare Global Share Price Target 2023 2024 2025 2030 Table
Year | Healthcare Global Share Price Target |
First Target 2023 | 328 रू |
Second Target 2023 | 345 रू |
First Target 2024 | 414 रू |
Second Target 2024 | 455 रू |
First Target 2025 | 728 रू |
Second Target 2025 | 764 रू |
First Target 2030 | 3820 रू |
Second Target 2030 | 4011 रू |
Future of Healthcare Global
- Healthcare Global Enterprises का 82 Percent का Revenue कैंसर केयर से आता है इनका फोकस सिर्फ कैंसर केयर इलाज में है जैसा की आप सबको पता है कैंसर की बीमारी में आगे बढ़ोतरी होगी.
- कम्पनी का Revenue का कुछ हिस्सा इनके Academy और कुछ Research से आता है यानी की कम्पनी का Revenue थोडा Diversify भी है.
- कम्पनी का देश में 4 Multi Speciality हॉस्पिटल भी है जिसे कंपनी आने वाले टाइम में Opportunity देखकर और बढ़ा सकती है.
- Healthcare Global Enterprises 9 स्टेट और करीब 19 सिटी में अपना सेवा देती है जिसे आने वाले टाइम में कंपनी और बढ़ाएगी.
- कंपनी ने लास्ट के सालो में काफी ज्यादा Capital Expenditure किया है जिसका फायदा कंपनी को आगे चलकर होगा इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है की अब वो आगे और कैपेक्स नहीं करने वाले है जब ये New सेंटर्स नहीं लगाएंगे तो ये जो इनका प्रॉफिट जो कैपेक्स में चला जाता है वो बचेगा.
- इसके अलावा दूसरा फायदा ये है की जब ये New सेंटर नहीं लगाएंगे तो इनका अभी का सेंटर्स पुराने होंगे जिससे इनका मार्जिन और बढ़ेगा.
- अगर आप कंपनी के प्रॉफिट को देखेंगे तो इनका ज्यादातर ईयर में Loss हो रहा है क्योकि ये New सेंटर बनाते जा रहे थे I जैसे ही इनके Capital Expenditure रुकेगा ये Profitable हो जाएंगे I और इनके Debt में भी कमी आएगी.
- अगर आप कंपनी का Case फ्लो स्टेटमेंट देखे तो इनका Cash Flow From Operation Positive है जो की अच्छी बात है.
- कम्पनी के पास अभी करीब 300 से ज्यादा Oncologists जुड़े हुए हैं समय के साथ और भी Oncologist को कंपनी अपने साथ जोड़ेगी.
- Healthcare Global Enterprises के पास 1944 Total Beds जबकि 1702 Active Beds है और लगभग 80 Operation Theatre है. जिसे कंपनी और बढ़ायेगी.
Risk of Healthcare Global
- Healthcare Global Enterprises अभी तक किसी भी साल में प्रॉफिट नहीं बना पाया है.
- कंपनी के ऊपर 900 करोड़ का कर्ज है अगर हम इसका Debt To Equity निकले तो ये होता है लगभग 1.02 परसेंट जो की ज्यादा माना जाता है.
- Healthcare Global Enterprises के अगर कॉम्पिटिटर की बात करें तो बड़ी बड़ी हेल्थ केयर कंपनी जैसे Apollo Hospital, Max Healthcare, Fortis Health , Dr Lal Pathlabs इनके कॉम्पिटिटर है देखना होगा की आगे ये इनसे कैसे अच्छा कर सकते हैं.
- FII और DII लगातार इस कंपनी में अपने होल्डिंग को कम करती जा रही है.
- कंपनी का शेयर, इसके Price To Book Value से 4 गुना पर ट्रेड कर रही है I यानी कंपनी का वैल्यूएशन काफी ज्यादा है I कंपनी का ROE ( Return On Equity ) पिछले 3 सालो में 13 परसेंट CAGR रहा है जो की बहुत ही लो माना जा सकता है.
ये भी पढ़ें :
- Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.