आज के आर्टिकल में हम आपको Best Trading Books In Hindi के बारे में बढ़िया जानकरी देने वाले है इन बुक्स को आपको ट्रेडिंग करने से पहले एक बार जरुर पढ़नी चाहिए.
आज के समय में लोग जल्दी से जल्दी अमीर होना चाहते हैं और लोगों को बताया जाता है कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके बहुत ही कम मेहनत के साथ बहुत ही जल्दी अमीर बन सकते हैं.
इसीलिए लोग आज के समय में शेयर मार्केट ट्रेडिंग की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले आपको कई सारी बातों को सीखने और जानने की जरूरत होती है जब आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं उससे पहले आपको ट्रेडिंग की कैंडलेस्टिक, चार्ट पेटर्न, टेक्निकल एनालिसिस इन सभी चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए आप किताब की मदद ले सकते है.
हमने आपके लिए इस आर्टिकल में ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी बेस्ट किताब लेकर आये है जो आपको एक सफल और profitable ट्रेडर बनने में आपकी मदद करेगा.
Best Trading Books In Hindi (ट्रेडिंग के लिए बेस्ट बुक्स)
अगर आप भी ट्रेडिंग से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में बेसिक नॉलेज सीखना होगा.
जिसके लिए आप कई सारी बेस्ट सेलर ट्रेडिंग किताब की मदद ले सकते हैं हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट बुक की लिस्ट ऊपर दे रहे हैं जो आपको ट्रेडिंग सीखने में और एक सक्सेसफुल ट्रेड बनने में बहुत मदद करेगा.
ट्रेडिंग के ऊपर लिखी हुई बहुत सारी बढ़िया किताबें हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर किताबें इंग्लिश में है लेकिन हमने आपके लिए हिंदी में ऐसे बेस्ट ट्रेडिंग किताब की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे कोई भी इंसान जिसे हिंदी आती हो आसानी से पढ़ सकता है.
जो Best Trading Books In Hindi आपको नीचे दिया जा रहा है यह किताब कई सारे ट्रेडिंग करने वाले सक्सेसफुल लोगों ने ही Suggest किया है ये साडी किताब ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे बेस्ट बुक्स में से एक है.
- Trading Chart Pattern
- Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan – Guide To Technical Analysis & Candlesticks Hindi
- Intraday Trading Ki Pehchan – Guide To Day Trading Hindi
- Tradeniti
- The Disciplined Trader English
- Trading in the Zone
- Price Action Trading
कैंडलस्टिक पैटर्न के लिए बढ़िया किताबे
Book 1 -Trading Chart Pattern
ट्रेडिंग के लिए बेस्ट बुक्स Trading Chart Pattern Book In Hindi ये किताब हिंदी में अमेज़न पर अवेलेबल है. इस किताब को ट्रेडिंग सिखने के लिए सबसे बढ़िया किताब में से एक माना जाता है. अमेज़न पर इस किताब की रेटिंग बहुत अच्छा है. इस किताब के लेखक Jagannath Patait है.
इस किताब में ये सभी पॉइंट को बताया गया है : –
- इस किताब में ट्रेंड को कहां पर एंट्री करना है और कहां पर एग्जिट करना है बताया गया है और चार्ट को सही तरीके से पढ़ने को बताया गया है.
- गाइड टू ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न एक विस्तृत किताब है जो की चार्ट पैटर्न का उपयोग करके Trading में प्रैक्टिकल इनसाइट मुहैया कराती है।
- इस किताब में कैंडलेस्टिक और ब्रेकआउट पैटर्न जैसे मुख्य चार्ट पेटर्न के कई सारे सीरीज को समझाया गया है. इसके साथ ही अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में उन्हें प्रभावी ढंग से पहचानने और उनका उपयोग करने के तरीके के बारे में बहुत ही विस्तार में समझाया गया है.
- आप इस किताब में ट्रेडिंग पैटर्न के पीछे की साइकोलॉजी के बारे में और रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में जानेंगे.
Book Name | Trading Chart Pattern ( Hindi ) |
Author | by Jagannath Patait |
Pages | 104 |
Price | Check on Amazon |
Book 2 – Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan
Best Trading Books In Hindi में दूसरा नाम टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान ये किताब आती है ये किताब ट्रेडिंग पर हिंदी में लिखी गई बेस्ट किताबों में से एक है.
कई सारे बड़े ट्रेडर और सफल ट्रेड के द्वारा इस किताब को पढ़ने की सलाह दी जाती है इस किताब में आपको ट्रेडिंग के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई है. स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग हिंदी में ये किताब सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब में से एक है.
इस किताब में आपको निम्न पॉइंट के बारे में बताया है.
- शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी
- टेक्निकल एनालिसिस की बेसिक जानकारी
- स्टॉक मार्केट एनालिसिस का परिचय
- चार्ट पैटर्न का परिचय
- कैंडलस्टिक का परिचय
- टेक्निकल इंडिकेटर का परिचय
- ट्रेडिंग के लिए स्टॉक सेलेक्ट करने की Strategies
- स्टॉप लोस थ्योरी को समझाया गया है.
- Technical Analysis का केस स्टडी बताया गया है.
Book Name | Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan ( Hindi ) |
Author | Ravi Patel |
Pages | 224 |
Price | Check on Amazon |
Book 3 – Intraday Trading Ki Pehchan – Guide To Day Trading Hindi
Best Trading Books In Hindi में अगला नाम इस किताब का आता है. अगर आप एक सफल ट्रेडर बनाना चाहते है तो आपको इस किताब को भी एक बार जरुर बढ़नी चाहिए.
इस किताब में आपको ट्रेडिंग की बेसिक से लेकर एडवांस जानकारी दी गयी है. इस किताब को 2009 में पब्लिश किया गया था.
इस किताब में ट्रेडिंग से रिलेटेड कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जैसे : –
- Securities Market का परिचय
- डे ट्रेडिंग का परिचय
- रिस्क कण्ट्रोल और रिस्क मैनेजमेंट के बारे में
- माइंड गेम की जानकारी
- क्या डे ट्रेडिंग आपको सूट करेगा इसकी भी जानकारी दी गयी है.
- स्टॉक्स सिलेक्शन के लिए क्या स्ट्रेटेजीज होना चाहिए ये भी आपको बताया गया है.
- कौन कौन सी चीज़ है जो आपको ट्रेडिंग में नजर अंदाज करना चाहिए इस किताब में आपको ये भी बताया गया है.
- टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जानकारी दी गयी है.
- एंट्री और एग्जिट को समझाया गया है.
- डेरिवेटिव में डे ट्रेडिंग को बताया गया है.
- ट्रेडिंग के लिए जानकारी कहा से लेनी है इसकी भी जानकारी आपको इस किताब में दी गयी है.
Book Name | Intraday Trading Ki Pehchan – Guide To Day Trading Hindi |
Author | by Ankit Gala & Jitendra Gala |
Pages | 192 |
Price | Check on Amazon |
Book 4 – Tradeniti : Kaise Bane Safal Professional Trader
इस किताब को नए ट्रेडर को ध्यान में रखकर लिखा गया है शेयर मार्केट से जुड़ी हुई सभी विषय को इस किताब में आसान भाषा में और विस्तृत तरीके से समझाया और बताया गया है.
चाहे आप किसी भी मार्केट में ट्रेड करना चाहे, शेयर मार्केट में केश मार्केट में या कमोडिटी मार्केट में, चाहे आप पोजीशन ट्रेडिंग करना चाहे या फिर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहे और आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहे सभी के लिए यह किताब उपयोगी है.
अगर आप कम पैसे में फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करना चाहते हैं क्योंकि चाहे आप टेक्निकल एनालिसिस करना चाहते हैं या फिर आप फंडामेंटल एनालिसिस करके इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं सभी विषय के बारे में जानकारी इस किताब में बहुत ही विस्तृत रूप में दी गई है.
यानी कि यह किताब आपको ट्रेडिंग के साथ-साथ इन्वेस्टिंग करने वालों के लिए भी बहुत ही उपयोगी साबित होगी.
यह किताब आपको सही स्टॉक ढूंढने उसमें सही कीमत पर निवेश करने और सही जोखिम पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने में मदद करता है.
लोगो को ट्रेडिंग के लिए अगला किताब खरीदना होता है और फिर इन्वेस्टिंग के लिए अलग किताब खरीदना होता है इसी प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए इस किताब के लेखक ने इस किताब में ट्रेडिंग ( अलग अलग प्रकार के ट्रेडिंग जैसे डे ट्रेडिंग , cash ट्रेडिंग , फ्यूचर and ऑप्शन ट्रेडिंग , commodity ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए इस किताब को लिखा है.
अगर आप एक ही किताब से सब कुछ सीखना चाहते है ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग तो ये किताब आपके लिए सबसे बढ़िया किताब हो सकता है.
Book Name | Tradeniti : Kaise Bane Safal Professional Trader |
Author | by Yuvraj S. Kalshetti (Author) |
Pages | 671 |
Price | Check on Amazon |
हमने आपके ऊपर हिंदी में ट्रेडिंग की 4 सबसे बेस्ट किताब का नाम बताया है जिसे पढ़कर आप एक सफर ट्रेंड बन सकते हैं.
लेकिन हम आपको निचे 3 और ट्रेडिंग की बेस्ट किताब की लिस्ट और दे रहे है जिसे ट्रेडिंग की सबसे बढ़िया में से एक माना जाता है और ये किताब भी हर ट्रेडिंग को जरुर पढ़ना चाहिए लेकिन ये किताब इंग्लिश में है अगर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों आता है तो आप इन 7 किताब को पढ़े लेकिन अगर आपको सिर्फ हिंदी आती है तो आपको ऊपर बताया गया 4 किताब आपके लिए सबसे बेस्ट किताब है..
Best Trading Books In English
- 5 The Disciplined Trader English
- 6 Trading in the Zone
- 7 Price Action Trading
ये तोनो किताब इंलिश में ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी सबसे लोकप्रिय किताब में से एक है अगर आपको इंग्लिश आती है तो आपको सबसे पहले इन्ही किताब को पढ़ना चाहिए क्योकि इन तीनो किताब को इंलिश में ट्रेडिंग के लिए पूरी दुनिया में सबसे बेस्ट किताब माना जाता है.
Book 5 – The Disciplined Trader English
Best Trading Books In Hindi में पांचवा नाम The Disciplined Trader का है ट्रेडिंग सीखने के लिए बेस्ट किताब है लेकिन ये किताब इंग्लिश और मराठी भाषा में ही अवेलेबल है.
अगर आपको इंग्लिश या मराठी नहीं आती है तो आप इस किताब को नहीं पढ़ पाएंगे अमेज़न में ये किताब अवेलेबल है.
इस किताब को उस टाइम में जाने माने ट्रेडर डगलस के द्वारा लिखा गया है.
Book Name | The Disciplined Trader ( English ) |
Author | by Douglas (Author) |
Pages | 256 |
Price | Check on Amazon |
Book 6 – Trading in the Zone
Trading in the Zone इस किताब के बारे में अपने कही न कही जरुर सुना होगा ये किताब भी इंग्लिश में ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी बेस्ट किताब में से एक है अमेज़न में इस किताब को लोगो ने सबसे ज्यादा ख़रीदा है.
इस किताब की रेटिंग बहुत अच्छी है अगर आपको ट्रेडिंग सीखनी है और आपको इंलिश आती है तो आपको सबसे पहले इसी किताब को पढ़ना चाहिए क्योकि इस किताब से आप बहुत कुछ शुरू में ही समझ लेते है.
Book Name | The Disciplined Trader ( English ) |
Author | by Mark Douglas (Author) |
Pages | 240 |
Price | Check on Amazon |
Book 7 – Price Action Trading
Best Trading Books In Hindi में या आखिरी किताब है ये भी ट्रेडिंग के ऊपर लिखी गयी अच्छी किताब है जिसे इंडियन के ही एक लेखक ने लिखा है.
Book Name | The Disciplined Trader ( English ) |
Author | by Sunil Gurjar (Chartmojo) (Author) |
Pages | 260 |
Price | Check on Amazon |
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.