Trading In The Zone Book In Hindi ट्रेडर के लिए 5 मुख्य बाते

आज के इस आर्टिकल में मैं आपके साथ ट्रेडिंग की बेस्ट बुक trading in the zone book in hindi के बारे में बात करूँगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये किताब Amazon और Flipkart में ऑनलाइन Available है लेकिन ये किताब इंग्लिश भाषा में आती है और अगर आपको इंग्लिश भाषा को समझने में कठिनाई होती है तो हमने आपके लिए इस किताब का हिंदी में Summary किया हुआ है जिससे हिंदी रीडर को इस किताब का कुछ फायदा मिल सके. अगर आप एक Successful ट्रेडर बनना चाहते है. तो ये बुक आपको एक सफल ट्रेडर बनने में काफी मदद कर सकता है.

trading in the zone book in hindi language में अभी के टाइम में अवेलेबल नहीं है लेकिन यह किताब इंग्लिश में जरुर अवेलेबल है.

trading in the zone book in marathi में भी अवेलेबल है जिसे आप अमेज़न से खरीद सकते है.

इस बुक को पढ़ने के बाद आपकी ट्रेडिंग Journey काफी हद तक सुधर जाएगी. अगर आप अपने ट्रेडिंग में लगातार Loss कर रहे है तो आपको ये बुक एक बार पढ़कर देखना चाहिए I बहुत सारे Loss Making ट्रेडर के द्वारा इस बुक को पढ़ने के बाद उनका शेयर बाजार ट्रेडिंग में काफी ज्यादा बदलाव आया है. इसलिए इस ट्रेडिंग बुक को हर ट्रेडर को जरूर पढ़ना चाहिए.

Trading In The Zone Book In Hindi ( Trading in The Zone Book Summery in Hindi )

ये बुक मार्केट के उस Deep Inside को आपके सामने लाता है जो कि ट्रेडिंग में बहुत ही Important है ट्रेडिंग में Profitable ट्रेडर बनने के लिए आपने हमेशा सुना होगा की ट्रेडिंग में ट्रेड करते समय आपको अपने Emotions को दूर रखना चाहिए.

लेकिन जब आप ट्रेडिंग करते है तो उसमे आपके emotion खुद ब खुद शामिल हो जाते है जैसे की डर, लालच, आशा इन सबके साथ आप ट्रेडिंग करते है और इसलिए आप ट्रेडिंग में Profitable नहीं हो पाते है और ये जो ट्रेडिंग बुक है ये आपके ट्रेडिंग में emotions को कण्ट्रोल करने में मदद करता है.

Trading In The Zone Book किताब आपको एक ऐसा माइंड सेट बनाने में मदद करता है जो आपको ट्रेडिंग में profitable होने में मदद करता है.

ये बुक आपको ये बताएगी की आप क्या गलत कर रहे है क्या सही कर रहे है और आपका एक सही Mindset Develop करेगी.

इस बुक को Mark Dougloas के द्वारा लिखा गया है. ट्रेडिंग Psychology के ऊपर ये एक बेस्ट बुक है ये बुक आपके Psychology को सही तरीके से सही Mindset Adept करने में मदद करता है.

ये किताब आपको अमेज़न और फ्लिप्कार्ट में इंग्लिश और मराठी दोनों भाषा में अवेलेबल है लेकिन ये किताब अभी के टाइम में हिंदी भाषा में मौजूद नहीं है.

लेकिन जैसे ही ये किताब हिंदी भाषा में आती है आपको हम अपने इस आर्टिकल के मध्यम से सूचित कर देने.

Trading in The Zone Hindi
Book NameTrading in The Zone
Author NameMark Douglas 
Pages240 
LanguageEnglish
Rating4.5
Available on Amazon
Trading in the zone book priceरु 681.00

Trading in The Zone Chapter Summery 

दोस्तों इस किताब में कई सारी चैप्टर है जिसमे लेखक ने एक एक करके ट्रेडिंग से Related जानकारी को दिया है हम आगे इन सारी चैप्टर के बारे में एक एक करके जानेंगे. 

