आज हम जानेंगे Portfolio Meaning in Hindi, आखिर ये Portfolio क्या होता है इसके कितने प्रकार होते है और ये कैसे बनाया जाता है I
जब भी बात फाइनेंस या Investing की आती है तो पोर्टफोलियो का नाम हम जरुर सुनते है पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट का एक इम्पोर्टेन्ट हिस्सा होता है I
अगर आपकी दिलचस्पी शेयर बाजार में है तो अपने टीवी या बड़े बड़े बिज़नस न्यूज़ चैनल या बिज़नस Newspapar में Portfolio का जिक्र जरुर सुना होगा I
और आप सोचते होने की आखिर ये पोर्टफोलियो होता क्या है जिसका नाम हर जगह लिया जाता है तो हम आज आपके लिए इस आर्टिकल में पोर्टफोलियो के Related सारी जानकारी बहुत ही सरल भाषा में उदाहरण के साथ पुरे डिटेल में एक एक करके देने वाले है I
Portfolio Meaning in Hindi
Portfolio Meaning in Hindi का मतलब होता है पोठली, या फिर आप इसे संग्रह भी कह सकते है I दुसरे शब्दों में पोर्टफोलियो किसी व्यक्ति या संगठन का प्रोडक्ट, सर्विस, प्रोजेक्ट या प्रोसेस का संग्रह होता है I
अगर आपको फिर भी समझ में नहीं आया है तो चलिए अब सरल भाषा में समझिये पोर्टफोलियो का मतलब होता है संग्रह ये संग्रह किसी फिर प्रकार का हो सकता है I
उदहारण के लिए अगर आप एक कंपनी है और आपका काम है प्रोडक्ट बनाना और अगर आप अभी के टाइम में 4 प्रोडक्ट बना रहे है तो ये चारो प्रोडक्ट्स आपके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो कहलायेंगे I आप कह सकते है की आपके पोर्टफोलियो में अभी 4 प्रोडक्ट है I
उसी प्रकार से अगर आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है और अगर आप गोल्ड, FD, स्टॉक, और Mutual फण्ड में इन्वेस्ट करते है तो इसे आपका इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो कहा जाएगा I और कहा जाएगा की आपके पोर्टफोलियो में 4 प्रकार के इन्वेस्टमेंट Instrument है I
Portfolio का हिंदी अर्थ क्या होता है
पोर्टफोलियो का हिंदी में अर्थ होता है दस्तावेज का संग्रह या फ़ाइल् का संग्रह होता है कोई भी संग्रह जोकि किसी व्यक्ति या समूह के द्वारा किया जाता है जंहा पर सारे प्रोडक्ट, सर्विस, Investment या किसी भी प्रकार के Instrument की एकत्रित करके रखा जाता है पोर्टफोलियो कहा जाता है I
पोर्टफोलियो क्या है ? (What is Portfolio in Hindi)
आखिर ये Portfolio क्या होता है तो इसका जवाब है Portfolio यानि एकत्र किया गया समूह या फिर इसे आप संग्रह भी कहा सकते है जैसा की ऊपर बताया गया है Portfolio का मतलब किसी व्यक्ति या समूह के Skill, Product, Services या इन्वेस्टमेंट की संग्रह को कहा जाता है.
लेकिन ज्यादातर लोग जब पोर्टफोलियो की बात करते है तो उसका मतलब इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो से होता है फाइनेंस में पोर्टफोलियो का मतलब किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा किये गये इन्वेस्टमेंट के समूह या संग्रह को कहा जाता है.
निवेश में पोर्टफोलियो का मतलब आपके द्वारा किये गये निवेश का समूह या संग्रह होता है यानि के आपके गोल्ड, बांड, FD, स्टॉक्स आदि के इन्वेस्टमेंट को आपका इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो कहा जाएगा. मतलब अपने कितना पैसा कंहा कंहा इन्वेस्ट किया है इसकी जानकारी का समूह ही पोर्टफोलियो कहलायेगा.
कोई भी निवेशक अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के द्वारा ही अपने निवेश की रणनीति को बनाता है इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो से ही निवेशक अपने प्रॉफिट या लोस का जानकारी प्राप्त करता है.
शेयर बाजार में पोर्टफोलियो का क्या मतलब होता है ?
शेयर बाजार में पोर्टफोलियो का मतलब होता है आपके द्वारा जिन जिन स्टॉक में निवेश किया गया है उन सारी निवेश के समूह या संग्रह ही निवेश पोर्टफोलियो होगा. अगर अपने 10 अलग अलग कंपनी के शेयर में निवेश किया है तो ये सारे 10 Stocks आपके Demat Account में रखे रहेंगे और इन्ही Stocks के समूह को आप पोर्टफोलियो कहेंगे.
