Bosch Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है Bosch Share Price Target के बारे में हम जानने की कोशिश करेंगे की इस कंपनी का Share Price Target आने वाले सालो जैसे 2024, 2025, 2026, 2030 के लिए क्या रह सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हम कंपनी के Fundamental एनालिसिस करेंगी और साथ में हम इस कंपनी के लिए क्या ग्रोथ ड्राइवर होगा ये भी जानेंगे.

Bosch Ltd Company के बारे में?

Share Price21,708 रु
Market Cap64,025 Cr.
PE Ratio41

Bosch Ltd के अगर हम पिछले Return को देखे तो इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को पिछले 1 साल में 5 परसेंट का और पिछले 5 साल में 12 परसेंट का नेगेटिव Return दिया है.

लेकिन जिस तरीके से ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के OEM के प्रोडक्ट में अपनी बढ़त बना रही है आने वाले सालो में ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न बना के दे सकती है.

Bosch का Share Price Target आने वाले सालों के लिए क्या रह सकता है आज हम एक एक करके जानेंगे लेकिन उससे पहले हम एक नजर कंपनी के बिजनेस पर डालेंगे क्योंकि कंपनी का ग्रोथ क्या रह सकती है ये कंपनी के बिज़नस को जान कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

Bosch Share Price Target

Bosch Ltd का Business Model

अगर हम Bosch के बिज़नस मॉडल को देखे तो ये कंपनी 

  • Mobility Solutions, 
  • Industrial Technology,
  • Energy and Building Technology,
  • Consumer Goods इन सारे सेगमेंट में काम करती है .

1 Mobility Solutions में Bosch Ltd.

(a) Power train Solutions, (b) Automotive Aftermarket, इसके लिए अपने प्रोडक्ट्स बनाती है. Mobility Solutions में इनका 57 % सेल्स Revenue Fuel Injection Equipment से ही आता है.

(a) Power trains Solutions में ये Electric Vehicles, Passenger Cars and Commercial Vehicles इन Segments के काम करती है इनके लिए ये कंपनी engine management systems, Fuel Supply Modules, Fuel Injectors, Pumps and Ignition Systems ये सारे प्रोडक्ट को बनाती है.

(b) Automotive aftermarket के अंतर्गत Bosch Ltd, गाड़ी खरीदने के बाद लगने वाला प्रोडक्ट बनाते है जैसे – Fuel Injection Equipment & Spares Plug, Starter Generators, lubricants, Comfort Electronics 

2. Industrial Technology के अंतर्गत Bosch विडियो Surveillance, पार्ट डिटेक्शन, Heating एंड कूलिंग के काम के लिए प्रोडक्ट भी बनाती है और इनको इसमें Services भी देती है.

3.  Energy and Building Technology 

(I) Energy के अंतर्गत Bosch Ltd इंटरप्राइजेज के लिए एनर्जी Solutions, Solar प्रोजेक्ट, पावर प्लांट बनाने का प्रोजेक्ट लेती है.

(II) Building Technology के अंतर्गत  Bosch Ltd building Security Solution जैसे की विडियो Surveillance, Fire डिटेक्शन , कम्युनिकेशन सिस्टम इन सबको लगाने का काम करती है.

4. Consumer goods  के अंतर्गत ये कंपनी Construction के वक्त इस्तेमाल होने वाले पॉवर टूल्स, मेटल वाले काम में इस्तेमाल होने वाले टूल्स,  Measuring Technology टूल्स को बनाता है.

इस तरीके से कंपनी का प्रोडक्ट और सर्विसेस Diversify है लेकिन Bosch Ltd का ज्यादातर Revenue Mobility Solution से आता है.

Bosch Share Price Target 2024

यंहा पर Bosch Ltd के लिए ग्रोथ ड्राइव ये है की Pollution को कम करने के लिए गवर्मेंट के कहने पर अब Auto vehicle कंपनी को बीएस 6 Engine वाली गाड़िया बनानी पड़ रही है.

इस बीएस 6 Engine के कारण इनका कंटेंट पर व्हीकल यानि गाडियों में लगने वाला इनका प्रोडक्ट बढ़ रहा है उसके अवाला Bosch के पास  बीएस 6 में 5 से 6 सालो के लिए लगभग 18,500 करोड़ की आर्डर बुक है जिससे कंपनी के प्रॉफिट में कुछ सालो तक कमी नही आएगी.

