आज हम जानेंगे Clean Science Share Price Target आने वाले सालों के लिया क्या रहेगा. हमने आपके लिए इस कंपनी का पूरा Technical और Fundamental एनालिसिस किया है और उसी के हिसाब से आपको बताने की कोशिश करेंगे की इस कंपनी का शेयर आने वाले सालो में किस तरीका का Return दे सकता है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Clean Science Share Price के टारगेट के बारे में तो जानकारी हो जाएगी साथ ही साथ इस कंपनी के बिज़नस और Clean Science का सेल्स ग्रोथ, प्रॉफिट ग्रोथ आने वाले टाइम में कैसे रहेगी इन सबकी भी जानकारी हो जाएगी.
साथ ही हम कंपनी की बिज़नेस मॉडल, इस कंपनी की क्या ताकत है क्या क्या कमजोरियां है , कौन कौन सी कंपनी इसके कॉम्पिटिटर कंपनी है ये भी जानेंगे.
Clean Science Share Price Target
Clean Science, Speciality Chemical सेक्टर में काम करती है ये कंपनी 2003 में शुरू हुई थी Clean Science इस कंपनी का IPO 7 जुलाई 2021 को 900 के प्राइस पर आया था इसके बाद इस कंपनी का शेयर बाद में 2500 रुपए का हो गया था यानि के इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को IPO के बाद करीब 300% का Return दिया था लेकिन अभी इस कंपनी का शेयर प्राइस वापस फिर से 1300 के प्राइस पर आ गया है. भले ही Clean Science का शेयर प्राइस अभी नीचे आया हो लेकिन आने वाले सालो के लिए ये कंपनी एक Multibagger स्टॉक बन सकता है. हम कंपनी के Fundamental और आने वाले ग्रोथ के हिसाब से आने वाले सालो जैसे 2023, 2024, 2025, 2030 के लिए इस स्टॉक का Share Price Target क्या हो सकता है एक एक करके जानेंगे.
Clean Science Share Price Target 2023
जैसे की आपको पता है ये Clean Science, Speciality Chemical में काम करती है. Speciality Chemical के अन्दर भी ये तीन Division में काम करती है.
1. Performance Chemical – इसके अंतर्गत ये MEHQ, BHA, AP(L-Ascorbyl Palmitate) इन प्रोडक्ट्स को बनाती है.
2. Pharmaceutical Chemicals – इसके अंतर्गत Guaiacol, DCC ये प्रोडक्ट्स बनते है.
3. FMCG Chemical – के अंतर्गत 4-MAP, Anisole प्रोडक्ट्स को बनाते हैं.
Clean Science के अगर वैल्यू चैन की बात करें तो ये कंपनी फिनोल से अनिसोल बनाती है और फिर अनिसोल से इसका बाकी का प्रोडक्ट बनता है.
Clean Science का सबसे ज्यादा Revenue इनके Performance Chemical से आता है I और अगर हम Geographical Revenue देखें तो फाइनेंशियल ईयर 2021-202 के हिसाब से 35% का Revenue चाइना से , 30% का Revenue इंडियन से, 15% यूरोप, 14% अमेरिका बाकी का 6% other से आता है. अगर इस कंपनी के Presence की बात करें तो ये कंपनी लगभग 32 देशों में बिजनेस करती है.
Clean Science Share Price Target 2023 में पहला Target 1735 रुपए और दूसरा Target 1864 रुपए तक जाने की सम्भावना है.