पोर्टफोलियो का उदाहरण क्या है ?
निचे आपको पोर्टफोलियो के कुछ अच्छे उदाहरण दिए जा रहे है जिससे आपके मन में अगर अभी भी पोर्टफोलियो को लेकर कोई Doubt है तो वो भी क्लियर हो जाएगा.
उदारहरण नंबर 1 – अगर कोई कंपनी आईटी के क्षेत्र में काम करती है और ये कंपनी 2 प्रकार की सेवा अपने Customer को देती है जैसे की अगर ये कंपनी अपने Customer के लिए मोबाइल एप्लीकेशन और PC सॉफ्टवेर बनती है तो ये कंपनी कह सकती है की उसके कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 Services है. ये तो हो गया सर्विस पोर्टफोलियो की बात.
उदाहरण नंबर 2 – इसी तरीके से अगर आप एक Freelancer है और आपको ग्राफ़िक Desingin, विडियो Editing, Content राइटिंग जैसे तीनो स्किल आते है तो इन सबको आपकी स्किल पोर्टफोलियो कहा जाएगा.
उदाहरण नंबर 3 – अगर कोई इन्वेस्टमेंट कंपनी अपने इन्वेस्टर का पैसा 5 अलग अलग कंपनी के स्टॉक में निवेश करती है तो इसे हम इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो कहेंगे जिसमे 5 स्टॉक को संग्रह किया गया है.
इसी प्रकार से पोर्टफोलियो का मतलब होता है समूह, अब वो समूह किसी भी चीज का हो सकता है लेकिन ज्यादातर जब लोग पोर्टफोलियो की बात करते है तो उसका मतलब इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो से समझा जाता है बहुत सारे लोगो को अभी भी पोर्टफोलियो का मतलब पता नहीं होता है.
लोग पोर्टफोलियो का मतलब स्टॉक मार्केट वाले पोर्टफोलियो से समझे है जबकि स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो ( इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो ) तो पोर्टफोलियो के ही एक प्रकार है I
Portfolio को कहा से देखें (How to See Portfolio)
पोर्टफोलियो को कहा से देखे तो इसका जवाब बहुत ही सरल है अगर आप एक शेयर मार्केट इन्वेस्टर है तो आपको अपने इन्वेस्टमेंट App को Login करना है और फिर आपको Dashboard पर एक पोर्टफोलियो का आप्शन मिल जाएगा इस पोर्टफोलियो के क्लिक करने से आपके सारे स्टॉक की लिस्ट जिसमे अपने इन्वेस्ट किया है आपके सामने खुल जाएगा.
इसी पोर्टफोलियो के ठीक निचे आपको प्रॉफिट एंड लोस का डिटेल भी देखाई देगा जंहा से आप अपने पोर्टफोलियो के परफॉरमेंस को भी देख सकते है I
पोर्टफोलियो कितने प्रकार के होते है ? (Types of Portfolio)
पोर्टफोलियो को कई प्रकार में विभाजित किया जा सकता है l लेकिन हम आपको यंहा पर कुछ सबसे ज्यादा पोपुलर पोर्टफोलियो की लिस्ट दे रहे है जिसे आप समझकर इसके हिसाब से भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है I
- पारंपरिक या Conservative portfolio
- आक्रामक या Aggressive portfolio
- Income इनकम पोर्टफोलियो
- Socially Responsible Portfolio
1 पारंपरिक या Conservative portfolio –
जिसे आप preservation Portfolio भी कह सकते है इस तरीके के पोर्टफोलियो में आप बांड में और dividend देने वाली स्टॉक में निवेश करते है जोकि बहुत ही लो risk होता है इस तरीके का पोर्टफोलियो ज्यादा उम्र वाले लोगो के द्वारा बनाया जाता है
2 आक्रामक या Aggressive portfolio –
जैसे की नाम से ही पता चल रहा है ऐसे पोर्टफोलियो जिसमे हाई Risk वाले Growth स्टॉक में निवेश किया जाता है और इस तरीके के पोर्टफोलियो में आप Domestic और International दोनों प्रकार के स्टॉक में निवेश करते है और इन पोर्टफोलियो में आप Bitcoin जैसे Cryptocurrency को भी शामिल करते है इस प्रकार के पोर्टफोलियो कम उम्र वालो के लिए होता है जंहा पर आप ज्यादा Risk में ज्यादा Return चाहते है I
3 इनकम पोर्टफोलियो –
इस प्रकार के पोर्टफोलियो को कम Risk में कम Return की चाह रखने वाले Old Age के लोगो के लिए होता हो इस पोर्टफोलियो में गवर्मेंट बांड और हाई Dividend देने वाली कंपनी के स्टॉक में निवेश किया ज्यादा है जोकि बहुत ही लो Risk के साथ स्टेबल Return देने के लिए जाना जाता है I
4 Socially Responsible Portfolio –
इसके अलावा हम इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को उसके एसेट क्लास के हिसाब से भी डिवाइड कर सकते है I
जैसे की
- Equity Portfolio
- Debt portfolio
- Bond portfolio
- Commodity portfolio
- Real estate portfolio
एक अच्छा पोर्टफोलियो किसे कहते है?
