Vaibhav Global Share Price Target : आज हम जानेंगे Vaibhav Global Limited के बारे में और हम देखेंगे की Vaibhav Global Share Price Target आने वालो सालो के लिए क्या रह सकता है.
हम आपके लिए Vaibhav Global के बिज़नस का एनालिसिस करेंगे और साथ ही जानेंगे की आखिर ये कंपनी क्या बिज़नस करती है और आने वाले टाइम में किस प्रकार से ग्रोथ कर सकती है.
साथ ही हम जानेंगे Vaibhav Global के Fundamentals, इसके फाइनेंसियल, इसके स्ट्रोंग पॉइंट, Weakness, इसके कॉम्पिटिटर कौन कौन से है I Vaibhav Global का Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के लिए क्या हो सकता है एक एक करके देखेंगे.
Vaibhav Global Share Price Target 2024
Vaibhav Global एक Vertically Integrated Retailer कंपनी है ये कंपनी ज्वेलरी, लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट, Beauty प्रोडक्ट, होम प्रोडक्ट इन सारे प्रोडक्ट को Online के माध्यम से बेचती है Geographically इसका मेन बिजनेस US और UK में है.
ये अपने प्रोडक्ट को टीवी चैनल और ऑनलाइन वेब के जरिये बेचती है इनका दो टीवी चैनल है एक US में है जिसका नाम Shop LC और दूसरा चैनल UK में Shop TJC के नाम से है I 60 Percent Revenue इनका आज भी Television से आता है और बाकि 37 Percent का Revenue डिजिटल तरीके से आता है.
डिजिटल तरीके से मतलब इनकी वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन , इसके अलावा फेसबुक और YouTube जैसे प्लेटफार्म, थर्ड पार्टी मार्केट प्लेस जैसे Amazon, वालमार्ट, और OTT प्लेटफार्म Roku टीवी, Direct टीवी इन सबका इस्तेमाल ये कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए करती है.
इसके अलावा वैभव ग्लोबल के पास एक Beauty चैनल भी है जिससे भी इनको अच्छा Revenue आता है. कंपनी ने समय के साथ अपने प्रोडक्ट बेचने के तरीके को लगत लगत तरीके में विभक्त किया है I
जैसे की आप सबको पता है पूरी दुनिया में डिजिटल प्लेटफार्म में लोगों का समय बढ़ता जा रहा है जिसका फायदा इस कंपनी को आगे जरूर होगा कंपनी का प्रॉफिट जैसे जैसे जैसे बढेगी इस कंपनी का शेयर भी अच्छा करेगा. जिससे Vaibhav Global Share Price Target 2024 में First Target 484 रुपये और दूसरा Target 490 रुपये रहने की उम्मीद है.
Year | Target |
First Target 2024 | 484 रु |
Second Target 2024 | 490 रु |
Vaibhav Global Share Price Target 2025
सबसे पहले Vaibhav Global सिर्फ ज्वेलरी के बिजनेस में काम करती थी इनका पूरा Revenue सिर्फ ज्वेलरी बिज़नस से आता था.
लेकिन इन्होने धीरे धीरे फैशन एक्सेसरीज, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट को भी अपने बिजनेस में शामिल किया है.
फाइनेंसियल ईयर 2015-16 में इनका 91% का Revenue ज्वेलरी बिजनेस से और बाकी का 9 % फैशन और लाइफस्टाइल से आता था जो कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बदलकर 70 परसेंट Revenue ज्वेलरी से और बाकी का 30 परसेंट Revenue Other से आता है.
चुकी इनका ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन होता है इसलिए दुसरे कंपनी के Compare में इनको Covid के टाइम पर ज्यादा Problem नहीं हुई है और आगे भी अगर Covid जैसे कोई महामारी आती है तो इस कंपनी को अपने बिजनेस को चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
कंपनी को अपने बिजनेस को चलाने के लिए बहुत ज्यादा कैपिटल की जरूरत नहीं होती है ये बिजनेस बहुत ही कम कास्ट में अच्छे से चल जाता है पिछले 25 सालो में Vaibhav Global का Revenue 19%, Net worth 18 % और प्रॉफिट After टैक्स 18 % के CAGR से बढ़ा है.