Clean Science Share Price Target 2023
Year | Clean Science Share Price Target |
First Target 2023 | 1735 रू |
Second Target 2023 | 1864 रू |
Clean Science Share Price Target 2024
ये Clean Science अपने प्रोडक्ट को बनाने के लिए Anisole का उपयोग Raw मटेरियल के रूप में करती है जिसे 2018 तक ये बहार से खरीदते थे. फिर इन्होने इसे खुद बनना शुरू किया पहले ये कंपनी Liquid Based Technology का इस्तेमाल करके Anisole बनाती थी फिर करीब 1 साल बाद कंपनी ने Vapor Based Technology का इस्तेमाल करके Anisole बनाना शुरू किया और फिर इन्होने ये कैपेसिटी ट्रिपल कर ली इसके कारण इस कंपनी के Margin में बहुत ज्यादा बढ़त देखने को मिला है.
पूरी दुनिया में ये इकलौती ऐसी कंपनी है जो Vapor Based Technology से Anisole बना रही है. अगर आप कंपनी के मार्जिन को देखें तो पिछले 2, 3 सालो में इनके मार्जिन काफी ज्यादा बढ़ें है.
clean science and technology अपने मार्जिन को बढ़ाने के लिए लगातार अपने Technology में सुधार ला रही है. इसलिए हमें उमीद है की ये कंपनी 2024 में भी अच्छा Perform करेगी.
Clear Science Share Price Target 2024 में पहला Target 2526 रुपए और अगर इस लेवल तक ये शेयर पहुँच जाता है तो इसी साल के लिए दूसरा Target 2602 रुपए रहने की उम्मीद है.
Clean Science Share Price Target 2024
Year | Clean Science Share Price Target |
First Target 2024 | 2526 रू |
Second Target 2024 | 2602 रू |
Clean Science Share Price Target 2025
Clean Science, Performance Chemical के अंतर्गत BHA (Butylated Hydroxy Anisole) प्रोडक्ट को बनाती है जिसका मार्जिन काफी ज्यादा होता है. ये प्रोडक्ट Feed और Food इंडस्ट्री में इस्तेमाल होता है I Performance Chemical के अंतर्गत ही ये कंपनी MEHQ (Monomethyl Ether of Hydroquinone) प्रोडक्ट को बनाती है जिसका इस्तेमाल किसी प्रोडक्ट के Performance को बढ़ाने के लिए किया जाता है.
पुरे वर्ल्ड में क्लीन साइंस ही इकलौती कंपनी है जो की Anisole का उपयोग करके MEHQ प्रोडक्ट बनाती है. जिसका फायदा इस कंपनी को लम्बे वक्त तक मिलेगा. MEHQ और BHA इन प्रोडक्ट में आने वाले सालो में 5 से 6 परसेंट की ग्रोथ का अनुमान लगाया जा रहा है.
क्योकि इन प्रोडक्ट में मार्जिन काफी ज्यादा होता तो इसके कारण कम ग्रोथ होने के बावजूद इस कंपनी के प्रॉफिट में अच्छी वृद्धि हो सकती है. कई सारे प्रोडक्ट में मोनोपोली होने के कारण 2025 तक इस कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी. Clean Science Share Price Target 2025 में पहला Target 3773 और फिर दूसरा Target 4075 रुपए रहने की उम्मीद है.
Clean Science Share Price Target 2025
Year | Clean Science Share Price Target |
First Target 2025 | 3773 रू |
Second Target 2025 | 4075 रू |
Clean Science Share Price Target 2030
अब अगर हम Clean Science के Past के ग्रोथ को देखे तो कंपनी ने 2009 में MEHQ प्रोडक्ट को बनाना शुरू किया था फिर 2011 में 4-MAP, 2014 में BHA, 2018 में AP, 2020 में DCC, 2022 में p-BQ और TBHQ इस तरीके से कंपनी ने साल दर साल अपने प्रोडक्ट रेंज को बढाया है और ये सब प्रोडक्ट ऐसे प्रोडक्ट है जिनमे बहुत हाई मार्जिन होता है और कॉम्पिटिटर कंपनी भी बहुत ही कम है न के बराबर.
जैसे कंपनी ने Past में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाता है कंपनी आने वाले टाइम में भी ऐसे ही नए नए प्रोडक्ट लेके आते रहेगी. Clean Science and Technology का Share Price Target 2030 में अच्छा रहने की उम्मीद है.
