5 करोड़ शेयर के डील के बाद शेयर पर लगा अप्पर सर्किट, 32 का शेयर पंहुचा 148 पर, एक्सपर्ट बोले जायेगा 185 पर 

IREDA Share Price : IREDA के शेयर में दूसरे कारोबारी वाले दिन यानी मंगलवार को इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेयर प्राइस में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है यह तेजी कंपनी के शेयर में हुए ब्लॉक डील की खबर के बाद से आई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IREDA Share Price :  इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेयर प्राइस में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है और IREDA कंपनी का शेयर रॉकेट की तेजी दिखाई है यह तेजी इस कंपनी के शेयर में हुए ब्लॉक डील की खबर के बाद से देखने को मिला है जानकारी के अनुसार कंपनी ने लगभग 767 करोड रुपए का ब्लॉक डील की है और इसी खबर के बाद से IREDA के शेयर में अपर सर्किट देखने को मिला है.

IREDA के शेयर में तजि की वजह 

इरेड़ा के शहर में तेजी की मुख्य वजह ब्लॉक डील को बताई जा रही है जहां कंपनी के लगभग 1.85 % यानी 5 करोड़ शेयर में बदलाव हुआ है. मार्केट के उपलब्ध आंकड़ों के जानकारी के आधार पर इस लेनदेन की मूल्य 767 करोड रुपए है जबकि इस लेनदेन में  खरीदने वाले और बेचने वाले की जानकारी आधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं है.

IREDA के शेयर की कीमत और मार्केट कैप 

IREDA एक रिन्यूएबल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है कंपनी का शेयर आज के टाइम में 150 रू पर ट्रेड कर रहा है इस कंपनी का मार्केट कैप 40,357 Cr. जो इसे एक स्मॉल कैप कंपनी बना देती है.  इस कंपनी का शेयर कारोबार के पहले दिन यानि सोमवार को 151 रुपए पर क्लोज हुआ था मंगलवार को कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और इस कंपनी का शेयर का भाव 159 रुपए पर पहुंच गया कंपनी के शेयर में यह तेजी कई दिनों के लगातार गिरावट के बाद देखने को मिला है.

इससे पहले कंपनी के शेयर में अंतरिम बजट के बाद लगातार कई दिनों तक तेजी देखने को मिली थी इरेड़ा के शेयर 6 फरवरी 2024 को लगभग 215 रुपए के प्राइस पर पहुंच गया था ये प्राइस कंपनी के अब तक के सबसे हाई लेवल प्राइस है.

IREDA के पिछले रिटर्न 

इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशक को बहुत बढ़िया रिटर्न बना कर दिया है कंपनी के पिछले सालों का रिटर्न निम्नलिखित है.

DurationReturn
IREDA 1 Month Return16 %
IREDA 1 Year Return148 %
IREDA 5 Year Return148 %

IREDA का आईपीओ 

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ( IREDA) का आईपीओ 2023 के आखिर में 29 नवंबर को आया था तब कंपनी का आईपीओ ₹32 रुपए के प्राइस पर लाया गया था और कंपनी के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस तब इन्वेस्टर के द्वारा मिला था और कंपनी का शेयर लिस्टिंग वाले दिन अपने निवेशक को बढ़िया रिटर्न बनाकर दिया था.

कंपनी का आईपीओ ₹32 रुपए के प्राइस पर आया था और अभी कंपनी का शेयर प्राइस ₹150 पर चल रहा है यानी की कंपनी आईपीओ के बाद से ही लगभग चार से पांच गुना रिटर्न अपने निवेशक को बनाकर दे चुकी है.  वहीं अगर हम कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट को देख तो कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट हर साल लगातार बढ़ रही है जिससे कंपनी आने वाले सालों में भी बढ़िया रिटर्न अपने निवेशक को दे सकती है.

एक्सपर्ट की राय 

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लिलाधार शिजू कूटूपलक्कम के अनुसार कंपनी का शेयर ₹85  के स्तर तक जा सकता है  जबकि दूसरे एक्सपर्ट टिप्स टू ट्रेडर के अभिजीत के अनुसार इरेडा कंपनी के स्टॉक की कीमत डेली चार्ट पर 186 रुपए के मजबूत प्रतिरोध के साथ मंदी की ओर प्रदर्शित करती है यह शेयर 124 रुपए का स्तर तक लुढ़क सकता है.

कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट को लेकर एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है इसलिए शेयर में निवेश करने से पहले अपना खुद का एनालिसिस करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एडवाइस ले.

Rate this post

Leave a comment