Bosch Share Price Target 2024 में अपने इन्वेस्टर को लगभग 20 परसेंट का रिटर्न बना के दे सकती है और इस शेयर का पहला शेयर प्राइस 2024 के लिए 26,049 रु जबकि दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 27,010 रु रह सकती है.

YearBosch Share Price Target
First Target 202426,049 रु
Second Target 202427,010 रु 

ये भी पढ़े : Sona BLW Share Price Target 2025

Bosch Share Price Target 2025

अब अगर हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखे तो Bosch एक अच्छी पोजीशन में है इनका Technologically पहुच बहुत ज्यादा है.

अब India में भी इलेक्ट्रिक Vehicles काफी ज्यादा पॉपुलर होते जा रहा है और Bosch Germany की कंपनी है तो इनकी Parent कंपनिया पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में काम कर रही है तो इनको पहले से ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में काफी ज्यादा Experience है.

और Bosch India Ltd अपने Parent कंपनी Bosch (Germany) से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए हेल्प ले सकते है.

इनके पास पहले से ही इलेक्ट्रिक Vehicle के ऑर्डर बुक है जैसे कंपनी के पास Bajaj Chetak और TVS के Iqube इसके अलावा Passenger व्हीकल में Nexon SUV के Orders है.

अब अगर हम Bosch share price target 2025 की बात करें तो 2025 के लिए ये कंपनी अपने इन्वेस्टर को 40 से 45 परसेंट का return दे सकती है.

क्योंकि कंपनी के सेल्स ग्रोथ लगभग 40 % रहने के कारण इनके EPS में भी इतने ही तेजी देखने को मिलेगी. Bosch Share Price Target 2025 में First target 37,800 जबकि दूसरा target 27,900 रहने की उम्मीद है.

YearBosch Share Price Target
First Target 202537,800 रु
Second Target 202537,900 रु 

Bosch Share Price Target 2026

Bosch Ltd कंपनी हमेशा से अपने RND में काफी ज्यादा खर्चा करती है और ये कंपनी अपने Parent कंपनी की वजह से अपने कॉम्पिटिटर्स से Technology के मामले में हमेशा आगे रहती है.

Electric Vehicle में इस कंपनी की ग्रोथ अच्छी रह सकती है अगर हम Electric Vehicle में Two वीलर, 3 वीलर की बात करें या 4 Wheelers की बात करें तो इनके Parent कंपनी Bosch के पास लगभग 20 बिलियन Euros का आर्डर है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल में ये कंपनी सब कुछ बनाती है तो Bosch India, अपने Germany के Parents कंपनी की क्षमता को इस्तेमाल करके ये India में भी Electric Vehicle में दुसरे कंपनी से आगे रह सकते है.

जब भी कोई न्यू Technology आती है तो ये लोग पहले इन प्रोडक्ट का ट्रेडिंग करते है फिर बाद में India में Manufacture करते है जिससे इनका मार्जिन अच्छा रहता है.

अगर दुनिया भर में चलने वाली गाड़ियों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी देखे तो ये अभी 1 % है यानी की पूरी दुनिया में जितनी भी गाड़िया है उनमे इलेक्ट्रिक व्हीकल सिर्फ 1 % है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक ये बढ़कर 20 से 30 परसेंट हो जाएगी जिसका फायदा पहले से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को होगी.

Electric Vehicle के क्षेत्र में ये कंपनी 2026 तक अच्छा करेगी इस तरीका का उमीद किया जा रहा है कंपनी ने जो Capital Expenditure किया है उसका फायदा कंपनी को 2026 से देखने को मिल सकता है.

2025 की तुलना में कंपनी के सेल्स और profit ग्रोथ में 20 से 30 परसेंट की बढ़त देखने को मिल सकती है. Bosch Share Price Target 2026 में First Share Price Target 33,480 रुपए जबकि दूसरा Target 33,600 तक के लेवल तक जा सकती है.

YearBosch Share Price Target
First Target 202645,480 रु
Second Target 202645,600 रु 

Bosch Share Price Target 2030

India में गवर्नमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ साथ Hydrogen Fuel Cell Vehicle पर भी ध्यान दे रही है और इस तरीके के व्हीकल में लगने वाले प्रोडक्ट को बनाने के लिए भी Bosch लगातार काम कर रही है जिससे ये न्यू Technology के साथ में चल सके I हालांकि अभी Bosch Ltd का ज्यादातर प्रोडक्ट Fuel रन ऑटो के लिए होता है.