Trading In The Zone Hindi Version अभी के टाइम में किसी भी किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म में अवेलेबल नहीं है लेकिन जैसे ही इसकी कोई हिंदी वर्शन आता है हम आपको अपने इस वेबसाइट में उसकी डिटेल जरुर मुहैया कराएँगे.

Trading In The Zone In Hindi Chapter – 1 ( Embrace Your Risk )

Embrace Your Risk, Trading in The Zone इस बुक का पहला चैप्टर है इस चैप्टर में बताया गया है की जब भी कोई ट्रेडर मार्केट में कोई ट्रेड लेता है तो उसको उसके साथ एक Risk को भी मान के चलना है लेकिन क्या वो सच में Risk को Accept करता है.

अगर किसी ट्रेडर ने ट्रेडिंग से होने वाले Risk को समझकर ट्रेड करता है तो उसको पता होगा की ट्रेडिंग के परिणाम कुछ भी हो सकता है वो नुकसान में भी हो सकता है और वो फायदा में भी हो सकता है या फिर परिणाम Neutral भी हो सकता है यानी के न तो फायदा न तो नुकसान बीच का.

एक Professional ट्रेडर जनता है की किसी ट्रेडिंग का रिजल्ट कुछ भी हो सकता है इसलिए इनका ज्यादातर ट्रेड प्रॉफिट में होता है.

कोई भी ट्रेडर किसी ट्रेड को यही सोचकर लेता है की ये ट्रेड Profitable ही होगा और यही एक Emotional दर्द देता है जब आपका ट्रेड Profitable की जगह Loss में जा रहा हो तो इसके कारण आपका Emotion, Psychology हिट होता है जिसके कारण आप कोई ऐसा फैसला ले लेते है जिसे आपको नहीं लेना चाहिए था.

इस बुक में लेखक हमसे कहना चाहते है की आप ट्रेडिंग में Risk को Accept कीजिए I एक Professional ट्रेडर सारे Risk को समझकर ट्रेडिंग करता है लेकिन जब कोई न्यू ट्रेडर ट्रेड लेता है तो उसका Mindset यह होता है की उसका ट्रेड सिर्फ Profitable होगा.

इसलिए जब Professional ट्रेडर लोस में जाता है तो वो Neutral होता है और उनका emotions हिट नहीं होता है लेकिन New ट्रेडर गलती करते है वो डर के कारण अपने ट्रेड पोजीशन को जल्दी सेल कर देते है या फिर अपनी Position को लम्बे समय तक बना के रखता है ये सोचकर की उसका ट्रेड शायद आगे Profit में आ जाए और उसका नुकसान बढ़ते जाता है यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है जो कि गलत है.

Trading In The Zone In HindiChapter 2 (Think In the term of Probability)

Trading in The Zone का ये दूसरा चैप्टर है इस Chapter में लेखक आपसे कहते है की ट्रेडिंग एक Probability का गेम है इसमें आपको नुकसान और फायदा दोनों होगा अगर आप किसी सिक्के को 4 बार उछालते है तो और अगर चोरो बार हेड आता है तो ऐसा नही है की अगली पांचवी बार भी हेड आये कुछ भी आ सकता है.

हेड या फिर टेल, सब कुछ Probability पर निर्भर है उसी प्रकार से जब आप ट्रेडिंग में लगातार 4 बार किसी Strategy से प्रॉफिट बना लिया है तो जरूरी नहीं है की आपको पांचवी बार भी प्रॉफिट हो.

आपका पांचवा ट्रेड प्रॉफिट या नुकसान कुछ भी सो सकता है क्योकि पहले 4 बार इसी Strategy से प्रॉफिट किया है तो ये मत सोचिए कि आपकी ये Strategy की Accuracy 100 परसेंट है और इसी Overconfidence में हम बहुत ज्यादा Volume के साथ ट्रेड कर लेते है और अपना बड़ा नुकसान कर लेते है.