कंपनी की अच्छी Strategy के कारण उम्मीद किया जा रहा है कि Vaibhav Global के ये ग्रोथ आने वाले सालो में भी ऐसी ही बनी रहेगी कंपनी के प्रॉफिट 2025 में 30 परसेंट तक बढ़ जाने की उम्मीद किया जा रहा है.
इससे इस कंपनी के शेयर में 20 से 40 परसेंट की तेजी देखने को मिल सकती है. Vaibhav Global Share Price Target 2025 में फर्स्ट Target 637 रुपये जबकि दूसरा Target 650 रुपये तक आपको जाता हुआ दिख सकता है.
Year | Target |
First Target 2025 | 637 रु |
Second Target 2025 | 650 रु |
Vaibhav Global Share Price Target 2026
Vaibhav Global का share प्राइस target 2025 में, 2024 से 60 percent तक बढ़ सकता है Vaibhav Global जो भी Material अपने प्रोडक्ट को बनाने में इस्तेमाल करती है वो इन मटेरियल को 15 अलग अलग देशो से source करती है जिससे इनको कम कास्ट लगता है.
इसके अलावा ये अपने Manufacturing प्लांट India और चाइना जैसे देशों में लगाते है क्योकि India और चाइना में Labour कास्ट कम होता है तो इनको इसमें भी फायदा मिलता है फिर इस कम कास्ट में बने प्रोडक्ट को ये यूरोपीय देशों में अपने Competitor कंपनी के प्रोडक्ट से कम दाम पर बेचता है.
जिसका फायदा इनको इनके कॉम्पिटिटर से आगे रहने में मिलता है चुकी इनके प्रोडक्ट इतने सस्ते होते है कोई भी नई कंपनी को इनसे Compete नहीं कर पाती है इस तरीके से इनके पास Low कास्ट Selling Moat आ जाता है.
कंपनी के मैनेजमेंट के अनुसार कंपनी खराब से खराब टाइम में भी 16 से 18 परसेंट का सेल्स ग्रोथ तो देखाएगी ही इसलिए यहां पर डाउन Risk बहुत कम है.
Vaibhav Global का Shop LC (US) से Revenue FY – 20 में 192 मिलियन डॉलर था जो कि FY – 21 में बढ़कर 234 मिलियन डॉलर हो गया है I ठीक इसी प्रकार से Shop TJK (UK) से Revenue FY – 20 में 60 मिलियन डॉलर था जो कि FY – 21 में बढ़कर 80 मिलियन डॉलर हो गया है.
Vaibhav Global आने वाले टाइम में अपने डिजिटल वेब से होने वाले प्रॉफिट पर को धीरे धीरे और बढ़ाएगी कंपनी के Low कास्ट Selling Moat को देखते हुए इनका सेल 2026 में अच्छा रहने की उम्मीद है जिससे Vaibhav Global Share Price Target 2026 के लिए पहला target 700 रुपये और इस लेवल के बहुत जाने के बाद दूसरा Target 710 रुपये रहने की उम्मीद है.
Year | Target |
First Target 2026 | 700 रु |
Second Target 2026 | 710 रु |
Vaibhav Global Share Price Target 2030
Vaibhav Global का Share Price Target 2030 में अच्छा रह सकता है Vaibhav Global लम्बे वक्त से US और UK में, इस Industry में काम कर रहा है तो इसका Advantages इस कंपनी को मिलता है. यहाँ पे कंपनी का Operating Leverage बहुत अच्छे से प्ले आउट हुआ है.
अब अगर हम कंपनी के सेल्स को देखें तो FY – 16 से FY – 21 तक इनके सेल्स 14 % के CAGR से बढ़ा है लेकिन इनका EBITDA मार्जिन इसी दौरान 38 % के CAGR से बढ़ा है और ये सब इनके Operating Leverage के कारण हुआ है.
कंपनी का मेन फोकस US और UK में है लेकिन इन्होने अब Germany में भी इंटर किया है और उन्होंने वहां भी अपने एक टेलीविजन चैनल स्टार्ट किया है इसके साथ ही साथ कंपनी Third पार्टी मार्केट प्लेस के जरिये Canada में भी अपना बिजनेस शुरू किया है.
अगर इनका बिजनेस Germany और Canada में सफल हो जाता है तो Vaibhav Global आने वाले टाइम में जापान जैसे देश में भी अपना बिजनेस लेके जाएगी.
