भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 (bhavishy me badhne wale share 2035) : स्टॉक मार्केट को निवेश के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है क्योंकि स्टॉक मार्केट किसी अन्य इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से कहीं ज्यादा रिटर्न बना कर देता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप शेयर मार्केट में अच्छे कंपनी को एनालाइज करके उसमें ज्यादा से ज्यादा समय तक निवेश करते हैं तो शेयर बाजार आपको लंबे वक्त में ज्यादातर बढ़िया ही रिटर्न बना कर देता है.

वहीं अगर आप खराब कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं तो आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है.  स्टॉक मार्केट में अच्छा रिटर्न पाने के लिए अच्छे शेयर को खोजने और उसमें लंबे समय के लिए निवेश करना सबसे जरूरी होता है.

अगर आपको ऐसे बढ़िया बिजनेस और मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक की तलाश है जिसमें 5 से 10 वर्षों के लिए निवेश किया जा सके यानी कि आपको भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 की तलाश है तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी कंपनी के नाम बताएंगे जो भविष्य में अच्छे रिटर्न बनाकर देने की काबिलियत रखते हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक के नाम देने वाले हैं जिसका बिजनेस का परफॉर्मेंस अभी के समय में अच्छा है और आने वाले 5-10 सालों में भी अच्छा रहने की उम्मीद की जा रही है और यह स्टॉक्स आने वाले सालों में लगातार बढ़िया रिटर्न बनाने की क्षमता रखते हैं. और  इन कंपनी के बिजनेस और फंडामेंटल की जानकारी भी आगे हम आपको एक-एक करके देंगे.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035

  1. Angel One Ltd
  2. KEI Industries Ltd
  3. Bajaj Finance Ltd
  4. Tata Motors Ltd
  5. Titan Company Ltd
  6. ICICI Bank Ltd
  7. KPIT Technologies Ltd

भविष्य में बढ़ाने वाले शेर 2035 के लिए आपको 7 स्टॉक बताया गया है और हमने इन स्टॉक को भविष्य के लिए क्यों चुना है आइए इसके बारे में एक-एक करके डिटेल में निचे जानते हैं.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – 1 Angel One Ltd

एंजेल वन लिमिटेड कई प्रकार के फाइनेंशियल सर्विसेज देती है लेकिन एंजेल वन लिमिटेड का मुख्य बिजनेस ब्रोकिंग का बिजनेस है.

जो इंसान शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहता है उसे ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट की जरूरत होती है और एंजेल वन लिमिटेड ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट ओपन करने का कार्य करती है.

एंजेल वन लिमिटेड ने पिछले तीन से चार सालों में बहुत ज्यादा बिजनेस ग्रोथ किया है इसका मुख्य कारण यह है कि अब भारत में भी लोग तेजी से शेयर बाजार के बारे में जानना चाहते हैं और तेजी से शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट ओपन करवा रहे हैं.

अमेरिका ब्रिटेन जैसे डेवलप कंट्री की तुलना में अभी भी इंडिया में डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की संख्या बहुत कम है. ( angle one share price target के बारे में जाने )

और यह अब तेजी से बढ़ रहा है जिसका फायदा स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जैसे कि एंजेल वन लिमिटेड को जरूर देखने को मिल रहा है आने वाले 5 से 10 सालों में कंपनी के एक्टिव कस्टमर की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ाने वाली है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 - angle one
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – angle one

भारत में लोग शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए तेजी से डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं जिसके कारण से ही एंजेल वन लिमिटेड के सेल्स और प्रॉफिट में अचानक से पिछले दो-तीन सालों में बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिले मिला है.

और एक्सपर्ट की माने तो अगले 5 से 10 सालों में भी कंपनी इसी प्रकार से ग्रोथ दिखाएगी और  यह कंपनी अपने निवेशक को बढ़िया रिटर्न बना कर देगी.

Angel One Ltd Stock Price2890 रु 
Angel One Ltd Market Cap24278 Cr.
Angel One Ltd PE Ratio23 
Angel One Ltd Debt1555 Cr.
Angel One Ltd 1 Year Return152 %
Angel One Ltd 5 Year Return927 %

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – 2 KEI Industries Ltd.

KEI Industries Ltd वायर और केवल बनाने वाली कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1968 में हुई थी कंपनी वायर और केवल के क्षेत्र में बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है.  एक्सपर्ट इस कंपनी को लेकर बहुत ही बुल्लिश नजर आते हैं क्योंकि किसी भी विकासशील देश में वायर और केबल्स की डिमांड बढ़ती है.

KEI Industries Ltd लगातार वायर और केवल के क्षेत्र में अपना मार्केट शेयर बढ़ा रही है कंपनी पूरी तरीके से फंडामेंटल मजबूत नजर आती है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 - Kei Industries
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – Kei Industries

KEI इंडस्ट्री लिमिटेड सभी प्रकार के वायर केबल के क्षेत्र में कार्य करती है जैसे की

House Wire, Low Voltage Cables, Solar Cables, Communication Cables, Extra High Voltage Cables,  High Voltage Cables, Fire Survival / Resistant Cables, Thermocouple Extension/Compensating Single Core / Multicore Flexible Cables Marine & Offshore Cables, Instrumentation Cables, Rubber Cables, Stainless Steel Wires, High Voltage Cables.