एक अच्छा पोर्टफोलियो आपको हमेशा लो risk में अच्छा Return देने की क्षमता रखता है.
एक अच्छा पोर्टफोलियो उस पोर्टफोलियो को कहा जाएगा जोकि Diversify हो लोगो को हमेशा एक Diversify पोर्टफोलियो बनाने की सलाह दी जाती है.
इसके अलावा एक अच्छा पोर्टफोलियो में ज्यादा Risk भी नहीं होना चाहिए आप बड़ी लार्ज कैप वाली स्टॉक में निवेश से अपने पोर्टफोलियो को लो Risk पर रख सकते है.
एक अच्छे पोर्टफोलियो में सभी प्रकार के इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट होना चाहिए यानि के इस पोर्टफोलियो में सभी प्रकार के एसेट क्लास में इन्वेस्टमेंट होना चाहिए.
- टाटा के शेयर कैसे खरीदें जानिए पूरा प्रोसेस Step By Step 2023
- Tatia Global Venture Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
एक अच्छा Portfolio कैसे बनाये ?
एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए आपको हर प्रकार के एसेट क्लास में इन्वेस्ट करना चाहिए जैसे गोल्ड, इक्विटी, सिल्वर, रियल स्टेट, बांड, क्रिप्टो Currency आदि I
आपको अपना पैसे सिर्फ एक ही एसेट क्लास यानि स्टॉक या बांड में नहीं रखना चाहिए I जिससे किसी एक एसेट क्लास में गिरावट से आपको ज्यादा नुकसान न हो.
एक अच्छा पोर्टफोलियो में सारे सेक्टर के स्टॉक को शामिल करके बनाना चाहिए एक अच्छा पोर्टफोलियो एक diversify और लो risk वाला पोर्टफोलियो होना चाहिए.
एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए अपने पोर्टफोलियो को लगातार नजर रखना चाहिए और अच्छे प्रदर्शन वाले स्टॉक और ख़राब प्रदर्शन वाले स्टॉक की समय समय पर एनालिसिस करके उसे Replace करते रहना चाहिए.
Diversify पोर्टफोलियो क्या होता है?
Diversify पोर्टफोलियो का मतलब होता है ऐसा पोर्टफोलियो जो की पूरी तरीके से diversify हो, ये Diversify बहुत प्रकार से हो सकता है जैसे अगल अलग एसेट क्लास (जैसे गोल्ड, बांड, इक्विटी में निवेश ) डायवर्सिफिकेशन, या अगला अलग सेक्टर के स्टॉक में निवेश करके डायवर्सिफिकेशन या अलग अलग मार्केट कैप में निवेश करके पोर्टफोलियो के risk का डायवर्सिफिकेशन.
जब आप अपने पोर्टफोलियो के Diversify करके रखते है तो ये पोर्टफोलियो आपके लिए अच्छा मना जाता है क्योकि Diversify पोर्टफोलियो आपको कम Risk में बेहतर Return देता है.
हर एक्सपर्ट के द्वारा आपको आपके पोर्टफोलियो को diversify रखने की सलाह दी जाती है I जैसे की एक शेयर मार्केट ट्रेडर को हमेशा स्टॉक लोस का यूज़ करना चाहिए ठीक उसी तरीके से हर इन्वेस्टर को अपना पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन जरुर करना चाहिए
एक पोर्टफोलियो में कितने स्टॉक रहना चाहिए?
एक पोर्टफोलियो में कितना स्टॉक होना चाहिए ये आपके risk और आपके कैपिटल पर निर्भर करता है हर प्रकार के Risk और हर प्रकार की कैपिटल वालो के लिए पोर्टफोलियो में स्टॉक की संख्या अलग अलग होती है.
