आज हम जानने वाले है Rajratan Global Wire Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के लिए इस कंपनी का Share Price की Target क्या होने वाला है. इस कंपनी ने पिछले सालो में अपने इन्वेस्टर को बेहतरीन Return दिया है.
Rajratan Global Wire का आने वाले सालो के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योकि ये कंपनी जिस इंडस्ट्री में काम करती है उस इंडस्ट्री में भारत में कुछ ही प्लेयर हैं और इस कंपनी का भारत में मार्केट शेयर भी काफी अच्छा है.
आगे कंपनी के बिजनेस मॉडल , इस कंपनी की क्या क्या ताकत है, कंपनी की क्या क्या कमजोरी है. कंपनी का Future कैसा रह सकता है.
इसके अलावा कंपनी का आने वाले सालो के लिए जैसे 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के लिए Rajratan Global Wire Share Price Target क्या रहेगा इसके फंडामेंटल के जरिये और इसके आने वाले सेल्स ग्रोथ के जरिये एक एक करके जानने की कोशिश करेंगे.
Rajratan Global Wire Ltd के बारे में
Rajratan Global Wire ये कंपनी 1989 में शुरू हुई थी. अगर एक नजर इस कंपनी के बिजनेस मॉडल के ऊपर डाले तो ये कंपनी Bead वायर बनती है जिसका इस्तेमाल टायर में होता है.
बिना Bead वायर के टायर नहीं बन सकता क्योकि यही Bead वायर टायर को रिंग से जोड़कर रखता है. Bead वायर से टायर में होने वाले Vibration भी कम हो जाता है ये Bead वायर साइकिल से लेकर Aeroplan के टायर तक इस्तेमाल होता है.
Rajratan Global Wire Share Price Target 2024 to 2030
Year | Minimum Price | Maximum Price |
2024 | 939 रु | 945 रु |
2025 | 1228 रु | 1230 रु |
2026 | 1476 रु | 1490 रु |
2027 | 1758 रु | 1790 रु |
2028 | 2577 रु | 2590 रु |
2029 | 3108 रु | 3200 रु |
2030 | 4800 रु | 4900 रु |
2040 | 18,000 रु | 19,000 रु |
Rajratan Global Wire Share Price Target 2024
जैसे की हम सबको पता है जैसे जैसे हमारा देश और दुनिया और Develop होते जाएगी यहां पर साइकिल, Bike, कार और Aeroplane और दूसरे व्हीकल की चलन बढ़ती जाएगी जिससे इस कंपनी के सेल्स में और बढ़त होगी.
ये कंपनी जिस इंडस्ट्री में काम कर रही है, आने वाले टाइम में कई सालो तक ग्रोथ देखने को मिलेगा क्योकि अगर हम बात करें मोटर कार की या फिर Aeroplane की हर किसी के टायर बनाने में ये इस कंपनी का योगदान हैं.
कम्पनी ने जिस तरीके का ग्रोथ Financial Year 2023 में दिखाया है उसी तरीके का ग्रोथ 2024 में भी देखने को मिलेगा. Rajratan Global Wire Share Price Target 2024 में पहला Target 939 रुपए होगी जबकि इस Target के टच हो जाने के बाद दूसरी Target 945 रुपए की हो सकती है.
Rajratan Global Wire Share Price Target 2025
अगर हम Rajratan Global Wire के रेवेनुए की बात करें तो इस कंपनी का 90 परसेंट का रेवेनुए Bead वायर से जबकि 10 परसेंट कार्बन स्टील वायर से आता है.
अगर चाइना को छोड़ दिया जाए तो Rajratan Global Wire, Asia में Bead Wire बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और अगर थाईलैंड के बात करें जो की सबसे ज्यादा रबर उत्पादन वाला देश है और यहां पर रबर सबसे ज्यादा सस्ता भी होता है यहां पर Bead वायर बनाने वाली Rajratan Global Wire एकमात्र कंपनी है.
Rajratan Global Wire के मार्केट शेयर पर अगर ध्यान दे तो इस कंपनी का India में 45 परसेंट का और थाईलैंड में लगभग 24 परसेंट का मार्केट शेयर है जो की इस कंपनी को India के साथ साथ थाईलैंड में भी मजबूत बनाता है.
इस बड़े मार्केट शेयर के कारण कंपनी लॉन्ग रन के लिए पैसे लगाने के लिए सही कंपनी लगता है Rajratan Global Wire Share Price Target 2025 में First Target 1228 रुपय और इसके बाद का दूसरा Target 1230 रुपय रहने की उमीद है.
Rajratan Global Wire Share Price Target 2026
अब हम बात करते हैं इनके क्लाइंट की आखिर किन किन टायर कंपनी के लिए Rajratan Global कंपनी Bead वायर बनाती है तो कंपनी भारत में Apollo Tyres, ATG, CEAT, MRF, Balkrishna इन टायर कंपनी के साथ काम करती है. थाईलैंड में – Bridgestone, Sentury, Tire, Destone, International Clients में – Tires, Toyo ये सारे कंपनी इसके क्लाइंट है जिनके लिए ये कंपनी Bead वायर बनाती है.
Rajratan Global Wire कंपनी का 85 परसेंट Revenue उन क्लाइंट से आता है जिनका रिलेशनशिप इनके साथ 5 साल से भी ज्यादा से है. यानि के कंपनी अपने क्लाइंट को लम्बे समय तक अपने साथ जोड़कर रखने में सक्षम है.
Rajratan Global Wire जैसे जैसे अपने क्लाइंट बेस को बढ़ाते जाएगी कंपनी का Revenue में ग्रोथ दिखेगी जैसे की हमें पता है थाईलैंड में Bead वायर बनाने वाली ये एकमात्र कंपनी है जबकि जितने भी टायर कंपनी है उनका ज्यादातर प्लांट थाईलैंड में है क्योंकि वहां रबर का उत्पादन ज्यादा है जिसका फायदा Rajratan Global Wire कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में मिलेगा.
और इस कंपनी के सेल्स में 2026 में 25 परसेंट का ग्रोथ का अनुमान लगाया जा रहा है. Rajratan Global Wire Share Price Target 2026 में First Target 1476 रूपए तथा सेकंड Target 1490 रुपए रहने की उम्मीद है.
Rajratan Global Wire Share Price Target 2028
कम्पनी के पिछले 3 सालो का सेल्स ग्रोथ लगभग 22 परसेंट रहा है जबकि 5 साल का 26 परसेंट CAGR रहा है और अगर पिछले सालो की प्रॉफिट ग्रोथ को देखे तो 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 67 परसेंट जबकि 5 साल का 46 परसेंट से रहा है.
Rajratan Global Wire Share Price Target 2028 के लिए फर्स्ट Target 2577 रुपया जबकि सेकंड Target 2590 रुपए रहने की सम्भावना है.
Rajratan Global Wire Share Price Target 2030
अगर हम Rajratan Global Wire की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने की बात करें तो कंपनी 2 कैपेक्स कर रही है. एक कोपेक्स India में चेन्नई में कर रही है जो की 60 हजार टन की कैपेसिटी की होगी इसके अलावा कंपनी थाईलैंड में भी कैपेक्स कर रही है जहां ये अपनी क्षमता को 35 हजार टन से बढ़ाकर 65 हजार टन करना चाहती है.
Rajratan Global Wire का चेन्नई वाला प्लांट 50 परसेंट से कम्पलीट भी हो चुका है. जैसे ही Rajratan Global Wire अपने इस कैपेक्स के काम को पूरा कर लेगी कंपनी के उत्पादन क्षमता में 35 परसेंट से वृद्धि होगी जिससे Rajratan Global Wire का Revenue और Profit 2030 तक काफी बढ़ जाएगा.
और इस कंपनी के लिए आने कई सालो तक ग्रोथ बने रहेगी Rajratan Global Wire Share Price Target 2030 में First Share Price Target 4800 रुपए जबकि दूसरा Target 4900 रुपए रह सकती है.
