Tata Technologies IPO : कई साल बाद टाटा ग्रुप की एक और कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रही है जी है दोस्तों उस कंपनी का नाम है Tata Technologies limited. खबर है की टाटा की ये कंपनी जल्द ही अपना IPO लाने वाली है अगर आप भी टाटा ग्रुप की कंपनियों में निवेश करते है और टाटा ग्रुप की नई लिस्टेड कंपनी का इंतजार रहता है तो ये आपके लिए एक मौका होगा आज हम आपको टाटा ग्रुप की इस कंपनी टाटा technology लिमिटेड के आईपीओ की सारी जानकारी देने वाले है I साथ ही आपको इस कंपनी के बिज़नस , इसके प्रमोटर और इसके फाइनेंसियल कैसे है इसकी भी जानकारी पूरी डिटेल में मिलेगी.
Tata Technologies IPO
18 साल बाद टाटा ग्रुप का कोई IPO आ रहा है यक़ीनन Interest काफी हाई रहेगा टाटा ग्रुप के जितने भी कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है उन सारी कंपनियों ने अपने इन्वेस्टर को काफी अच्छा Return दिया है. जिससे लोग Tata Technologies से भी अच्छी Return की उमीद कर रहे है और लोग पहले से ही इस स्टॉक को खरीद कर रख लेना चाहते है.
Tata Motor के FY – 2022 के Annual रिपोर्ट के अनुसार Tata Technology में Majority Stake होल्डर टाटा मोटर है अब टाटा मोटर चाहती है की जो Non core बिज़नस है या तो वंहा से वैल्यू Unlocking किया जाय या फिर वंहा से Completely एग्जिट ले लिया जाय. इसलिए ये Tata Technologies IPO आ रहा है.
रिपोर्ट के हिसाब से Tata Motor के Board ने Tata Technology IPO के लिए Approval दे दिया है. अलग अलग Source से पता चला है की ये IPO 4,000 करोड़ का हो सकता है. Tata Technologies में लगभग 9300 Employee काम करते है.
Tata Technologies का बिज़नस क्या है?
Tata Technologies Limited को 34 साल पहले 1989 में शुरू किया गया था. Tata Technologies Limited एक मल्टीनेशनल कंपनी है जोकि IT services & consulting के इंडस्ट्री में काम करती है. इस कंपनी का Headquarters सिंगापुर में स्थित है.
Tata Technologies Limited विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रो में काम करती है ये कंपनी Product design, Engineering, manufacturing और अन्य technology services automotive, aerospace, industrial heavy machinery इन इंडस्ट्री को प्रदान करती है. इसके Peers कंपनी में KPIT Technology और Tata Elxsi इसी टाइप के बिज़नस में काम करती है.
Tata Technologies IPO का Promoter कौन है?
अभी के टाइम में Tata Technologies का प्रमोटर Tata मोटर है क्योकि इसी कंपनी के पास सबसे ज्यादा 74.42 की हिस्सेदारी है इसके बाद करीब 8.96 परसेंट की हिस्सेदारी Alfa TC Holding के पास और 4.48 परसेंट की हिस्सेदारी Tata Capital Growth Fund के पास है.
- Tata Motor- 74.42
- Alfa TC Holding – 8.96
- Tata Capital Growth Fund – 4.48
Financial of Tata Technologies
अब अगर हम कंपनी के Past के फाइनेंसियल को देखे तो इनके नंबर कभी अच्छे रहे है.
Revenue
अब हम Tata Technologies के Revenue की बात करें तो इस कंपनी का Revenue FY-2022 में 3530 करोड़ था और अगर इस Revenue को इसके FY -2021के Revenue से Compare करें तो ये 47 परसेंट से Grow हुआ है I यानि की कंपनी का Revenue Financial Year 2022 में 47 परसेंट Grow हुआ है.
अब अगर इस Revenue को टाटा ग्रुप के दुसरे IT कंपनी से Compare करें तो ये नंबर इस प्रकार से है : –
- TCS Revenue – 1.91 Lakh करोड़
- Tata Technology Revenue – 3529 करोड़
- Tata Elxsi Revenue – 2470 करोड़
Profit After Tax (Net Profit )
Company का Profit After Tax (Net Profit) FY – 2022 में 437 करोड़ रहा है जो की 74 Percent ज्यादा है इसके FY – 2021 के Compare में यानि की कंपनी का Profit After Tax पिछले साल के Net Profit से 74 Percent से Grow हुआ है ये Growth बहुत बड़ी ग्रोथ रही है अगर हम इसके Peers जैसे Tata Elxso, KPIT Technology की प्रॉफिट ग्रोथ को देखे तो ये 45 से 49 Percent ही रहा है.
Possible Valuation of Tata Technology
अगर हमें कंपनी के वैल्यूएशन निकलना है तो सबसे पहले हमें इनके peers कंपनी के P/E Multiple को देखना होगा इनके Peers लगभग 60 के Average, P/E Multiple में ट्रेड कर रहें है अब अगर हम Tata Technology के नेट प्रॉफिट जो है 437 करोड़ को 60 से Multiply करते है तो इनका वैल्यूएशन लगभग 26000 करोड़ रूपए आता है. इसमें 74 परसेंट की हिस्सेदारी Tata Motor के पास है तो ऐसे में इसका वैल्यूएशन लगभग 18000 से 19000 हजार करोड़ का होता है.
ये भी पढ़ें :
Hello friends, my name is Monty Singh, I am a stock market investor, I have been investing in stock market for almost 5 years and I have good knowledge of stock market and finance.