ट्रेडिंग व्यू क्या है (Tradingview kya hai) अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े हुए व्यक्ति है और आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग या फिर इन्वेस्टिंग करते हैं या फिर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग सीख रहे हैं तो अपने ट्रेडिंगव्यू के बारे में तो जरुर सुना होगा.
ट्रेडिंगव्यू का नाम अधिकतर हम कई सारे बड़े इन्वेस्टर या फिर ट्रेडर से सुनते हैं और साथ ही कई बड़े स्टॉक मार्केट ट्रेडर या इन्वेस्टर ट्रेडिंगव्यू का नाम अपने यूट्यूब चैनल पर भी लेते हैं.
इसलिए आज हम ट्रेडिंगव्यू के बारे में जानेंगे कि आखिर यह ट्रेडिंगव्यू क्या होता है और इसके क्या उपयोग है कोई भी स्टॉक मार्केट ट्रेडर या फिर इन्वेस्टर ट्रेडिंगव्यू का उपयोग क्यों करता है इन सभी सवालों का जवाब आज के आर्टिकल में हम आपको देंगे.
अगर आप शेयर मार्केट ट्रेडर बनना चाहते हैं या इन्वेस्टर बनना चाहते हैं तो ट्रेडिंगव्यू के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि ट्रेडिंगव्यू किसी भी स्टॉक मार्केट ट्रेडर के लिए एक बहुत ही इंर्पोटेंट टूल है जो किसी भी ट्रेडर को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.
ट्रेडिंग व्यू क्या है? ( TradingView kya hai )
ट्रेडिंगव्यू charting platform एवं सोशल नेटवर्क है जो ट्रेडर या इन्वेस्टर को किसी स्टॉक, फॉरेक्स, क्रिप्टो करेंसी एवं अन्य फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स को एनालाइज करने में मदद करता है ट्रेडिंगव्यू को आप tradingview.com से इंटरनेट पर ओपन कर सकते हैं या फिर ट्रेडिंगव्यू को आप गूगल प्ले स्टोर से इसका मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे स्टॉक मार्केट ट्रेडर जो स्टॉक में, क्रिप्टोकरेंसी में, या बांड में या फिर दूसरे इंस्ट्रूमेंट में ट्रेडिंग करते हैं वही tradingview का इस्तेमाल करते है.
उनके लिए ट्रेडिंगव्यू टेक्निकल एनालिसिस के लिए उपयोग में लाया जाता है. अगर किसी भी ट्रेडर को किसी स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस करना है तो ट्रेडिंगव्यू को सबसे बढ़िया प्लेटफार्म माना जाता है.
दुनिया भर के बड़े-बड़े स्टॉक मार्केट ट्रेडर ट्रेडिंगव्यू का इस्तेमाल टेक्निकल एनालिसिस के लिए करते हैं क्योंकि इसमें कई प्रकार के चार्ट, इंडिकेटर और एडवांस टूल दिए जाते हैं जिसकी वजह से ट्रेडर के लिए किसी स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस करना बहुत ही आसान हो जाता है.
TradingView में कौन कौन से Features हैं?
ट्रेडिंगव्यू के कई सारे प्रमुख Features हैं जो की निम्नलिखित है : –
Advanced charting tools: ट्रेडिंगव्यू में आपको कई प्रकार के chart types, indicators, and drawing tools दिए जाते हैं.
Real-time data: ट्रेडिंग व्यू में आपको stocks, forex, cryptocurrencies, and other financial instruments की रियल टाइम डेटा के साथ जानकारी मिलती है.
News and analysis: ट्रेडिंग व्यू प्लेटफार्म में आपको फाइनेंसियल मार्केट का न्यूज़ एवम एनालिसिस की जानकारी मिलती है.
A paper trading account: ट्रेडिंग व्यू में आप अपना अकाउंट बनाकर पेपर ट्रेडिंग भी कर सकते है जो आपको रिस्क फ्री ट्रेडिंग प्रैक्टिस के लिए प्लेटफार्म देता है.
A social networking community: ट्रेडिंग व्यू स्टॉक मार्केट ट्रेडर के लिए एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह है जहा ट्रेडर अपने स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग रिलेटेड आईडिया और स्ट्रेटेजीज एक दुसरे से शेयर कर सकते है.
