कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?: अगर आपने अपनी Investing की Journey बस अभी शुरू किया है या करने जा रहे है और आप खुद से ही शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है.
तो किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले आपके मन में एक सवाल जरुर आता होगा की आखिर कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
तो इसी सवाल का जवाब आपको आज के इस आर्टिकल में मिलने वाला है हम जानेंगे की आखिर वो कौन से पॉइंट है जिसे हमें देखना चाहिए किसी भी कंपनी के स्टॉक में निवेश करने से पहले और इन तरीको को ध्यान में रखकर आप एक ज्यादा Return देने वाले के बारे जान जायेंगे.
कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
जब आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो आपको अपने Stocks से ज्यादा से ज्यादा Return की उमीद रहती है ऐसे में इस बढ़िया Return देने वाले शेयर के बारे में जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है.
कई सारी ऐसे पॉइंट्स है जिनको आप ध्यान में रखकर एक ज्यादा Return देने वाले शेयर को खोज सकते है.
इन पॉइंट्स को हम नीचे एक एक करके विस्तार में देखेंगे : –
1 छोटी या माध्यम साइज़ की कंपनी ( Small और Mid Cap स्टॉक )
कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है इस लिस्ट में सबसे पहला पॉइंट आता है Small और Mid कैपिटलाइजेशन का शेयर.
छोटे प्रकार की कंपनी का मार्केट कैप काफी छोटा होता है और इनका बिज़नस भी काफी छोटा होता है ऐसे में इन कंपनियों में बहुत ज्यादा ग्रोथ की सम्भावना होती है.
इन कंपनियों का बिज़नस शुरू में छोटे गावो या एक दो शहरो तक ही सिमित रहती है ऐसे में अगर आप किसी छोटे अच्छे बिज़नस वाले कंपनी के शेयर में निवेश करते है और इस कंपनी का बिज़नस लगातार कई सालो तक बढ़ता जाता है तो ऐसे में ये एक ही कम्पनी आपको मालामाल कर सकती है.
लेकिन ध्यान रहे छोटी कंपनियों में रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है क्योकि ये कम्पनी नई होती है तो ऐसे में इनका Bankrupt या आउट ऑफ़ बिज़नस भी हों जाने का खतरा होता है.
2 कम वैल्यूएशन में वाले स्टॉक
कई सारी अच्छी कंपनिया होती है जिसके बारे में लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं होती है और ये कंपनी बाकि कंपनियों से बहुत कम दम में मिल रहे होते है यानि की इनका वैल्यूएशन इनके Intrinsic वैल्यू या इससे भी कम में मिल रहा होता है.
अगर आप ऐसे कंपनियों को खोज लेते है और इस टाइप के कंपनी में लम्बे समय तक इनवेस्टेड रहते है तो ये कंपनी आपको बहुत अच्छा Return बना के देती है.
3 हाई ग्रोथ वाली कंपनी
कई सारी ऐसी कम्पनिया होती है जिसमे आने वाले टाइम में बहुत ज्यादा ग्रोथ आने की संभवना होती है इस कंपनियों के स्टॉक में निवेश करना बहुत ही फायदेमंद होता है.
आपको देखना है की कौन सा Industries है जो 5 10 या 15 साल तक बढ़ने वाले है और फिर उस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ देने वाली स्टॉक के बिज़नस और वैल्यूएशन को देखकर निवेश करना है. हाई ग्रोथ वाली स्टॉक Multi-bagger स्टॉक साबित हो सकती है.
4 Turn Around कंपनी
कई सारी ऐसी कंपनी होती है जिसका बिज़नस लगातार खरब प्रदर्शन करते रहता है या बहुत सारे कर्ज होने के कारण दिवालिया होने वाली होती है.
इन कंपनियों के शेयर बहुत ज्यादा गिर जाते है ये कंपनी कवडी के दाम में मिल रहे होते है लेकिन बाद में गवर्नमेंट के पालिसी Change या इंडस्ट्री में किसी प्रकार के Change के कारण ये कंपनी फिर से उठ खड़ा होती है और इन कंपनियों के शेयर राकेट की तरह भागता है I इस तरीके के टर्न Around कंपनी आपको बहुत कम देखने को मिलगा.
5 मोनोपोली कंपनी
ऐसी कंपनी जो किसी बिज़नस में मोनोपोली रखती हो यानि एकाधिकार उन कंपनी में निवेश करनी चाहिए कई सारी ऐसी कंपनी होती है जो पूरा 100 परसेंट मार्केट शेयर को कवर करके रखती है.
और उस बिज़नस में किसी और कंपनी को आने नहीं देती है या फिर किसी और कारण से कोई दूसरा कंपनी उस बिज़नस में इंटर नहीं हो पाती है तो ऐसे में मोनोपाली रखने वाली कंपनी अच्छा Return अपने निवेशक के लिए देती है.
Example में IRCTC, IRCTC के पास एकाधिकार है Railway से Related Catering, Ticketing आदि का काम सिर्फ IRCTC को मिला है. इसी प्रकार से और बहुत सारी कंपनी है जोकि मोनोपोली बिज़नस में है.
6 अच्छा बिज़नस और मैनेजमेंट वाली कंपनी
कई सारी ऐसी कंपनी होती है जिसका बिज़नस बहुत अच्छा होता है और इनके प्रोडक्ट भी लोगो के बीच बहुत ही पसंद किया जाता है इन कंपनियों का बिज़नस अभी अच्छा कर रहा होता है और आने वाले 10 से 20 सालो में भी अच्छा करने की उमीद रहती है.
दुनिया के बदलाव का इन कंपनी के बिज़नस में कोई भी फर्क नहीं होता है या काफी कम फर्क पड़ता है. साथ ही इन कंपनियों के प्रमोटर काफी भरोसेमंद होते है और इन कंपनियों के Fundamental भी काफी मजबूत होता है.
Example – Asian paint, Hindustan Unilever, Page industry, Titan लिमिटेड, Ultra Tech Cement, ETC.
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
जैसा की आपको ऊपर बताया गया है भविष्य में वही शेयर ज्यादा रिटर्न देता है जो ज्यादा से ज्यादा सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ दिखाएगी. ऐसी कंपनी जिसका मार्केट कैप अभी छोटा है और जिसका business expansion बहुत तेजी से होना है वही कंपनी ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखता है.
निष्कर्ष
मुझे आशा है की कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है इस सवाल का जवाब अब आपको मिल चूका होगा.
किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस का अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत सारा कारण होता है लेकिन अगर आप एक छोटी कंपनी जिसका बिज़नस अच्छा हो, जिसका मैनेजमेंट अच्छा हो और ये छोटी कंपनी जिस इंडस्ट्री में काम कर रही है उसमे आने वाले 10 सालो तक 30 से 40 परसेंट ग्रोथ की उमीद हो तो ऐसे कंपनी में निवेश करना सबसे अच्छा होता है.
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है Related FAQs :
कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है?
ICICI, Bank, HDFC Bank, IDFC First Bank और kotak बैंक भविष्य के लिए सबसे अच्छे स्टॉक्स है.
ये भी पढ़ें :
- स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए ?
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025
- टाटा के शेयर कैसे खरीदें जानिए पूरा प्रोसेस
- शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
- सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट
- टाटा का सबसे अच्छा शेयर कौन सा है
Hello friends, My name is Gopeshwar, and I am a stock market investor. I have been investing in the stock market for almost 5 years, and I have good knowledge of the stock market and finance. I provide stock market-related information on my stocksunlight website.
support me