Clean Science Share Price Target 2030 में अगर ये स्टॉक Split नहीं होता है तो First Target 11,000 होगा जबकि दूसरा Target 11,300 रुपये हो सकता है.
Clean Science Share Price Target 2030
Year | Clean Science Share Price Target |
First Target 2030 | 11,000 रू |
Second Target 2030 | 11,300 रू |
Clean Science Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Table
Year | Clean Science Share Price Target |
First Target 2023 | 1735 रू |
Second Target 2023 | 1864 रू |
First Target 2024 | 2526 रू |
Second Target 2024 | 2602 रू |
First Target 2025 | 3773 रू |
Second Target 2025 | 4075 रू |
First Target 2030 | 11,000 रू |
Second Target 2030 | 11,300 रू |
Clean Science and Technology की ताकत :
Clean Science इस कंपनी के कई सारी Strength है जैसे :
Financial Strength:
- कंपनी बिलकुल Debt फ्री कंपनी है इसके ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है.
- कंपनी ने Past में काफी अच्छा मंथली रिजल्ट दिया है.
- कंपनी ने पिछले 5 सालो में 37 परसेंट के CAGR से प्रॉफिट ग्रोथ दिया है जो की बहुत ही अच्छा नंबर है.
- क्लीन साइंस का Return On Equity काफी अच्छा है.
- कंपनी का सेल्स ग्रोथ पिछले 3 सालो में 20 परसेंट और 5 सालो में 29 परसेंट रहा है ये भी कंपनी के लिए Positive है.
- Clean Science का Revenue Financial Year 2017-18 में 2427 करोड़ था जो कि FY 2021-22 में बढ़कर 6849 करोड़ हो चुका है.
- कंपनी के अंदर प्रमोटर की अच्छी हिस्सेदारी लगभग 78 परसेंट है.
Other Strength:
- इनके मार्जिन Sustainable है.
- नए कंपनी के लिए इनके बिजनेस में आना मुश्किल है क्योकि इनको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी.
- कंपनी आने वाले टाइम में और ज्यादा Capital Expenditure करने वाली है बहुत सारे नए प्रोडक्ट लेके आने वाली है.
- कंपनी के पास खुद का RND है जिसमे वें खुद प्रोसेस और न्यू Technology को बनातें है और उसे अपने बिजनेस में Apply करते है. जिससे इनको कास्ट Competitive Advantages मिलता है.
Clean Science and Technology की कमीयां
- इस कंपनी के शेयर प्राइस बहुत ज्यादा P/E Multiple में ट्रेड कर रही है.
- कंपनी का वैल्यूएशन इसके Competitor की तुलना में बहुत ज्यादा है.
My Opinion:
Clean Science Speciality Chemical Based कंपनी है इनका Presence बहुत सारे देशों में है कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को काफी Diversify रखा है. इसके अवाला कंपनी नए नए प्रोडक्ट को अपने प्रोडक्ट में शामिल करते जा रही है. कंपनी के Past के सेल्स ग्रोथ , प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छा है साथ ही इस कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन काफी हाई है इनके कॉम्पिटिटर की तुलना में.
कंपनी के ऊपर कर्ज बिलकुल भी नहीं है जबकि इस कंपनी के अन्दर इनके प्रमोटर की होल्डिंग भी काफी अच्छी है I कंपनी का शेयर अभी जरुर महंगा है लेकिन ये कंपनी आने वाले सालो में अच्छा Return अपने इन्वेस्टर को दे सकता है. ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को 10X रिटर्न भी दे सकती है I कंपनी में निवेश करने लिए लिए इन्वेस्टर को 3 से 5 या 10 साल का व्यू रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें :
- Healthcare Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
- Rajratan Global Wire Share Price Target 2023 2024 2025 2026 & 2030
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.