अगर आपके पास बहुत कम पैसे है यानि आपको कैपिटल कम है और आप बहुत ज्यादा Risk लेने के लिए तैयार है तो ऐसे में आपको अपने पोर्टफोलियो में 2 या 3 stocks को ही रखना चाहिए.
लेकिन अगर आपकी आपकी पोर्टफोलियो की साइज़ यानि आपका कैपिटल बहुत बड़ा है और आप बिना ज्यादा रिक्स लिए 10 – 15 परसेंट का ही Return चाहते है तो ऐसे में आपको 20 से 25 Stocks में निवेश करना चाहिए.
उदाहरण के लिए – अगर आपके पास 40 से 80 हजार रूपए ही है और आप बहुत ज्यादा Risk में ज्यादा Return 30 से 40 परसेंट Return प्राप्त करना चाहते है तो आपको Small कैप वाली 2 से 3 ही Stocks में अपना पैसा लगाना चाहिए.
लेकिन अगर आप कैपिटल 20 से 30 लाख का है और आप ज्यादा risk नहीं लेना चाहते है आप 12 से 14 परसेंट का ही Return चाहते है तो ऐसे में आपको 20 से 22 लार्ज कैप वाली stocks में निवेश करना चाहिए.
और अगर आपके पास 4 से 5 लाख है जिसमे आपको 20 से 25 परसेंट का Return चाहिए और Medium Risk लेना चाहते है तो ऐसे में आपको 9 से 12 Small, Mid और Larg कैप वाली स्टॉक में निवेश करना चाहिए.
Risk के आधार पर पोर्टफोलियो के प्रकार
जब भी हम किसी Instrument में इन्वेस्ट करते है तो इस Instrument में Risk होता है और इसी Risk के हिसाब से इन्वेस्टमेंट Related पोर्टफोलियो को 3 Categories में बांटा जा सकता है.
Low Risk Portfolio
– ऐसे पोर्टफोलियो जिसमे बहुत कम Risk होता है इन प्रकार के पोर्टफोलियो को लो Risk पोर्टफोलियो कहा जाता है इस प्रकार के पोर्टफोलियो में कम Risk और कम Return देने वाले स्टॉक में निवेश किया जाता है I इस प्रकार के पोर्टफोलियो में ज्यादातर लार्ज कैप वाले स्टॉक्स होते है जो कम रिस्की होते है I
Moderate Risk Portfolio
ऐसे पोर्टफोलियो जो Risk के हिसाब से मध्यम होता है जिसमे छोटी बड़ी सारी तरीके के कंपनी में इन्वेस्टमेंट होता है इस प्रकार के पोर्टफोलियो से आपको Midium Return, Medium Risk के साथ मिलता है I
High Risk Portfolio
ऐसा पोर्टफोलियो जिसमे निवेशक ज्यादा Return के लिए हाई Risk वाले कंपनी में निवेश करता है जिसमे जयादातर स्टॉक छोटे मार्केट कैप वाले और नई कंपनिया होती है ये कंपनी अभी अभी ही मार्केट में आई होती है जिनका मार्केट शेयर बहुत छोटा होता है.
Portfolio Meaning in Hindi Related FAQs
Portfolio का क्या अर्थ है?
Portfolio का मतलब होता है एसेट्स का कलेक्शन होता है यानि की आपने जितने भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया है उसी का संग्रह को ही पोर्टफोलियो कहा जाता है ये पोर्टफोलियो किसी भी प्रकार का हो सकता है ये पोर्टफोलियो इक्विटी पोर्टफोलियो या Debt पोर्टफोलियो या फिर दोनों का मिश्रण पोर्टफोलियो भी हो सकता है.
पोर्टफोलियो और उदाहरण क्या है?
जब आप किसी 5 कंपनी के Stocks में निवेश करते है तो इस निवेश के ग्रुप को पोर्टफोलियो कहते है और यही पोर्टफोलियो का उदाहरण भी है.
Portfolio कितने प्रकार के होते हैं?
Portfolio कई प्रकार के होते है लेकिन सबसे ज्यादा Popular पोर्टफोलियो Conservative Portfolio, Aggressive Portfolio, Income Portfolio, Socially Responsible Portfolio को माना जाता है.
Portfolio प्रबंधन क्या है?
Portfolio प्रबंधन का मतलब होता है अपने पोर्टफोलियो को समय समय पर बैलेंस करना और पोर्टफोलियो को उसके Performance के हिसाब से ख़राब शेयर को निकलन और अच्छे Stocks को पोर्टफोलियो में शामिल करना और समय समय पर पोर्टफोलियो को Diversify करते रहना ही पोर्टफोलियो प्रबंधन होता है.
Read More:
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.