KEI Industries Ltd लंबे समय के निवेश के लिए एक बढ़िया कंपनी है जो लगातार 20 से 25 % का बिजनेस ग्रोथ दिखा रही है और फंडामेंटल तरीके से मजबूत है.

KEI Industries Ltd Stock Price3394 रु 
KEI Industries Ltd Market Cap30,631 Cr.
KEI Industries Ltd PE Ratio55.6
KEI Industries Ltd Debt193 Cr.
KEI Industries Ltd 1 Year Return87 %
KEI Industries Ltd 5 Year Return754 %

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – 3 Bajaj Finance Ltd

बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के बारे में तो आप जरुर जानते होंगे यह कंपनी एक एनबीएफसी कंपनी है जो रिटेल, एसएमई और कमर्शियल तीनों प्रकार के लोन देती है.

बजाज फाइनेंस की उपस्थिति गावों और शहरो दोनों ही क्षेत्र में अच्छी है इसके साथ ही कंपनी पब्लिक और कॉर्पोरेट डिपॉजिट भी लेती है जिसे कंपनी आगे कस्टमर को लोन के तौर पर देती है.

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 - bajaj finance
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – bajaj finance

बजाज फाइनेंस ने पिछले 5 से 10 सालों में तेजी से अपने बिजनेस को बढ़ाया है और एक्सपर्ट की माने तो या कंपनी आने वाले 5 से 10 सालों में आगे भी 20 से 25 परसेंट का एनुअल CAGR ग्रोथ देगी.

Bajaj Finance Ltd Stock Price6602  रु 
Bajaj Finance Ltd Market Cap4,08,019 Cr.
Bajaj Finance Ltd PE Ratio29.6
Bajaj Finance Ltd Debt2,56,549 Cr.
Bajaj Finance Ltd 1 Year Return7 %
Bajaj Finance Ltd 5 Year Return144 %

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – 4 Tata Motors Ltd.

टाटा मोटर एक बड़ी ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी का ये कंपनी कार, ट्रक्स ,बस, डिफेन्स व्हीकल्स बनाती है यानि के कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो diversify पोर्टफोलियो है. 

टाटा मोटर अपना बिज़नस इंडिया के साथ साथ UK, साउथ कोरिया , चाइना ,ब्राज़ील , ऑस्ट्रिया में भी करती है.

टाटा मोटर्स लिमिटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्षेत्र में बहुत ज्यादा तेजी से ग्रोथ कर रही है और कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऊपर बहुत ज्यादा है.  अगर हम भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट शेयर की बात करें तो टाटा मोटर के पास इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है.

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में इंडिया के अंदर बहुत बढ़िया काम कर रही है और कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल के अंदर गाड़ियां भी तेजी से बिक रही है. इंडियन में जितने भी इलेक्ट्रिक कार बिकते है उनमे से ज्यादातर टाटा मोटर के ही होते है.

टाटा मोटर्स लिमिटेड का लगभग 67% का रेवेन्यू जगुआर लैंड रोवर से आता है और लगभग 19% का रेवेन्यू कमर्शियल व्हीकल से और 11% का रेवेन्यू पैसेंजर व्हीकल से और दो परसेंट का व्हीकल फाइनेंस से आता है यानी की कंपनी फाइनेंस में भी बिजनेस करती है.

भारत में टाटा मोटर्स लिमिटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में सबसे आगे चल रही है इसी कारण से ही एक्सपर्ट इस कंपनी के ऊपर बुल्लिश नजर आ रहे हैं और कंपनी ने पिछले दो-तीन सालों में बहुत ही बढ़िया रिटर्न अपनी निवेशक को बना कर दिया है.

Tata Motors Ltd Stock Price987  रु 
Tata Motors Ltd Market Cap3,61,523 Cr.
Tata Motors Ltd PE Ratio18
Tata Motors Ltd Debt1,27,864 Cr.
Tata Motors Ltd 1 Year Return124 %
Tata Motors Ltd 5 Year Return409 %

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – 5 Titan Company Ltd

टाइटन कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे सम्मानित लाइफस्टाइल कंपनियों में से एक है इस कंपनी ने अपने विश्वसनीय ब्रांडों और विशिष्ट ग्राहक अनुभव के कारण घड़ियाँ, आभूषण और आईवियर श्रेणियों में नेतृत्व की स्थिति स्थापित की है.

टाइटन कंपनी लिमिटेड की स्थापना 1984 में TATA समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में की गई थी.

इस कंपनी का ज्यादातर revenue लगभग 89 परसेंट ज्वेलरी बिज़नस से आता है भारत में ज्वेलरी का बिज़नस अभी unorganized है इसलिए टाइटन को अपने बिज़नस को आगे ग्रोथ करने के बहुत जगह है.