Moat, Competitive Advantage of Rajratan Global Wire
Rajratan Global Wire के कई सारे Advantages है इन advantages को हम एक एक करके देखते है : –
1 High entry Barrier
Bead Wire में प्राइस को नहीं बल्कि Quality को देखा जाता है ऐसे में Approval के टाइमिंग में ही सालो लग जाते है. इसलिए नए कॉम्पिटिटर को क्लाइंट को Acquire करने में ही 2- 3 साल लग जाते है क्योकि यँहा Approval टाइमिंग बहुत ज्यादा होता है.
Rajratan Global Wire के पास पहले से ही बड़ी कंपनियां है जिसे इस कंपनी ने धीरे धीरे करके अपना क्लाइंट बना लिया है यहां पर एंट्री बैरियर High है क्योकि कोई भी New प्लेयर यंहा पर क्लाइंट नहीं बना सकता है.
2 High Switching Cost
अगर कोई क्लाइंट बन जाते हैं तो इनकी क्लाइंट इनको छोड़कर दूसरे कंपनी के पास नहीं जाती है क्योकि फिर से दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट को Approval देते, प्रोडक्ट को टेस्ट करने में फिर से कंपनी को बहुत सारा टाइम और पैसा लग जाएगा इसलिए यहां पर Switching कास्ट High होने के कारण इनके क्लाइंट इनको आसानी से नहीं छोड़ पाते हैं.
Risk of Rajratan Global Wire
- स्टील का Raw Material के तौर पर Bead वायर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में अगर स्टील के प्राइस बढते है तो इस कंपनी के मार्जिन प्रभावित हो सकता है जिससे कंपनी के प्रॉफिट में असर देखने को मिलेगा हालांकि जब भी स्टील के दाम बढ़ते हैं तो ये कंपनी अपने Customer को ये बढे हुए दाम को pass On करते है लेकिन इस प्रोसेस में एक तिमाही का समय लग जाता है.
- Rajratan Global Wire एक Proxy Player है यानी कि अगर टायर की डिमांड में कमी आती है तो इसका असर डायरेक्ट Rajratan Global Wire के बिजनेस को होता है और टायर इंडस्ट्री ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है अगर ऑटो की डिमांड कम होती है तो टायर की डिमांड भी कम हो जाती है और इससे टायर में लगने वाले इनके प्रोडक्ट की डिमांड में भी कमी आ जाती है. इससे ये कह सकते है की Rajratan Global Wire की ग्रोथ कहीं न कहीं ऑटो इंडस्ट्री के ग्रोथ पर Depend करता है.
- Rajratan Global Wire का प्लांट थाईलैंड में भी है और यहां सारे टायर बनने वाली कंपनी के प्रोडक्ट US और यूरोप मार्केट में एक्सपोर्ट होता है ऐसे में अगर यूरोपीय Countries में कोई दिक्कत होती है तो इसका असर इस कंपनी पर भी होता है जैसे की अभी यूक्रेन और रूस के युद्ध से हुआ है.
- भारत में इनके कॉम्पिटिटर सिर्फ टाटा स्टील और आरती स्टील है जिसका फोकस Bead वायर पर नहीं होता है लेकिन Globally कई सारे कॉम्पिटिटर इस कंपनी के हैं जो की इनके लिए Challenging हो सकता है.
My Opinion:
Company का बिजनेस अच्छा है एक प्रकार से कंपनी इस इंडस्ट्री में India में मोनोपोली रखती है आने वाले टाइम में जैसे जैसे ऑटो इंडस्ट्री ग्रो करेगी, टायर की डिमांड बढ़ेगी जिसका फायदा इस कंपनी को जरूर मिलेगी.
कंपनी के सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ भी पिछले सालो में अच्छा रहा है. कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को Capex के जरिये बढ़ा रही है. और इस कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात ये है की इस इंडस्ट्री में Competition भारत में न के बराबर है. इस इंडस्ट्री में किसी नए प्लेयर का आना भी काफी मुश्किल है.
इस कंपनी का वैल्यूएशन अभी थोड़ा ज्यादा लगा है. अगर इस वैल्यूएशन में इंटर किया जाए तो अगर कंपनी का ग्रोथ कम होती है तो शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें :
- Stovekraft Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
- Adani Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.