ट्रेडिंग व्यू के क्या उपयोग है ?
ट्रेडिंग व्यू का उपयोग स्टॉक मार्केट ट्रेडर और इन्वेस्टर के द्वारा किसी कंपनी के स्टॉक को ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग के लिए एनालाइज करने के लिए किया जाता है चाहे आप स्टॉक को ट्रेडिंग के लिए टेक्निकल एनालिसिस कर रहे हो चाहे आप इन्वेस्टिंग के लिए स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस कर रहे हो दोनों ही काम में ट्रेडिंग व्यू का उपयोग किया जाता है.
ट्रेडिंग व्यू का ज्यादादर उपयोग स्टॉक मार्केट ट्रेडर के द्वारा ट्रेडिंग के लिए किया जाता है.
क्या ट्रेडिंग व्यू पूरी तरीके से फ्री है?
ट्रेडिंगव्यू आपको फ्री और paid दोनों प्रकार के प्लान मुहैया कराता है फ्री वाले प्लान में आपको कुछ लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं जबकि पेड वाले प्लान में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स ज्यादा दिए जाते हैं जैसे की real-time data, कुछ additional indicators और drawing tools और पेपर ट्रेडिंग अकाउंट इत्यादि.
ट्रेडिंगव्यू ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध टूल है ट्रेडिंगव्यू को beginner और experienced traders दोनों के द्वारा इसके एडवांस फीचर्स और रियल टाइम डाटा और सोशल नेटवर्किंग कम्युनिटी के कारण उपयोग किया जाता है.
कोई भी स्टॉक मार्केट ट्रेडर जो शेयर बाजार में टेक्निकल एनालिसिस करता है उसके लिए ट्रेडिंगव्यू सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है.
ट्रेडिंगव्यू पैसे कैसे कमाता है?
ट्रेडिंगव्यू से आप डायरेक्ट पैसा नहीं कमा सकते लेकिन ट्रेडिंगव्यू एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो स्टॉक मार्केट ट्रेडर के लिए टेक्निकल एनालिसिस के लिए बनाया गया है.
आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं और शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस करने की जरूरत होती है और ट्रेडिंगव्यू आपको टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए कई प्रकार के एडवांस चार्ट, इंडिकेटर और इंपॉर्टेंट टूल्स मुहैया करता है यानी कि आप ट्रेडिंगव्यू की मदद से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
क्या ट्रेडिंग व्यू फ्री है?
ट्रेडिंगव्यू आपको फ्री और paid दोनों प्रकार के प्लान देते हैं फ्री वाले प्लान में आपको कुछ लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं जबकि paid वाले प्लान में आपको बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं इसके साथ ही paid वाले प्लान में आपको एडिशनल और कई प्रकार की सुविधा दी जाती है जैसे कि पेपर ट्रेडिंग, रियल टाइम डाटा की जानकारी, स्टॉक मार्केट एवं ट्रेडिंग रिलेटेड न्यूज की जानकारी इत्यादि.
ट्रेडिंग व्यू के pros
- Advanced charting tools की शुविधा
- Real-time data की जानकरी
- News and analysis की जानकारी
- Paper trading account दिया जाता है
- Social networking community जिससे ट्रेडर इन्वेस्टर अपने आईडिया और स्ट्रेटेजीज एक दुसरे से शेयर कर सकते है.
ट्रेडिंग व्यू के cons
- The free plan of Tradingview has a limited set of features
- Paid plans can be expensive
- There can be a learning curve
ट्रेडिंग व्यू पेपर ट्रेडिंग क्या है?
ट्रेडिंगव्यू आपको पेपर ट्रेडिंग करने की सुविधा भी देता है पेपर ट्रेडिंग का मतलब होता है नकली पैसा, वर्चुअल मनी के द्वारा ट्रेडिंग करने का प्रेक्टिस करना.
ऐसे लोग जो शेयर बाजार में नए होते हैं उनका सीधा-सीधा रियल मनी के साथ ट्रेडिंग करने से बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है इसलिए नए ट्रेडर के लिए पेपर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म होता है.