इसी प्रकार से जब कोई ट्रेडर किसी Strategy से लगातार नुकसान कर रहा होता है तो वो ये मान लेता है की ये Strategy अब आगे प्रॉफिट नहीं देगी और वो तुरंत दूसरी न्यू Strategy की ओर चला जाता है जो कि गलत है.

हर एक Strategy, System में फायदा और नुकसान दोनों होता है महत्वपूर्ण ये है की उस प्रॉफिट और Loss को स्वीकार कीजिए आप समझे कि अगर किसी Strategy से आज नुकसान हुआ है तो कल इससे प्रॉफिट भी होगा.

हमेशा इसे Probability के आधार पर सोचिए और Emotionless होकर प्रॉफिट और नुकसान दोनों को स्वीकार कीजिए. हर बार याद रखे कई बार मार्केट में हर एक मोमेंट यूनिक होता है.

जरूरी नहीं है की पिछले बार में Loss हुआ है तो आगे भी Loss होगा हमें आगे फायदा हो सकता है. इसलिए हमेशा Probability के आधार पर चलिए हमेशा अपने Strategy और प्लान के साथ ट्रेड कीजिए.

Trading In The Zone In HindiChapter 3 ( Do Trading Without Any Fear )

Trading In the zone के इस Chapter में लेखक हमें बताते है की हमें अपने Emotion को दूर रखकर ट्रेडिंग करना चाहिए अगर आप ध्यान देता है तो आप पाएंगे कि आपने जितने भी ट्रेड गलत किया है और नुकसान किया है उनमें से ज्यादातर ट्रेड का नुकसान आपके डर के कारण होता है. लेखक ने इस किताब में फियर यानी डर को चार प्रकार में बांटा है :

  1. Fear of Losing
  2. Fear of Unknown
  3. Fear of Missing Out
  4. Fear of Giving Back Profit

ये कुछ Fear है जिसके कारण आप ट्रेडिंग में एक ही गलती को लगातार करते जाते है. जिसके कारण आप नुकसान करते है I ट्रेडिंग Probability का खेल होता है हमें ट्रेडिंग में Loss को Accept करके चलना चाहिए तो ऐसे में नुकसान का डर का कोई सवाल ही नहीं होता है. 

इस चैप्टर में आपको समझ में आएगा कि नुकसान का डर, आपको और ज्यादा नुकसान देता है ये डर सिर्फ आपके मन का डर होता है. आपको सिर्फ अपने Strategy और प्लान पर ध्यान देना चाहिए.

आप अपने Stop loss और Target को Set कीजिए और बिना नुकसान के डर से अपने Strategy पर काम कीजिए इस प्रकार से आप ट्रेडिंग में कहीं ज्यादा अच्छे से प्रॉफिट कर पाएंगे.

Trading In The Zone In HindiChapter 4 (Have a Care Free State of Mind )

इस Chapter में लेखक ने बताया है की जब भी आप ट्रेडिंग कर रहे है तो आपको बहुत ज्यादा इमोशनल Pressure लेने की जरूरत नहीं है. जैसे कि लेखक हमेशा कहते है की ट्रेडिंग एक Probability का गेम है मार्केट में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

एक पॉइंट पर Hammer ने काम किया किया है और हो सकता है की अगले पॉइंट पर Hammer काम न करे I क्योकि ट्रेडिंग एक सम्भावना का खेल है तो इसमें Emotionally आपको इतना Attach नहीं होना है जब भी आप कोई ट्रेड कर रहे हो तो आपने Mind को फ्री रखे की आगे कुछ भी हो सकता है उसके लिए तैयार रहें. 