हाल ही में कंपनी के Unique Customer काफी ज्यादा बढ़ें है. Vaibhav Global सबसे पहले सिर्फ 2 देशों में बिजनेस करती थी जिसे इस कंपनी ने अब 4 कर लिया है और आने वाले टाइम में इनका प्लान और Develop देशों में भी जाने की है इस तरीके से देखें तो Vaibhav Global के लम्बे वक्त में काफी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
कंपनी 2025 तक 4 देशों से 6 या 8 देशों तक अपने बिजनेस को बढ़ा सकती है जिससे 2030 तक इस कंपनी के प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल सकती है.
कंपनी के शेयर प्राइस में 2030 तक 300 परसेंट की तेजी आ सकती है Vaibhav Global Share Price Target 2030 में पहला Target 3292 रुपये जबकि इसके बाद का Target 3423 रुपये रह सकता है.
Year | Vaibhav Global Share Price Target |
First Target 2030 | 3292 रु |
Second Target 2030 | 3423 रु |
Vaibhav Global Share Price Target 2024 To 2030
Year | Vaibhav Global Share Price Target |
2024 | 490 रु |
2025 | 650 रु |
2026 | 710 रु |
2027 | 781 रु |
2028 | 1093 रु |
2029 | 1748 रु |
2030 | 3292 रु |
2040 | ….. रु |
Strength of Vaibhav Global
- Vaibhav Global एक Low Debt वाली कंपनी है.
- कंपनी का Return On Equity पिछले 3 सालो में 25 % रहा है ये अच्छा नंबर है.
- कंपनी का सेल्स ग्रोथ पिछले 3 सालो में 15% और 5 सालो में 14 % रहा है जो कि ठीक ठाक नंबर है.
- कंपनी का प्रॉफिट, सेल्स के compare में ज्यादा बढ़ा है.
- Vaibhav Global में प्रमोटर की अच्छी होल्डिंग है.
Risk Of Vaibhav Global
- कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए EMI फैसिलिटी देती है तो उसमें Bad Debt Increase हो सकती है.
- कंपनी का ज्यादा तर Revenue US , UK से आता है तो इनका इन देशों में निर्भरता ज्यादा है जिससे अगर इन देशों में Competition बढ़ जाता है तो इनको परेशानी हो सकती है.
- Vaibhav Global का medium PE 23 है और अभी कंपनी अपने 43 के PE पर चल रही है.
Competitor of Vaibhav Global
My Opinion:
Vaibhav Global का ज्वेलरी बिज़नेस मे UK और US में अच्छी Presence है. इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से सारे प्लेटफार्म को इस्तेमाल करके बड़ी चालाकी से बेच रही है.
कंपनी ने पहले सिर्फ 2 देशों में काम करती थी जिसे उन्होंने बढ़ाकर 4 कर लिया है. कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में अच्छे ग्रोथ Past के सालो में देखने को मिला है.
कंपनी के ऊपर कर्ज न के बराबर है और कंपनी अभी बहुत ही ज्यादा PE में ट्रेड नहीं कर रही है तो यंहा पर डाउन Risk बहुत कम है लॉन्ग टाइम के निवेश के लिए ये कंपनी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Vaibhav Global Related FAQs:
Q: क्या Vaibhav Global मल्टीबैगर है?
Ans: Vaibhav Global ने पिछले 1 साल में अपने इन्वेस्टर को -35% का नेगेटिव Return दिया है साथ ही कंपनी का 5 साल का Return 117 % रहा है Vaibhav Global Multibagger स्टॉक नहीं है Future में ये Multibagger बन सकता है.
Q: क्या Vaibhav Global एक अच्छी खरीद है?
Ans: Vaibhav Global इस कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ काफी अच्छी रही है इस कंपनी के ऊपर कोई ज्यादा कर्ज भी नही है I इस कंपनी में 57 परसेंट की होल्डिंग इसके प्रमोटर की है. लम्बे टाइम के निवेश के लिए ये कंपनी एक अच्छी खरीद हो सकती है.
Q: Vaibhav Global के ऊपर कितना कर्ज है?
Ans: Vaibhav Global के ऊपर 166 करोड़ का कर्ज है इस कंपनी का Debt to Equity 0.14 आता है.
ये भी पढ़ें :
- IRCTC Share Price Target 2023 2024 2025 2026 2030
- Rajratan Global Wire Share Price Target 2023 2024 2025 2026 & 2030
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.