पेपर ट्रेडिंग में ट्रेडिंग करते समय वर्चुअल मनी का उपयोग किया जाता है जिससे ट्रेडिंग में नुकसान होने पर भी नए ट्रेडर का कुछ भी रियल मनी का नुकसान नहीं होता है.
पेपर ट्रेडिंग में सब कुछ असली ट्रेडिंग की तरह होता है इसमें जो पैसा लगाया जाता है सिर्फ वही नकली होता है.
पेपर ट्रेडिंग का मकसद ही होता है नए ट्रेंड को बिना नुकसान के ट्रेडिंग सिखाना और जैसे ही नए ट्रेडर पेपर ट्रेडिंग के द्वारा ट्रेडिंग सीख जाते हैं वह रियल मनी के साथ अपना ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.
TradingView Chart in Hindi
ट्रेडिंगव्यू का सबसे ज्यादा उपयोग स्टॉक मार्केट ट्रेडर के द्वारा टेक्निकल एनालिसिस यानी की चार्ट देखने के लिए किया जाता है इसीलिए ट्रेडिंगव्यू को Charting platform भी कहा जाता है.
ट्रेडिंगव्यू का रियल टाइम चार्ट किसी अन्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा स्मूथ और रियल टाइम डाटा के साथ दिखाई देता है ट्रेडिंग में ऐसे बहुत सारे फीचर्स और फंक्शन दिए गए हैं जो अन्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में आपको देखने को नहीं मिलेगा.
आपको ट्रेडिंगव्यू चार्ट में कई प्रकार के निम्नलिखित फंक्शंस देखने को मिलेगा जैसे की
- Trendlines
- Time Frame
- Alert
- Template
- FiB Retracement, Fib Circles
- Parallel Lines
- Horizontal Vertical Lines
- Price Range, Bars Pattern
- Text, Arrow, Ballon,
- Short Position, Long Position
TradingView में अकांउट कैसे Open करें (How to open account in TradingView)
ट्रेडिंगव्यू प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ ही मिनट में इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाकर अपना ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.
ट्रेडिंगव्यू में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें
TradingView app account opening in hindi
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां पर ट्रेडिंग व्यू सर्च करना है और आपको ट्रेडिंगव्यू का एप्लीकेशन मिल जाएगा जिसे एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस एप्स की रेटिंग 4.3 दी गई है.
Step 2 – एप्स को इंस्टॉल कर लेने के बाद लेफ्ट साइड में आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिख जाएगा उसे जाकर क्लिक कर लेना है
Step 3 – जैसे आप प्रोफाइल को ओपन करेंगे आपको एक नया अकाउंट बनाने को कहा जाएगा यहां पर आप साइन अप करके नया खाता बना सकते हैं.
Step 4 – जैसे ही आप साइन अप करेंगे आपको आपके जीमेल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट या फिर ट्विटर अकाउंट से कनेक्ट करने को बोला जाएगा जैसे आप यहां से कनेक्ट करेंगे आपका ट्रेडिंगव्यू अकाउंट बन जाएगा.
ट्रेडिंग व्यू मोबाइल ऐप क्या है?
ट्रेडिंगव्यू एक सोशल मीडिया नेटवर्क है साथ यह एक एनालिसिस प्लेटफार्म है ट्रेडिंगव्यू को आप tradingview.com से इंटरनेट पर ओपन कर सकते हैं साथ ही आप ट्रेडिंगव्यू का मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग में ला सकते हैं.
ट्रेडिंगव्यू का उपयोग स्टॉक मार्केट ट्रेडर और इन्वेस्टर के द्वारा किया जाता है ऐसे स्टॉक मार्केट ट्रेडर जो की स्टॉक में ट्रेडिंग करते हैं, क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करते हैं, बॉन्ड में ट्रेडिंग करते हैं या फ्यूचर एवं ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं उनके लिए यह प्लेटफॉर्म सबसे बढ़िया माना जाता है क्योंकि ट्रेडिंगव्यू में ट्रेडर के लिए बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के चार्ट, इंडिकेटर टूल्स दिए जाते हैं.