हो सकता है की आपको लगातार 4 बार प्रॉफिट हो और हो सकता है की आपको लगातार 4 बार नुकसान हो जब आप कोई ट्रेड ले रहे है तो उसमें किसी प्रकार से डर, लालच, जैसे Emotion को हावी न होने दे.

आपको आपका ट्रेडिंग System जो भी बोल रहा है उसी हिसाब से ट्रेड करना है अगर आपका ट्रेडिंग System आपको किसी पॉइंट में एंट्री या एग्जिट लेने को बोल रहा है तो उसी पॉइंट में एंट्री और एग्जिट ले अगर किसी पॉइंट में प्रॉफिट बुक या Loss बुक करना है तो अपने फैसले पर लगे रहना है.

किसी भी Emotion में अपना फैसला नहीं बदलना है. अपने Strategy के हिसाब से अपने Stop loss और Target को सेट करके जो भी रिजल्ट हो उसे एक्सेप्ट करें और नुकसान होने की स्थिति में दूसरे दिन फ्रेश Mind से फिर से अपने Strategy पर काम करें.

Trading In The Zone In HindiChapter 5 (Every Moment In The Market Is Unique )

इस चैप्टर में लेखक कहते है की मार्केट की चाल हर समय यूनिक चाल होती है यानी की मार्केट को पूरी तरीके से Predict नहीं किया जा सकता है. जरूरी नहीं है की मार्केट में जो ट्रिक पहले काम कर गया था वो आगे भी काम करे और जो आगे होने वाला है वो पहले भी कभी हुआ हो जब आप समझ जाते है की मार्केट एक संभावनाओं का खेल है और यहां पर कुछ भी हो सकता है तो आप मार्केट से उम्मीद रखना छोड़ देते है.

जब आप ट्रेडिंग से कोई उम्मीद ही नहीं रखते है. तो ऐसी परिस्थिति में आप उसके रिजल्ट से प्रभावित नहीं होंगे और आप एक Carefully स्टेट में रहेंगे. और अपने ट्रेडिंग से अपने emotions को दूर रख पाएंगे.

निष्कर्ष :

आज के टाइम में हमारे देश में स्टॉक मार्केट के प्रति लोगों का ध्यान बहुत तेजी से जा रहा है और लोग बड़ी संख्या में स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट और ट्रेड कर है. लोगो को ये बताया जाता है की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके आप बहुत जल्दी करोड़पति बन सकता है और इसे सच मानकर आज के टाइम में हजारों लाखों लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहे है.

लेकिन आपको ये कोई भी नहीं बताएगा को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना बहुत ही रिस्की होता है ये शेयर बाजार अगर आपको करोड़ दे सकता है तो आपका करोड़ ले भी सकता है.

शेयर बाजार में ट्रेडिंग से प्रॉफिट बनाने के लिए आपको शेयर बाजार के बारे में समझ, उसकी जानकारी होनी चाहिए तभी आपको ट्रेडिंग करनी चाहिए और शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए इसके Mindset को समझने के लिए आपको किताबें बढ़नी चाहिए क्योंकि किताब के अन्दर उसके लेखक की पूरी जिंदगी का निचोड़ लिखा होता है. और ये किताब Trading in The Zone in Hindi को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए बेस्ट बुक में से एक माना जाता है.

Trading in The Zone Book Related FAQs:

  • Q: Trading In The Zone Book Price

    Ans: Trading in the zone ये किताब ऑनलाइन E-commerce वेबसाइट पर अगर अगल प्राइस में available है जिसे आप इन वेबसाइट में जाकर check कर सकते है I

  • Q: Trading In The Zone In Marathi

    Ans: Trading in the zone ये किताब Flipkart में मराठी भाषा में उपलब्ध है जिसे आप फ्लिपकार्ट के वेबसाइट से 245 रुपये में खरीद सकते है I

ये भी पढ़ें : Tata Group Penny Stocks List 2023

5/5 - (2 votes)

Leave a comment