टाइटन कंपनी लिमिटेड तनिष्क के नाम से अपना ज्वेलरी का बिज़नस करती है और ये ब्रांड लोगो के बिच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है एक्सपर्ट की माने तो टाइटन का ज्वेलरी बिज़नस आने वाले 5 से 10 सालो तक 20 से 25 परसेंट के एनुअल CAGR से ग्रोथ करगी इसलिए इस कंपनी को आपको अपने वाच लिस्ट में जरुर रखना चाहिए और भविष्य में ये कंपनी अच्छा रिटर्न बना के दे सकता है.

  • Jewellery Division (89% of revenues)
  • Watches & Wearables Division (8% of revenues)
  • Eyewear Division (2% of revenues)
Titan Company Ltd Stock Price3739 रु 
Titan Company Ltd Market Cap3,31,917 Cr.
Titan Company Ltd PE Ratio96
Titan Company Ltd Debt14,254 Cr.
Titan Company Ltd 1 Year Return56 %
Titan Company Ltd 5 Year Return263 %

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – 6 ICICI Bank Ltd

आईसीआईसीआई बैंक भारत में निजी क्षेत्र का एक बड़ा बैंक है जो रिटेल , SME और कॉर्पोरेट ग्राहकों को फाइनेंसियल प्रोडक्ट और सेवाओं का एक विविध पोर्टफोलियो पेश करता है. 

बैंक के पास शाखाओं, एटीएम और अन्य संपर्क बिंदुओं का एक व्यापक नेटवर्क है. आईसीआईसीआई बैंक का पुरे देश में लगभग 5,300 branches है.

कंपनी अपने लोनबुक को तेजी से बढ़ा रही और कंपनी के प्रॉफिट भी तेजी से बढ़ रहा है कंपनी आईसीआईसीआई भविष्य के लिए निवेश के लिए एक बढ़िया आप्शन है.

अगर आप किसी बड़े बैंक में निवेश करना चाहते और आप 5 से 10 सालो के लिए निवेश करते है तो आईसीआईसीआई बैंक आपको बढ़िया रिटर्न बना दे देने की क्षमता रखता है. निफ्टी 50 में जितने बैंक लिस्टेड है उनमे से ICICI बैंक ने सबसे ज्यादा रिटर्न पिछले 3 और 5 सालो में दिए है.

ICICI Bank Ltd Stock Price1090 रु 
ICICI Bank Ltd Market Cap7,65,441
ICICI Bank Ltd PE Ratio18.1
ICICI Bank Ltd Debt13,99,894 Cr.
ICICI Bank Ltd 1 Year Return25 %
ICICI Bank Ltd 5 Year Return198 %

शेयर बाजार में निवेश से पहले की सावधानी

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 – 7 KPIT Technologies Ltd

KPIT Technologies Ltd एक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो भारत के साथ-साथ अन्य देशों को भी अपनी सर्विसेज देती है. कंपनी का मेन काम मोबिलिटी कंपनी को सॉफ्टवेर सलूशन देना है. 

आने वाले टाइम में कार और अन्य गाड़िया कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस होगी और मोटर गाड़िया खुद ब खुद चलने में भी सक्षम होगी जिसके लिए मोटर गाडियों में कई सारे सॉफ्टवेर की जरुरत होती है जिसे KPIT Technology जैसी कंपनी ऑटो सेक्टर में काम करने वाली कंपनी के लिए बना के देती है.

जिससे कंपनी का फ्यूचर अच्छा नजर आता है. बहुत सारे एक्सपर्ट इस कंपनी को लेकर अपनी positive राय दे रहे है अगर आप लम्बे समय के लिए किसी आईटी सेक्टर में पैसा लगाना चाहते है तो ये कंपनी आपके लिए बेस्ट होगी.

अगर आप कंपनी के revenue और प्रॉफिट देखे तो इनका revenue और प्रॉफिट तेजी से बढ़ा है.

20192020202120222023
Revenue6412156203624323365
Profit 55148147276387
KPIT Technologies Ltd Stock Price1547 रु 
KPIT Technologies Ltd Market Cap42,621 Cr.
KPIT Technologies Ltd PE Ratio78.9
KPIT Technologies Ltd Debt376 Cr.
KPIT Technologies Ltd 1 Year Return89 %
KPIT Technologies Ltd 5 Year Return1423 %

Conclusion : 

हमने आपको इस आर्टिकल में भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2035 की लिस्ट दी है यह सभी शेयर ऐसे हैं  जिसका फंडामेंटल मजबूत है और कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है इनमें से कई सारी कंपनी Large कैप कंपनी है हमने Large कैप कंपनी को इसलिए चुना है क्योंकि Large Cap के कंपनी में निवेशक का पैसा डूबने का खतरा बहुत ही कम होता है और लार्ज कैप के स्टॉक लॉन्ग टर्म में  अच्छा रिटर्न बना कर देती है.  अगर आप ऐसे नहीं बेशक है जो बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और शेयर बाजार से 15 से 20% का रिटर्न कमाना चाहते हैं यह सभी शेयर आपके लिए बहुत ही उपयुक्त है  इस आर्टिकल में बताये गये स्टॉक्स में आप 5 से 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.

Rate this post

Leave a comment