ऐसे स्टॉक मार्केट ट्रेडर जो स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं उनके लिए ट्रेडिंगव्यू प्लेटफार्म सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है क्योंकि ट्रेडिंगव्यू किसी भी ट्रेडर के लिए सबसे बढ़िया टेक्निकल एनालिसिस प्लेटफार्म है दुनिया के जितने भी स्टॉक मार्केट ट्रेडर है वे ट्रेडिंगव्यू प्लेटफार्म का इस्तेमाल जरूर करते हैं.
ट्रेडिंगव्यू प्लेटफार्म के जरिए आप टेक्निकल एनालिसिस के साथ-साथ किसी कंपनी के और कई सारी जानकारी भी देख सकते हैं साथ ही ट्रेडिंगव्यू में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग से रिलेटेड न्यूज़ की जानकारी भी मिलती है.
TradingView एप्लीकेशन क्या है?
ट्रेडिंग व्यू एक वेब आधारित प्लेटफार्म है ट्रेडिंगव्यू को आप tradingview.com से इंटरनेट पर ओपन कर सकते हैं या फिर ट्रेडिंग व्यू का मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Trading View स्टॉक मार्केट ट्रेडर एवं इन्वेस्टर के लिए एक स्टॉक एनालिसिस प्लेटफार्म है जहा से कोई भी ट्रेडर या इन्वेस्टर जो स्टॉक मार्केट, cryptocurrency , Bond, स्टॉक इंडेक्स में निवेश या ट्रेडिंग करता है इस प्लेटफार्म का उपयोग करके अपने ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग को सरल और profitable बना सकता है.
ट्रेडिंग view में इन्वेस्टर और ट्रेडर के लिए कई प्रकार के चार्ट और इंडिकेटर का आप्शन दिया जाता है जिसका उपयोग करके ट्रेडर बहुत आसानी से चार्ट पैटर्न को समझकर ट्रेडिंग कर सकता है.
ट्रेडिंगव्यू एक प्लेटफॉर्म है जो ट्रेडर या फिर इन्वेस्टर को स्टॉक, बांड , क्रिप्टोकरंसी, इंडेक्स में ट्रेडिंग करने के लिए कई प्रकार के चार्ट और इंडिकेटर प्रदान करता है.
ट्रेडिंग व्यू का उपयोग सबसे ज्यादा स्टॉक मार्केट ट्रेडर के द्वारा किया जाता है क्योकि इस प्लेटफार्म को खासकर ट्रेडर के लिए ही बनाया गया है.
ट्रेडिंग व्यू के Key Features
- Social network for traders
- Stock, Futures and Foreign exchange forex charting and trading
- Technical analysis platform
- Stock, forex and cryptocurrency screeners
TradingView kya hai Related FAQs
Q: ट्रेडिंग व्यू क्या है?
Ans: ट्रेडिंग व्यू के टेक्निकल एनालिसिस प्लेटफार्म एवम सोशल नेटवर्क है जिसका उपयोग स्टॉक मार्केट ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए किया जाता है.
Q: क्या ट्रेडिंग व्यू पर पेपर ट्रेडिंग किया जा सकता है?
Ans: जी हा ट्रेडिंग व्यू आपको पेपर ट्रेडिंग करने का आप्शन देता है जिससे आप ट्रेडिंग सिख सकते है.
Q: ट्रेडिंग व्यू को कहां से ओपन कर सकते हैं?
Ans: ट्रेडिंग व्यू को आप अपने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों में ओपन कर सकते है ट्रेडिंग व्यू वेब और मोबाइल दोनों में अवेलेबल है.
Q: ट्रेडिंग व्यू के फाउंडर कौन हैं ?
Ans: ट्रेडिंग व्यू के फाउंडर Konstantin Ivanov, Denis Globa and Stan Bokov है.
Q: ट्रेडिंग व्यू कहा की कंपनी है?
Ans: ट्रेडिंग व्यू अमेरिकल की कंपनी हा जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क सिटी में है.
Q: क्या ट्रेडिंग व्यू पूरी तरीके से फ्री है ?
Ans: जी नहीं ट्रेडिंग व्यू कुछ लिमिटेड फ्यूचर के साथ फ्री है लेकिन पूरी फ्यूचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ट्रेडिंग व्यू के paid प्लान को लेना होगा.
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.