Bosch पहले ही कई सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल Components जैसे Electric Motors, Power Electronics, 48 Volt Battery, Battery Management System और बहुत से प्रोडक्ट को बनाती है.

कंपनी ने Globally 400 मिलियन Euros अपने RND में इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए इन्वेस्ट किया है इसके अलावा अगले पांच साल में Advanced Automotive Technologies को Localisation करने के लिए कंपनी लगभग 1000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी.

Bosch अपना खुद का Bosch सेंटर भी चलाती है जहाँ ये गाड़ियों का सर्विसिंग करते है इस Bosch सेंटर को कंपनी बढ़ाकर 1000 सेंटर करना चाहती है.

Company के सेल्स काफी ज्यादा ऊपर नीचे रहा है इसका कारण ये है की पूरा का पूरा ऑटो इंडस्ट्री ही Past में Volatile रहा है. कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में भी आपको काफी उतार चढाव दिखा है पूरे ऑटो Ancillary सेक्टर में यही हाल रहा है.

लेकिन कंपनी का आने वाला टाइम के लिए सेल्स अच्छे रहने की उम्मीद है. और ये शेयर 2030 तक अपने इन्वेस्टर को अच्छा Target दे सकती है. Bosch Share Price Target 2030 में First Share Price Target 2 लाख 80 हजार रुपये और अगर ये स्टॉक Split नहीं होता है तो दूसरा Share Price Target 2 लाख 90 हजार रु तक जा सकती है.

YearBosch Share Price Target
First Target 2030 2 लाख 80 हजार रु
Second Target 20302 लाख 90 हजार रु 

Bosch Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearBosch Share Price Target
First Target 202426049 रु
Second Target 202427010 रु
First Target 202537800 रु
Second Target 202537900 रु
First Target 202645480 रु
Second Target 202645600 रु
First Target 20302 लाख 80 हजार रु
Second Target 20302 लाख 80 हजार रु

Risk of Bosch Ltd.

  • Bosch Highly Competitive Environment में काम करती है इसलिए इनके ऊपर Pricing Pressures काफी ज्यादा होता है इनको अपने प्रोडक्ट के प्राइस अपने कॉम्पिटिटर के हिसाब से रखना होता है.
  • कंपनी का 80 परसेंट का बिजनेस ऑटो सेक्टर से आता है ऐसे में अगर ऑटो सेक्टर इफेक्ट रहता है तो Bosch के रिजल्ट भी एफेक्ट रहेंगे. मतलब इस कंपनी की निर्भरता ऑटो सेक्टर में है अगर ऑटो सेक्टर अच्छा करेगी तो ये भी अच्छा करेंगी और अगर ऑटो सेक्टर में स्लो डाउन आता है तो इनके बिजनेस में भी स्लो डाउन आ जाता है.
  • कंपनी जो भी Raw मटेरियल इतेमाल करती है इन raw material के प्राइस बढ़ते जा रहे है इसका असर bosch के बिज़नस पर होगा क्योकि इस बढे हुए प्राइस को ये कंपनी पूरी तरीके से अपने क्लाइंट के ऊपर डालने में असमर्थ है.
  • Diesel Engine सेगमेंट के अन्दर Powertrain Components बनाने में इनका मार्केट शेयर 70 परसेंट है ऐसे में Diesel Engine से इलेक्ट्रिक व्हीकल में लोगों का शिफ्ट होना इनके लिए नुकसान हो सकता है.

Competitor of Bosch Ltd.

Bosch Share Price Target Related FAQS:

  • Q: Bosch के शेयर का भविष्य क्या रह सकता है?

    Ans: Bosch Limited का ज्यादातर बिज़नस Diesel Engine से आता है ऐसे में अगर पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वहिकल में शिफ्ट हो जाती है तो ये इस कंपनी के लिए अच्छा नहीं होगा लेकिन Bosch कंपनी भी अब धीरे धीरे EV के ऊपर ध्यान दे रही है चुकी ये एक MNC कंपनी है इसका भविष्य में अच्छा करने की उमीद है.

  • Q: What is the target price for Bosch shares?

    Ans: Bosch का शेयर प्राइस target 2025 में 37,800, 2030 में 2 लाख 80 हजार रुपये तक जाने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment